Breaking
24 Dec 2024, Tue

‘बीजेपी की सरकार मतलब बलात्कार, बंद, हड़ताल…..’, जेपी नड्डा का एडिटेड वीडियो वायरल

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बलात्कार, बंद, हड़ताल के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि वीडियो को एडिट किया गया है।

कांग्रेस नेता ललन कुमार ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि आज जेपी नड्डा जी ने सच बोल ही दिया… सुनिए, “BJP की सरकार मतलब बलात्कार” ड्रोन और दूरबीन वाले जरूर सुने!!! इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता अल्का लाम्बा ने लिखा कि राम राम हे राम। भाजपाईयों से बेटियाँ बचाओ।

राम राम.. 🙁 हे राम.
भाजपाईयों से बेटियाँ बचाओ. https://t.co/cNgRGKGHJB

— Alka Lamba (@LambaAlka) January 13, 2023

इसके अलावा कांग्रेस नेता ज़रिता लैतफलांग, पुष्पेन्द्र चौहान, दीपांशु जैन, विकी खान ने इस वीडियो को ट्वीट किया है।  

क्या है हकीकत: इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। इस दौरान हमें पूरा वीडियो बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 12 जनवरी, 2023 के इस वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में लोगों को संबोधित किया। इस वीडियो में 28 मिनट 56 सेकेंड से जेपी नड्डा कहते हैं कि अगर आपको बीजेपी को याद करना है, तो आपको बीजेपी के साथ-साथ सीपीएम सरकार के दिन को भी याद करना होगा। याद रखो सीपीएम की सरकार मतलब बलात्कार, सीपीएम की सरकार मतलब बंद, सीपीएम की सरकार मतलब हड़ताल, सीपीएम की सरकार मतलब नारेबाजी। सीपीएम की सरकार यानी इम्पलॉई के द्वारा इम्पलॉई से लेवी लेना। सीपीएम की सरकार मतलब महंगा चंदा इकट्ठा करना, सीपीएम की सरकार इसका मतलब राजनीतिक दृष्टि से लोगों को समाप्त करना, सीपीएम की सरकार मतलब अपने विरोधियो की घर में घुसकर जीवनलीला समाप्त करना। ये होता है सीपीएम की सरकार।

नड्डा आगे कहते हैं कि बीजेपी की सरकार मतलब हाईवे, बीजेपी की सरकार मतलब इंटरनेट, बीजेपी की सरकार मतलब रेलवे, बीजेपी की सरकार मतलब एयरवेज, बीजेपी की सरकार यानी हॉस्पिटल, बीजेपी की सरकार मतलब भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त सरकार। ये हमको समझना होगा।  निष्कर्ष: पड़ताल में नड्डा से जुड़ा दावा गलत निकला। वायरल वीडियो एडिटेड है और नड्डा ने बलात्कार, चंदा, हड़ताल जैसे शब्द का इस्तेमाल बीजेपी के लिए नहीं बल्कि सीपीएम सरकार के लिए इस्तेमाल किया था।

निष्कर्ष: पड़ताल में नड्डा से जुड़ा दावा गलत निकला। वायरल वीडियो एडिटेड है और नड्डा ने बलात्कार, चंदा, हड़ताल जैसे शब्द का इस्तेमाल बीजेपी के लिए नहीं बल्कि सीपीएम सरकार के लिए इस्तेमाल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *