गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, लोगों का दावा है कि गुजरात की जनता द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दीपक ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के शिक्षा क्रांति के निर्माता श्री मनीष सिसोदिया जी को मोदी जी के CBI ने कल अपने दफ़्तर बुला लिया है। क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता गुजरात में झूठा प्रचार करने पर गुजरात की जनता द्वारा पिटे जा रहे हैं।
#ModiAgainstEducation
दिल्ली के शिक्षा क्रांति के निर्माता श्री @msisodia जी को मोदी जी के CBI ने कल अपने दफ़्तर बुला लिया है।क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता गुजरात में झूठा प्रचार करने पर गुजरात की जनता द्वारा पिटे जा रहे हैं। pic.twitter.com/dMTjk6A73y
— Deepak Sehgal (@AAPDaDeepak) October 16, 2022
आप समर्थक हैंडल ने ट्वीट कर लिखा कि आम गुजराती जब टूट पड़े कुकर्मी धूर्त भाजपाइयों पर अभी तो शुरुआत है, आगे लंका दहन बाकी है।
आम गुजराती जब टूट पड़े कुकर्मी धूर्त भाजपाइयों पर…
🤫
अभी तो शुरुआत है, आगे लंका दहन बाकी है….!!
🙈🙉🙊😳👇🫢 pic.twitter.com/X79EV9eNL6— #MissionAK2024 (@MissionAK2024) October 16, 2022
इस वीडियो के हवाले से गुजराती समाचार ने खबर भी प्रकाशित की है।
મોરબીમાં પ્રચાર કરતા ભાજપના આગેવાનોને લોકોએ ભગાડ્યા#Morbi #GujaratElection #BJPCampaigning #MorbiBridgeCollapse #BJPhttps://t.co/RxEJ7jskx8
— Gujarat Samachar (@gujratsamachar) November 9, 2022
क्या है हकीकत: वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च करने पर यह वीडियो हमे पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने के ट्वीटर अकाउंट पर मिला। सुवेंदु ने इस इस वीडियो को 06 अगस्त, 2022 को ट्वीट किया था। उनका आरोप था कि तृणमूल कांग्रेस के चिनसुरा, हुगली के विधायक असित मजूमदार ने अपने समर्थकों के साथ लोकतांत्रिक रूप से प्रचार कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई की है।
Yesterday Asit Mazumdar; TMC MLA from Chinsurah; Hooghly, thrashed a BJP Karyakarta for campaigning democratically.
Those who questioned @India_NHRC‘s post poll violence report, citing ‘Law of ruler, not Rule of law’ in WB haven’t seen @MamataOfficial‘s GOONDA Raaj.@narendramodi pic.twitter.com/MI0iElQWdO— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) August 6, 2022
इस सम्बन्ध में हमे 05 अगस्त, 2022 की ‘ईटीवी भारत’ की रिपोर्ट भी मिली। इसमें भी यही वीडियो मौजूद है। इस रिपोर्ट के मुताबिक टीएमसी विधायक असित मजूमदार का इस घटना के बारे में कहना था कि बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें घेरकर नारेबाजी कर रहे थे। नजदीक ही उनकी पार्टी की महिला कमेटी की मीटिंग चल रही थी और वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बीजेपी के घेरे से बाहर निकाला जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विधायक और उनके समर्थकों ने उन पर हमला किया।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है जहां तृणमूल विधायक व उनके समर्थकों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पर हमले का आरोप था।