Breaking
24 Dec 2024, Tue

भाजपा की प्रचार गाड़ी के ड्राइवर ने देश में बताई कांग्रेस की लहर? वायरल वीडियो एडिटेड और पुराना है

लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की घड़ी नजदीक आ गई है। पक्ष-विपक्ष दोनों की ओर से मैदान में पहले चरण से ही बढ़त बनाने की जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। पहले फेज में 102 सीटों पर वोटिंग होगी। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में बीजेपी की चुनावी प्रचार गाड़ी चलाने वाला युवक बता रहा है कि लहर तो कांग्रेस की ही दिख रही है, लोग मोदी को देखना नहीं चाहते हैं। भाजपा की गाड़ी देखकर मुझे ही गाली देकर भगा देते हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो बीते साल 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का है। साथ ही यह वीडियो एडिटेड भी है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग। यह हम नहीं, उनकी प्रचार गाड़ी का ड्राइवर बोल रहा है।’

“भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग”

यह हम नहीं, उनकी प्रचार गाड़ी का ड्राइवर बोल रहा है 👇 pic.twitter.com/8aTqUmC5WG

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 13, 2024

यूपी कांग्रेस ने लिखा, ‘BJ Party की असलियत उन्हीं के सारथी ने खोल दी।  BJ Party के प्रचार की गाड़ी को देखकर लोग गाली देकर भगा देते हैं।  सारथी जी कह रहे हैं इस बार लहर कांग्रेस की दिख रही है।  ” चंदा मामा ” झोला तैयार रखिए !!’

BJ Party की असलियत उन्हीं के सारथी ने खोल दी।

BJ Party के प्रचार की गाड़ी को देखकर लोग गाली देकर भगा देते हैं।

सारथी जी कह रहे हैं इस बार लहर कांग्रेस की दिख रही है।

” चंदा मामा ” झोला तैयार रखिए !! pic.twitter.com/6hNVezZw6U

— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 13, 2024

चंदन यादव ने लिखा, ‘लहर तो कांग्रेस की ही दिख रही है। कितने ही लोग मोदी को देखना नहीं चाहते हैं। भाजपा की गाड़ी देखकर मुझे ही गाली देकर भगा दे रहे हैं। लोग कहते हैं भाजपा ने हमारा घर बर्बाद कर दिया। रायपुर, छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचार गाड़ी का ड्राइवर। फिर भी कोई 400 का जुमला फेंक रहा है तो कोई 4000 का! इन शुतुर्मुर्गों को एहसास नहीं कि इनकी जमीन खिसक गई है और कांग्रेस अगली सरकार बनाने जा रही है।’

-लहर तो कांग्रेस की ही दिख रही है।

-कितने ही लोग मोदी को देखना नहीं चाहते हैं।

– भाजपा की गाड़ी देखकर मुझे ही गाली देकर भगा दे रहे हैं।

– लोग कहते हैं भाजपा ने हमारा घर बर्बाद कर दिया।

रायपुर, छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचार गाड़ी का ड्राइवर।

फिर भी कोई 400 का जुमला फेंक रहा… pic.twitter.com/yv0LIcmuDm

— Chandan Yadav (@chandanjnu) April 13, 2024

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अरुणेश कुमार यादव ने लिखा, ‘भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग। देखिए’

“भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग”
देखिए
👇👇 pic.twitter.com/YvJu34eEmV

— Dr. Arunesh Kumar Yadav (डॉ अरुणेश यादव) (@YadavArunesh) April 13, 2024

इसके अलावा कांग्रेस नेता अमीन पारेख, हरीश मीना, गीत ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

क्या है हकीकत? वायरल वीडियो की पड़ताल में हमने देखा कि यह वीडियो ABP न्यूज का है इसीलिए हमने ABP के यूट्यूब चैनल को खंगाला। इस वीडियो को 8 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘ABP Live की टीम रायपुर पहुंची। यहां हमारी बात Election में प्रचार कर रहे बीजेपी वर्कर से हुई। जिसने कई हैरान करने वाली बात बताई।’

एबीपी के इस वीडियो में 02:00 मिनट पर वायरल क्लिप का हिस्सा जा सकता है। वीडियो में ड्राइवर ने कहा कि, लहर तो कांग्रेस की भी दिख रही है और इसकी (बीजेपी) की भी दिख रही है। बंदे लोग आते थे…बोलते हैं कि अब सरकार चेंज करेंगे। वहीं इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि आपको क्या लगता है, छत्तीसगढ़ में सरकार बदलनी चाहिए? इस पर ड्राइवर ने कहा कि, ‘इसपर मैं कुछ कह नहीं सकता…अब वोट पड़ेगा तो पता चलेगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा। कई लोग कांग्रेस को बुरा भला बोलते हैं…कई लोग भाजपा को बुरा भला बोलते हैं। रिपोर्टर ने पुछा कि ज्यादा लोग किसे और क्यों बुरा बोलते हैं? इस पर ड्राइवर ने कहा कि उतना तो मुझे नहीं मालूम लेकिन कई जगहों पर गाली खाते हैं हम लोग…पता नहीं उनके मन में क्या आता है…कभी वह मोदी जो के नाम को लेकर गाली देते हैं हमको कि यहाँ से हटो..भागो। ऐसा रायपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।’

साथ ही हमे दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों की जानकारी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दो चरण में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। वहीं, 3 दिसंबर को वोटों की गिनती हुई। 3 दिसंबर को प्रकाशित ABP न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से कुल 54 सीटें हासिल कर कांग्रेस सत्ता से बेदखल कर दिया। वहीं कांग्रेस ने 35 सीटें जीती।

निष्कर्ष:पड़ताल से स्पष्ट है कि भाजपा की प्रचार गाडी केड्राइवर का वायरल वीडियो एडिटेड और पुराना है। यह वीडियो बीते साल छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव का है, साथ ही चुनाव नतीजों में बीजेपी को जीत हासिल हुई थी

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *