Breaking
24 Dec 2024, Tue

बिना परीक्षा दिए ओम बिरला की बेटी का UPSC क्लियर करने का दावा गलत है

 

सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला अचानक और बिना परीक्षा दिए यूपीएससी की परीक्षा के पहले ही अटेम्प्ट में पास कर ली है। पोस्ट में यह साबित करने की कोशिश की जा रही है कि अंजली को लोकसभा स्पीकर की बेटी होने का फायदा मिला है।

वाजिद खान ने लिखा, ‘खबर है की ओम बिरला जी की मॉडलिंग करने वाली बेटी अंजली बिरला परीक्षा में मे बिना लिखे पहले अटेंप्ट में IAS बन गई।  लेकिन हिंदूराष्ट्र बनाने वाले. शोभा यात्रा मे मस्जिदों पर पत्थर फेंकने वाले हुड़दंग करने वाले संघियों आज भी पाँच किलो राशन पर जी रहे है.!!’

खबर है की ओम बिरला जी की मॉडलिंग करने वाली बेटी अंजली बिरला परीक्षा में मे बिना लिखे पहले अटेंप्ट में IAS बन गई।

लेकिन हिंदूराष्ट्र बनाने वाले. शोभा यात्रा मे मस्जिदों पर पत्थर फेंकने वाले हुड़दंग करने वाले संघियों आज भी पाँच किलो राशन पर जी रहे है.!! pic.twitter.com/6kFrYYVKE0

— Wajidkhan (@realwajidkhan) June 29, 2024

नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘लोकसभा के ‘मृदुभाषी और न्यायप्रिय’ स्पीकर ओम प्रकाश बिरला की बेटी अंजली बिरला ने फर्स्ट अटेम्प्ट में 2019 का UPSC क्लियर किया था और IAS के लिए चुनी गयी थीं.   मुझे विश्वास है कि उन्होंने ये परीक्षा पूरी ईमानदारी से पास की होगी. 🙃  एकदम NEET एंड Clean’

लोकसभा के ‘मृदुभाषी और न्यायप्रिय’ स्पीकर ओम प्रकाश बिरला की बेटी अंजली बिरला ने फर्स्ट अटेम्प्ट में 2019 का UPSC क्लियर किया था और IAS के लिए चुनी गयी थीं.

मुझे विश्वास है कि उन्होंने ये परीक्षा पूरी ईमानदारी से पास की होगी. 🙃

एकदम NEET एंड Clean. pic.twitter.com/zaiyJkvv1L

— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) June 27, 2024

ध्रुव राठी पैरोडी ने लिखा, ‘भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां आप बिना परीक्षा दिए भी यूपीएससी पास कर सकते हैं।  लेकिन इसके लिए आपको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के रूप में जन्म लेना होगा। अंजलि बिड़ला पुत्री ओम बिड़ला ने बिना कोई परीक्षा दिए यूपीएससी पास कर लिया, वह पेशे से एक मॉडल हैं। मोदी सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ा रही है।’

India is the only country where you can clear UPSC without sitting in the examination.

But for that you have to be born as a daughter of Lok Sabha Speaker Om Birla.

Anjali Birla D/o Om Birla cleared UPSC without giving any examination, she is a model by profession.

Modi Govt… pic.twitter.com/WDHe6n4yAa

— Dhruv Rathee (Parody) (@dhruvrahtee) June 28, 2024

रोफेल लालू ने लिखा, ‘ओम बिरला जी की मॉडलिंग करने वाली बेटी अंजली बिरला अचानक आईएएस की परीक्षा में बैठी और पहले अटेंप्ट में आईएएस बन गई।  कैसे हुआ ये?’

ओम बिरला जी की मॉडलिंग करने वाली बेटी अंजली बिरला अचानक आईएएस की परीक्षा में बैठी और पहले अटेंप्ट में आईएएस बन गई।

कैसे हुआ ये? pic.twitter.com/XJCsvmNyjX

— Rofl Lalu (@Rofl_Lalu) June 27, 2024

उमा शंकर ने लिखा, ‘यह अंजलि बिरला लोकसभा सदस्य के अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी है यह मॉडलिंग करती हैं और अचानक से इनकी नियुक्ति यूपीएससी के चोर दरवाजे से कर दी जाती है और कलेक्टर बना दिया जाता है।। अब बताइए मॉर्निंग करते-करते इनके पास कितना टैलेंट कहां से आ गया बिना एग्जाम के बिना तैयारी के यूपीएससी में सिलेक्शन हो गया यह तो बहुत ही अलग तरीके से चोरी की गई है।’

यह अंजलि बिरला लोकसभा सदस्य के अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी है यह मॉडलिंग करती हैं और अचानक से इनकी नियुक्ति यूपीएससी के चोर दरवाजे से कर दी जाती है और कलेक्टर बना दिया जाता है।।
अब बताइए मॉर्निंग करते-करते इनके पास कितना टैलेंट कहां से आ गया बिना एग्जाम के बिना तैयारी के यूपीएससी… pic.twitter.com/XTztxaUv7C

— Uma Shankar Patel (@OBCUMASHANKAR) June 28, 2024

कांग्रेस समर्थक अंकित सिंह ने लिखा, ‘ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला पहले मॉडलिंग करती थी, हां वही वाली मॉडलिंग… 2019 में अचानक से पहले प्रयास में UPSC निकला और IAS के लिए चुन ली गई।  नीट परीक्षा में हुई धंधेबाजी को देख कर आप समझ ही गए होंगे कि ओम बिरला की बेटी ने कैसे UPSC निकाला होगा।’

ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला पहले मॉडलिंग करती थी, हां वही वाली मॉडलिंग…
2019 में अचानक से पहले प्रयास में UPSC निकला और IAS के लिए चुन ली गई।

नीट परीक्षा में हुई धंधेबाजी को देख कर आप समझ ही गए होंगे कि ओम बिरला की बेटी ने कैसे UPSC निकाला होगा। pic.twitter.com/njs1Ly5Bz3

— Ankit Singh (@AnkitRadheY007) June 27, 2024

क्या है हकीकत? पड़ताल में यूपीएससी की वेबसाइट पर हमें 4 जनवरी 2021 को जारी एक नोटिफिकेशन मिला। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक सिविल सर्विसेस मेन एग्जामिनेशन 2019 का रिजल्ट 4 अगस्त 2020 को जारी कर दिया गया। जिसमें 829 कैंडिडेटस के नाम थे। कुल वैकेंसी 927 की थी, जिसके चलते कमीशन सिविल सर्विसेस एग्जामिनेशन रूल्स के रूल नंबर 16 (4) & (5) के तहत कंसोलिडेटिड रिजर्व लिस्ट जारी किया था। इसके चलते 89 कैंडिडेट्स के नाम जारी किए गए हैं। हमने पाया कि इस सूची में 67 नंबर पर अंजलि बिरला का नाम था, उनका रोल नंबर 0851876 है।

UPSC में चयनित होने के लिए प्रारंभिक और मुख्य यानी दो परीक्षाओं में पास होना होता है। हमने साल 2019 की UPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे को चेक किया तो हमें अंजलि का रोल नंबर वहां उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की लिस्ट में मिला।

इसके बाद हमे साल 2019 की UPSC की मुख्य परीक्षा का नतीजा भी मिल गया। 14 जनवरी, 2020 को घोषित हुए इस नतीजे में भी अंजलि का रोल नंबर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की लिस्ट में मौजूद है।

पड़ताल में हमे अंजलि का एडमिट कार्ड और एप्लीकेशन फाॅर्म की डीटेल्स काॅपी भी मिली। दोनों ही जगह उनका रोल नंबर यूपीएससी में मिले रोल नंबर से मेल खाता है। अंजलि की निजता को बनाए रखने के लिए कुछ डेटा ब्लर किया है।

https://www.vishvasnews.com/wp-content/uploads/2021/01/1.jpg

https://www.vishvasnews.com/wp-content/uploads/2021/01/2-2.jpg

पड़ताल में हमे अंजली बिरला का यूपीएससी के लिए मॉक इंटरव्यू भी मिला।

इसके अलावा हमे अंजली बिरला से NDTV से बातचीत की एक रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक अंजली ने कहा, ‘मुझे इस बात से धक्‍का लगा है कि परीक्षा देने के बाद भी यह स्‍पष्‍टीकरण देना पड़ रहा है कि मैंने इसके लिए पढ़ाई की थी लेकिन मुझे लगता है कि इससे मैं और मजबूत हुई हूं क्‍योंकि जिंदगी में मुझे आगे भी इस तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। इसने इनसान के तौर पर मुझे परिपक्‍व बनाया है।’ उन्‍होंने कहा, ‘मैं पूरे समय अपने प्रति बेहद ईमानदार रही। मेरे करीबी दोस्‍त इस बात को जानते हैं कि मैंने कितनी मेहनत की है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि अंजलि बिरला ने अचानक बिना परीक्षा व इंटरव्यू के UPSC क्लियर नहीं कियाअंजलि ने प्रीलिम्स और मेन्स की परीक्षा पास कर पर्सनल इंटरव्यू भी क्लीयर किया था।

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *