Breaking
24 Dec 2024, Tue

बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो यूपी के वाराणसी का नहीं, बिहार का है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इसमें दो महिला कॉन्स्टेबल बुजुर्ग पर लाठियां बरसाती दिख रही हैं। रहम की भीख मांगता बुजुर्ग अपनी गलती पूछ रहा है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज का दावा है कि वीडियो पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि वीडियो बिहार का है।

सौरभ भारद्वाज ने NDTV की रिपोर्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि पीछे बोर्ड पर STD Phone कोड 0542 लिखा है कि मतलब प्रधानमंत्री जी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार।

क्या है हकीकत: सौरभ भारद्वाज ने NDTV के ट्वीट को रीट्वीट तो किया लेकिन उसकी रिपोर्ट को पढ़ने की जहमत नहीं उठाई। NDTV ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि यह मामला बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र का है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बुजुर्ग नवल किशोर पांडे रोज की तरह स्कूल से पढ़ा कर साइकिल से घर जा रहे थे। तभी भभुआ शहर के एकता चौक के पास उनकी साइकिल गिर गई वहीं भभुआ थाने की तरफ से यातायात के लिए तैनात 2 महिला सिपाही उनके पास गईं और कहा है कि अपनी साइकिल जल्दी हटा लीजिए। लेकिन बुजुर्ग को साइकिल हटाने में जरा देरी हो गई। इस वजह से महिला सिपाहियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने बुजुर्ग की सरेआम पिटाई शुरू कर दी।  

इस सम्बन्ध में हमे दैनिक भास्कर की रिपोर्ट भी मिली। इसमें बताया गया है कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ललित मोहन शर्मा ने नंदिनी कुमारी और जयंती कुमारी नाम की दोनों महिला कांस्टेबल को 3 माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

निष्कर्ष: बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *