Breaking
24 Dec 2024, Tue

फैक्ट चेक: सड़क पर नमाज के लिए नहीं हुआ सहारनपुर में हंगामा, सोशल मीडिया में वायरल भ्रामक दावा

 

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है जिसमे मुस्लिम समुदाय के युवक नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यूपी के सहारनपुर की मस्जिद में ज्यादा भीड़ होने के कारण कुछ लोग सड़क पर नमाज पढना चाहते थे। इसके बाद पुलिस ने जब मामला अपने हाथ में लिया तो हंगामा हो गया हालाँकि यह दावा भ्रामक है।

पत्रकार सत्या भारती ने ट्वीटर पर लिखा कि मस्जिद फुल, सड़क पर नमाज पुलिस ने रोका हंगामा। सहारनपुर में जामा मस्जिद के बाहर नमाजियों ने हंगामा शुरू कर दिया है। दरअसल जुमे की नमाज के कारण मस्जिद फुल हो गया, नमाजी सड़क पर नमाज पढ़ना चाहते थे। वहीं एक दूसरे पत्रकार शिवम पत्रकार ने समाचार चैनल ‘जी उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड’ का वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि यूपी के सहारनपुर में जामा मस्जिद के बाहर हंगामा और नारेबाजी, बाहर सड़क पर नमाज़ न पढ़ने देने पर लोग जमकर कर रहे हैं बवाल। भारी भीड़ सड़कों पर उतरी, पुलिस और रैपिडक्शन फोर्स हंगामा कर रहे नमाजियों को समझा कर हटाने का कर रही है प्रयास।

UP के सहारनपुर में जामा मस्जिद के बाहर हंगामा और नारेबाजी, बहार सड़क पर नमाज़ न पढ़ने देने पर लोग जमकर कर रहे हैं बवाल

भारी भीड़ सड़कों पर उतरी, पुलिस और रैपिडक्शन फोर्स हंगामा कर रहे नमाजियों को समझा कर हटाने का कर रही है प्रयास pic.twitter.com/NQQcKTPu0z

— Shivam Pratap (@journalistspsc) April 29, 2022

भारत समाचार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मस्जिद पर नमाज के बाद हंगामा, नारेबाजी। नमाजियों ने की जमकर नारेबाजी और हंगामा। सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर किया हंगामा। पुलिस के सामने ही जमकर नारेबाजी की गई। सड़क पर नमाज पढ़ने की कोशिश की गई। प्रशासन ने सड़क पर नमाज पढ़ने से रोका।

सहारनपुर

➡मस्जिद पर नमाज के बाद हंगामा,नारेबाजी

➡नमाजियों ने की जमकर नारेबाजी और हंगामा

➡सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर किया हंगामा

➡पुलिस के सामने ही जमकर नारेबाजी की गई

➡सड़क पर नमाज पढ़ने की कोशिश की गई

➡प्रशासन ने सड़क पर नमाज पढ़ने से रोका.#Saharanpur

— भारत समाचार (@bstvlive) April 29, 2022

इसके अलावा अमर उजाला, दैनिक जागरण, जी न्यूज ने भी इसी खबर को प्रकाशित साझा किया है।

 

क्या है हकीकत: मामले की पड़ताल में हमे सबसे पहले सराहनपुर पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर एसएसपी अशोक तोमर का एक वीडियो मिला। उन्होंने कहा कि शहर की जामा मस्जिद पर अलविदा जुमे की नमाज के बाद लौट रहे कुछ युवकों ने मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल किए गए जिसके जवाब में युवकों ने हल्ला गुल्ला करना शुरू कर दिया। इसके बाद नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि आधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है, जिन मीडियाकर्मियों ने भ्रामक और अफवाहपूर्ण सवाल किए गए हैं उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

➡️ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में अलविदा जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद सहारनपुर के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा नारेबाजी करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा दी गयी बाईट !!
.@akashtomarips#UPPolice pic.twitter.com/vEuHAmFLPR

— Saharanpur Police (@saharanpurpol) April 29, 2022

पड़ताल में जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी का लेटर भी मिला, इसे एक दिन पहले जारी किया गया था। कमेटी ने कहा है कि जिले भर में अलविदा जुम्मा की नमाज सिर्फ मस्जिद के अंदर होगी। बाहर सड़कों और बाजारों में ट्रैफिक रोकर नमाज नहीं होगी। कमेटी ने अपील की है कि सभी अपने-अपने मोहल्लों की मस्जिद में नमाज पढ़ें। इस सम्बन्ध में दैनिक भास्कर ने खबर प्रकाशित की है।

सहारनपुर की जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ज़िले भर के मुसलमानों से अपील-अलविदा जुमा की नमाज़ सिर्फ मस्जिद के अंदर होगी,बाहर सड़कों और बाज़ारों में ट्रैफिक रोककर नही होगी नमाज़,इसलिए सभी मुसलमानों से मस्जिदों में ही जुमे की नमाज़ पढ़ने की अपील जारी की। @Uppolice @akashtomarips pic.twitter.com/g5YTZUzpoG

— Tasleem (@Etvbharatsre) April 28, 2022

निष्कर्ष: सोशल मीडिया में किया जा रहा दावा भ्रामक है, युवकों ने हंगामा सड़क पर नमाज पढने के लिए नही किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *