Breaking
24 Dec 2024, Tue

भाजपा नेता ने असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित नहीं किया है

 

सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक साथ नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता ने ओवैसी को सम्मानित किया है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

यूपी कांग्रेस के हैंडल ने तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता के हाथों असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित कराया जा रहा है। इतना काफ़ी है यह बताने के लिये कि…’ये रिश्ता क्या कहलाता है?’ समाजवादी पार्टी के समर्थक अनूप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता के हाथों असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित कराया जा रहा है। इसलिए आज तक इन पर या जहर उगलने वाले इनके भाई पर न तो सीबीआई, न ईडी किसी ने हाथ नही डाला। अब तो समझो मेरे प्रिय अंधभक्तों ये रिश्ता क्या कहलाता है नही ये रिश्ता बहुत कुछ कहलाता है।

इसके अलावा राजस्थान यूथ कांग्रेस, पश्चिम बंगाल कांग्रेस सेवादल, कांग्रेस नेता कादिर अहमद, केशव चन्द्र यादव ने भी यही दावा किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे मीडिया संस्थान लोकमत पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 14 मार्च 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 2022 के चौंथे संस्करणके अवार्ड समारोह में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप हुए शामिल हुए। उन्होंने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बेस्ट पार्लियामेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया।

 

इस कार्यक्रम में केंद्रीय लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योग मंत्री नारायण राणे, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी आदि नेता भी शामिल हुए थे।

पड़ताल में हमे इस कार्यक्रम का वीडियो भी मिला जिसमे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित कर रहे हैं। इस वीडियो में भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी भी उनके साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

निष्कर्ष: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा नेता द्वारा सम्मानित किए जाने का दावा गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *