सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेताओं ने दिल्ली के रोहिणी में अम्बेडकर स्कूल खोलने का विरोध किया और स्कूल का नाम सावरकर के नाम पर करने की मांग की। साथ ही दावा है कि अम्बेडकर की तस्वीर को काले झंडे दिखाए हालाँकि पड़ताल में यह दावा गलत निकला।
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि आज रोहिणी में देश के सबसे स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने किया, BJP वालो ने स्कूल के गेट, खिड़की पर चढ़ कर इसका विरोध किया, कहा की बाबा साहेब के नाम पर स्कूल का नाम नहीं बल्कि सावरकर के नाम पर स्कूल का नाम होना चाहिए, अब BJP स्कूल भी नही बनने देना चाहती है!
आज रोहिणी में देश के सबसे स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन श्री @ArvindKejriwal जी ने किया,
BJP वालो ने स्कूल के गेट,खिड़की पर चढ़ कर इसका विरोध किया,
कहा की बाबा साहेब के नाम पर स्कूल का नाम नहीं बल्कि सावरकर के नाम पर स्कूल का नाम होना चाहिए,
अब BJP स्कूल भी नही बनने देना चाहती है! pic.twitter.com/SaTdCUlefe
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) March 19, 2023
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि शिक्षा विरोधी भाजपा रोहिणी सेक्टर-18 में बाबा साहब के नाम पर अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा स्कूल का नाम रखने पर बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को काले झंडे दिखा रहे है स्कूल खुलने का विरोध कर रहे है। भाजपा ने आज बाबा साहब का अपमान किया है ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा!
शिक्षा विरोधी भाजपा रोहिणी सेक्टर-18 में बाबा साहब के नाम पर @ArvindKejriwal जीं द्वारा स्कूल का नाम रखने पर बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को काले झंडे दिखा रहे है स्कूल खुलने का विरोध कर रहे है।
भाजपा ने आज बाबा साहब का अपमान किया है ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा !#ShameonBJP pic.twitter.com/anPsk9JqCg— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) March 19, 2023
सत्य प्रकाश भारती ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि अम्बेडकर स्कूल खुलने पर BJP समर्थकों ने किया विरोध, बाबा साहेब की तस्वीर के सामने दिखाए काले झंडे। दिल्ली के रोहिणी में अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशल एक्सीलेंस खुलने पर भाजपा समर्थक विरोध पर उतर आये हैं
क्या है हकीकत?: पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर खंगाला तो ‘देशबंधु‘ पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल रोहिणी में एक स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए।
रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि उनके प्रयासों से यहां की लगभग एक लाख आबादी के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा दी गई दो एकड़ भूमि पर बनाए गए सामान्य स्कूल को ‘उत्कृष्ठ विद्यालय’ नाम देकर सेक्टर-18, 19 व आसपास के आम बच्चों के लिए दाखिले पर रोक लगा दी गयी है।
‘जनता से रिश्ता‘ पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कहा कि कठिन परिश्रम के बाद यहां पर एक सरकारी स्कूल भवन का निर्माण कराया गया परंतु भ्रष्ट केजरीवाल सरकार ने स्कूल का नाम बदलकर यहां के बच्चों के दाखिले पर रोक लगाकर उनके शिक्षा के अधिकार को छीन लिया। रोहिणी की जनता के साथ दिल्ली सरकार का यह सौतेला और घोर अन्नायपूर्ण व्यवहार है। उन्होंने कहा कि वे रोहिणी निवासियों के अधिकारों को किसी भी सूरत में छीनने नहीं देंगे।
इसके बाद हमने विजेंद्र गुप्ता के ट्वीटर अकाउंट को खंगाला। उन्होंने इस प्रदर्शन की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा है कि रोहिणी सेक्टर 18 में नवनिर्मित विद्यालय को उत्कर्ष नाम देकर क्षेत्रीय रोहिणी के बच्चों के दाख़िले पर रोक लगाने के विरोध में हज़ारों निवासियों ने केजरीवाल का घेराव किया। स्थिति बेकाबू होती देख मुख्यमंत्री स्कूल के पिछले दरवाज़े से भाग निकले।
रोहिणी सेक्टर 18 में नवनिर्मित विद्यालय को उत्कर्ष नाम देकर क्षेत्रीय रोहिणी के बच्चों के दाख़िले पर रोक लगाने के विरोध में हज़ारों निवासियों ने केजरीवाल का घेराव किया।
स्थिति बेक़ाबू होती देख मुख्यमंत्री स्कूल के पिछले दरवाज़े से भाग निकले। pic.twitter.com/SEM3VemYbe— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) March 19, 2023
विजेंद्र गुप्ता ने हिंदी अखबार दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट को भी ट्वीट किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहाँ सरकारी स्कूल था जिसमे बच्चे पढ़ते थे, मगर केजरीवाल सरकार ने उसे स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस स्कूल में तब्दील कर दिया। इससे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस स्कूल को उसके पुराने मूल स्वरूप में किया जाए, जिससे बच्चे यहीं बेसिक एजुकेशन ले सकें। विरोध-प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों के समर्थन में यहाँ के विधायक विजेंद्र गुप्ता भी पहुँच गए थे।
आज के समाचार पत्रों ने प्रमुखता से इस खबर को छापा है कि रोहिणी की जनता के ज़बर्दस्त विरोध के कारण केजरीवाल को पिछले दरवाज़े से भागना पड़ा। pic.twitter.com/HHxxQK04gy
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) March 20, 2023
पड़ताल में हमे इस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो भी मिला जिसमे लोग हाथों में तख्ती लिए हुए हैं। इन तख्ती पर लिखा है, ‘भ्रष्ट केजरीवाल इस्तीफा दो, इस्तीफा दो।’ इस वीडियो में ‘गली-गली में शोर है, केजरीवाल चोर है’ जैसे नारें भी लगाए जा रहे हैं।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि भाजपा ने अम्बेडकर की तस्वीर को नहीं बल्कि अरविन्द केजरीवाल को काले झंडे दिखाए थे। साथ ही भाजपा नेताओं ने एक प्राथमिक स्कूल को स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस स्कूल में बदलने का विरोध किया था। भाजपा का कहना है कि स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस स्कूल में आम बच्चों को दाखिला नहीं मिलेगा और उन्हें प्राथमिक शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है।
Fact Myths is an Independent information
fact-check and verification portal that is committed to debunking fake
news, misinformation and propaganda against India. Please do donate
generously and contribute to this fight against fake news. UPI ID: FactMyths@unionbank