Breaking
24 Dec 2024, Tue

बांग्लादेश क्रिकेट टीम फैन टाइगर रॉबी के साथ मारपीट नहीं हुई थी

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेशी फैन ‘टाईगर रॉबी’ के साथ मारपीट की गयी है। 

समाजवादी पार्टी समर्थक सूर्या समाजवादी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कानपुर में खेले जा रहे मैच के दौरान बांग्लादेश टीम के सपोर्टर को मारा गया   अगर सुरक्षित मैच कराने की व्यवस्था नही है तो क्यों मैच के आयोजन करवाते हो   बीजेपी समर्थित गुण्डो के कारण भारत की छवि खराब हो रही है’

कानपुर में खेले जा रहे मैच के दौरान बांग्लादेश टीम के सपोर्टर को मारा गया

अगर सुरक्षित मैच कराने की व्यवस्था नही है तो क्यों मैच के आयोजन करवाते हो

बीजेपी समर्थित गुण्डो के कारण भारत की छवि खराब हो रही है pic.twitter.com/4efQDBuJWt

— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) September 27, 2024

जाकिर अली त्यागी ने लिखा, ‘कानपुर में बांग्लादेश भारत के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान भीड़ ने बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के समर्थक की बुरी तरह पिटाई की, पुलिस ने घायल समर्थक को अस्पताल में कराया भर्ती! नरेंद्र मोदी जी ये ख़बर जब ख़बर बनेगी तो सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा’

कानपुर में बांग्लादेश भारत के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान भीड़ ने बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के समर्थक की बुरी तरह पिटाई की, पुलिस ने घायल समर्थक को अस्पताल में कराया भर्ती! @narendramodi जी ये ख़बर जब ख़बर बनेगी तो सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगाpic.twitter.com/NgUTyeh5fr

— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) September 27, 2024

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘कानपुर  ग्रीन पार्क स्टेडियम मे भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान कुछ लोगो ने बांग्लादेशी फैन “टाइगर रूबी” की पिटाई कर दी!  युवक को गंभीर चोट आई है! पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया!  पुलिस का कहना है कि युवक की गर्मी और डिहाइड्रेशन की वजह से तबियत खराब हो गई है!’

कानपुर

ग्रीन पार्क स्टेडियम मे भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान कुछ लोगो ने बांग्लादेशी फैन “टाइगर रूबी” की पिटाई कर दी!

युवक को गंभीर चोट आई है!
पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया!

पुलिस का कहना है कि युवक की गर्मी और डिहाइड्रेशन की वजह… pic.twitter.com/GAkxIKi9ru

— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) September 27, 2024

राजेश साहू ने लिखा, ‘असल में मामला ये हुआ कि मोहम्मद सिराज लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे। ये बांग्लादेशी भाई कुछ कुछ कह रहे थे। ये जिस स्टैंड में थे वो सबसे सस्ता वाला था। खतरनाक कनपुरिया लोग बैठे थे।  लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए था।’

असल में मामला ये हुआ कि मोहम्मद सिराज लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे। ये बांग्लादेशी भाई कुछ कुछ कह रहे थे। ये जिस स्टैंड में थे वो सबसे सस्ता वाला था। खतरनाक कनपुरिया लोग बैठे थे।

लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए था। pic.twitter.com/WRw4CJjubp

— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) September 27, 2024

रहमान ने लिखा, ‘बांग्लादेश क्रिकेट के सुपरफैन रॉबी, जिन्हें टाइगर रॉबी के नाम से जाना जाता है, को कथित तौर पर कानपुर में भारतीय प्रशंसकों ने पीटा था!’

Bangladesh cricket superfan Robi, popularly known as Tiger Robi, was reportedly beaten by Indian fans in Kanpur!@ICC @BCCI @BCBtigers #INDvBAN pic.twitter.com/M5ClX6oIbJ

— Shohanur Rahman (@Sohan_RSB) September 27, 2024

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली, इसके मुताबिक बांग्लादेश के फैन टाइगर शुक्रवार को सुबह सी बालकनी में बांग्लादेश का झंडा थामे अपनी टीम का मनोबल बढ़ाया। हालांकि सी-गैलरी के आगे के हिस्से को कवर रखा गया था। क्योंकि, उस हिस्से में दर्शकों को बठाने की अनुमति पीडब्ल्यूडी ने नहीं दी थी। इसी दौरान टाइगर सबसे आगे जाकर अपने देश का झंडा लहराने लगा। जहां वह झंडा नीचे सी स्टाल गैलरी में गिर गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे पीछे हटने को कहा। उसने इंकार करते हुए उन्हें कुछ भला-बुरा कहा। जिसके बाद बाउंसर उसे पकड़ कर पीछे आने लगे तो इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद टाइगर वहीं जमीन पर फैल गया और खुद को बाउंसर और भारतीय प्रशंसकों पर मारने का आरोप लगाया। इस बीच कई बार उसे उठाने की कोशिश की गयी लेकिन, वह उठने से इंकार करते हुए खुद की हालत खराब बताने लगा।

इस मामले में दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक टाईगर मेडिकल वीजा पर भारत आया है। उसे टीबी की बीमारी है। वहीं एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पैदल आता दिखाई दे रहा है। उसके बाद वह वहीं बैठ जाता है। इस दौरान उसे किसी ने नहीं पीटा था।

Kanpur, Uttar Pradesh: CCTV footage has surfaced showing Bangladeshi supporter ‘Tiger Roby’ moments before an incident. pic.twitter.com/EApFOL7zqO

— IANS (@ians_india) September 27, 2024

वहीं एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि आज भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच के दौरान टाइगर नामक एक दर्शक की अचानक तबियत खराब हो गई। जब उसकी हालत बिगड़ी तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे उठाया और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई। अब वह ठीक है और जरूरत पड़ने पर उसे तुरंत मदद पहुंचाने के लिए एक लाइजन ऑफिसर की तैनाती की गई है। झगड़े की अफवाहें थीं, लेकिन ये पूरी तरह से निराधार हैं, ऐसी कोई घटना नहीं हुई। बातचीत के दौरान उसके घायल होने का कारण पता चला और इसका किसी विवाद से कोई संबंध नहीं है।

Kanpur: ACP Kalyanpur Abhishek Pandey on Bangladeshi fan, Tiger Robi’s matter, says, “During the cricket match between India and Bangladesh today, a spectator named Tiger suddenly fell ill. When his condition deteriorated, police personnel present at the scene lifted him and… https://t.co/GrORi4gGUD pic.twitter.com/kqXA6ZiTl5

— IANS (@ians_india) September 27, 2024

इस मामले में टाईगर रॉबी का वीडियो भी सामने आया है, उसने कहा कि भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती बांग्लादेश क्रिकेट टीम के समर्थक ने कहा, “मेरी तबीयत बिगड़ गई और पुलिस मुझे अस्पताल लेकर आई और मेरा इलाज चल रहा है…। 

#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: Bangladesh cricket team supporter Ravi, who was admitted to hospital after his health deteriorated during India-Bangladesh second test match, says, “My health deteriorated and police brought me to the hospital and I am being treated…”

(Source:… https://t.co/M8TlCd4fNw pic.twitter.com/XMXo4Rjw1Q

— ANI (@ANI) September 27, 2024

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि क्रिकेट मैच के दौरान टाईगर रॉबी के साथ मारपीट नहीं हुई थी। टाईगर टीबी का मरीज है, सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि वो पैदल चलते हुए आता है और अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से बैठ जाता है। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। 

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *