Breaking
24 Dec 2024, Tue

बिहार के औरंगाबाद में मुस्लिम युवकों की हत्या में सांप्रदायिक एंगल नहीं है

सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि बिहार के औरंगाबाद में एक भीड़ ने चार मुसलमानों को पीट-पीटकर मार दिया जबकि एक युवक को नाम पूछकर छोड़ दिया गया। इस मामले में यह साबित करने की कोशिश की जा रही है कि युवक को इसीलिए छोड़ दिया गया क्योंकि वो हिंदू था जबकि मुसलमानों की हत्या कर दी गयी। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

The Observer Post ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बिहार के औरंगाबाद में भीड़ ने कथित तौर पर चार मुस्लिम युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.पीड़ितों की पहचान अरमान अहमद, मोहम्मद जाहिद राइन, वकील अंसारी और चमन मंसूरी के रूप में की गई, जब उनकी कार के पास खड़े थे, तब उन पर हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। एक युवक ने भीड़ को बताया कि उसका नाम मोहित शर्मा है और भीड़ ने उसे जाने दिया जबकि अन्य चार युवक मारे गए।’

Four Muslim youths were allegedly beaten to death by a mob in Aurangabad, Bihar. The victims identified as Arman Ahmed, Mohammad Zahid Raine, Wakeel Ansari, and Chaman Mansoori were attacked while standing near their car, resulting in their deaths. One of the youths told the mob… pic.twitter.com/gvACDL8gyC

— The Observer Post (@TheObserverPost) January 15, 2024

मोहम्मद जुबैर(parody) ने लिखा, ‘बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिग का एक नया मामला सामने आया है। जहां पर भीड़ ने चार मुसलमानो को लाठी और डंडों से पी”ट पी”ट कर ह”त्या कर दी और एक हिंदी नाम मोहित शर्मा पूछ कर छोड़ दिया। यहां एक बात तो पक्की हो गई की भीड़ ने मुसलमान नाम सुन कर ही ह”त्या की’

बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिग का एक नया मामला सामने आया है।

जहां पर भीड़ ने चार मुसलमानो को लाठी और डंडों से पी”ट पी”ट कर ह”त्या कर दी और एक हिंदी नाम मोहित शर्मा पूछ कर छोड़ दिया।

यहां एक बात तो पक्की हो गई की भीड़ ने मुसलमान नाम सुन कर ही ह”त्या की… #Aurangabad #Bihar pic.twitter.com/AFiNSbBXW5

— Muhammad Zubair ᴾᵃʳᵒᵈʸ (@MhdZubair_) January 16, 2024

मिल्लत टाइम्स ने लिखा, ‘बिहार के औरंगाबाद में मोबलिंचिंग का मामला, भीड़ ने चार मुसलमान नौजवानों को पीट पीट कर मार दिया। झारखंड में जपला के रहने वाले पांच युवा केसरिया मोड़ पर अपनी गाड़ी लगाकर खड़े थे तभी वहां फायरिंग हुई और फिर भीड़ ने इन पांचों पर हमला कर दिया, इनमे से एक ने अपना नाम मोहित शर्मा बताया तो भीड़ ने उसको छोड़ दिया और अन्य चारों युवा को मुसलमान समझ कर जान से मार दिया। मारे गए युवाओं के नाम हैं। अरमान अहमद। मोहम्मद जाहिद राईन। वकील अंसारी। चमन मंसूरी।’

बिहार के औरंगाबाद में मोबलिंचिंग का मामला, भीड़ ने चार मुसलमान नौजवानों को पीट पीट कर मार दिया। झारखंड में जपला के रहने वाले पांच युवा केसरिया मोड़ पर अपनी गाड़ी लगाकर खड़े थे तभी वहां फायरिंग हुई और फिर भीड़ ने इन पांचों पर हमला कर दिया, इनमे से एक ने अपना नाम मोहित शर्मा बताया… pic.twitter.com/4AebD4M0JC

— Millat Times (@Millat_Times) January 15, 2024

अब्दुल कादिर ने लिखा, ‘बताया जा रहा है कि यह वीडियो भारत के बिहार के औरंगाबाद का है, जहां एक हिंदुत्व भीड़ द्वारा चार मुस्लिम युवकों की पीट-पीटकर हत्या करने की खबर है। यह उल्लेख किया गया है कि जब पांचवें व्यक्ति ने खुद को ‘हिंदू नाम’ से पहचाना, तो उसकी जान बख्श दी गई।’

🇮🇳 The video is said to be from Aurangabad, Bihar, India, where a Hindutva mob is reported to have lynched four Muslim youths. It is mentioned that when the fifth person identified himself with a ‘Hindu name,’ his life was spared. pic.twitter.com/HHdVvFk0m3

— Abdul Quadir – عبدالقادر (@Northistan) January 15, 2024

हारून खान ने लिखा, ‘बिहार- औरंगाबाद में भीड़ ने चार मुस्लिम युवकों को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। जब हिंदू भीड़ ने “मोहित शर्मा” नाम के एक हिंदू युवक से उसका नाम पूछा तो उसे जाने दिया गया। वहीं, अरमान अहमद, मोहम्मद जाहिद राईन, वकील अंसारी और चमन मंसूरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.’

Bihar- Four Muslim youth were brutally béaten to death by a Mob in Aurangabad.

When the Hindu mob asked his name, a Hindu youth named “Mohit Sharma” was let go.

And Arman Ahmed, Mohammad Zahid Rain, Wakeel Ansari and Chaman Mansoori were béaten to death. pic.twitter.com/Ql6H3IggPP

— هارون خان (@iamharunkhan) January 15, 2024

काशिफ अर्श्लान ने लिखा, ‘4 मुस्लिम नौजवान की सड़े हुए समाज ने लाठी डंडे धारदार हथियार से पिट पिट कर हत्या करदी।  बिहार – केसरिया मोड़ पर 5 लोग खड़े थे एक का नाम मोहित शर्मा था तो भीड़ ने उसे छोड़ दिया और चार मुसलमानों को सड़क पर पीट पीट कर हत्या कर दी।  सड़े हुए समाज की महिलाएं भी हत्या में शामिल थीं।’

सिमाब अख्तर ने लिखा, ‘ये बिहार में हो रहा है मुसलमानों को लिंच किया जा रहा है

ये बिहार में हो रहा है मुसलमानों को लिंच किया जा रहा है @RJDforIndia @Jduonline @NitishKumar @yadavtejashwi @bihar_police pic.twitter.com/1GAnvGFUbW

— Simab Akhtar سیماب اختر (@simabakhtar2) January 15, 2024

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे वायरल वीडियो दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में मिले। 16 जनवरी 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के औरंगाबाद में नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर कार सवार युवकों ने दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर दी थी। मना करने पर इनमें से एक ने दुकानदार पर गोली चला दी। फायरिंग में दुकान में बैठे महुअरी गांव के रामशरण चौहान की मौत हो गई। रामशरण चौहान दुकानदार के बगल में बैठे थे। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए और कार सवार पांचों लोगों को बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया लेकिन तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी जबकि तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कार सवारों में मोहम्मद अंजार, मोहम्मद अरमान और मोहम्मद मुजाहिर की मौत हो गई जबकि मोहम्मद वकील और अजीत शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं ETV भारत की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि कार में कुल 5 लोग सवार थे। गांव वालों ने तीन की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं 2 की हालत बेहद ही नाजुक है। मरने वालों में हैदरनगर निवासी मो. अरमान, मो. अंजार, मों. मुजाहिर शामिल हैं। घायलों में मो. वकील और अजित शर्मा की हालत नाजुक है।

दिनांक-15.01.24 को नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास घटित घटना के संबंध में :-
.
.#BiharPolice #aurangabadpolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/NFFyVPZv18

— Aurangabad(Bihar) Police (@police_aurangab) January 15, 2024

पड़ताल में आगे हमें एक्स पर औरंगाबाद पुलिस का एक पोस्ट मिला, जिसमें एसपी स्वप्ना मौतम मेश्राम ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना पार्किंग को लेकर हुए विवाद में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारीयों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि कार सवार युवकों ने पार्किंग विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद भड़की भीड़ ने कार सवार पांचों युवकों(4 मुस्लिम+1हिंदू) को पीटा। पांच युवकों में तीन युवक की मौत हो गयी जबकि दो युवकों का इलाज चल रहा है। हिंदू नाम की वजह से कार सवार को छोड़ने का दावा पूरी तरह गलत है

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank 

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *