सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है जिसमे एक युवक को मुर्गा बनाकर डंडे से जमकर पीटा जा रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि युवक को पीटने वाले शख्स भदोही जिले के ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे है। हालाँकि पड़ताल में यह दावा गलत है।
पत्रकार राणा यशवंत ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि जिसको आप चुनकर भेजते हैं वह कैसा है, यह जनता पर भी सवाल है। उत्तर प्रदेश में भदोही ज़िले के ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे की ज़्यादती का यह वीडियो बताया जा रहा है। नफ़रत सी होती है ऐसे घिनौने अमानुषों से।
एक दूसरे पत्रकार तुषार कौशिक ने लिखा है कि वीडियो यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे का बताया जा रहा है जिसमें विपुल दुबे एक शख्स को बुरी तरह पीटते और गरियाते नज़र आ रहा है। साथ में उन्होंने यह भी लिखा है कि वीडियो की पुष्टि नहीं करता हूं कृपया इसकी पुष्टता संबंधी जानकारी मुहैया कराएं।
एक यूजर केवी चौहान ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में भदोही ज़िले के ज्ञानपुर के भाजपा विधायक विपुल दुबे क्या ये व्यक्ति बिधायक बनने योग्य है। भाषा ओर कर्म देखिए ओर सुनिए विधायक की। वहीं एक दूसरे यूजर क्रिश राजपुरोहित ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में भदोही ज़िले के ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे की ज़्यादती का यह वीडियो बताया जा रहा है, प्रशासन से निवेदन है उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर विधिवत दंड का प्रावधान सुनिश्चित हो।
क्या है हकीकत: वायरल वीडियो की जांच में पता चला कि यह मामला इसी महीने अप्रैल का है। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 15 अप्रैल 2022 को ट्वीट किया गया था। ट्वीट में लिखा है कि हाथ में सत्ता का डंडा लेकर अत्याचार कर रहे भाजपाई गुंडे भाजपा सरकार के जंगलराज की तस्वीर बयां करते है। शाहजहांपुर में युवक की पिटाई करते भाजपा नेता का वीडियो सत्ता संरक्षित अपराध की बानगी है। वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई।
प्रकरण की जांच में पाया गया वीडियो काफी पहले का है, वीडियो में पीड़ित व्यक्ति से संपर्क किया जा रहा है, पीड़ित की तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) April 15, 2022
इस ट्वीट पर शाहजहांपुर पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा है कि प्रकरण की जांच में पाया गया वीडियो काफी पहले का है, वीडियो में पीड़ित व्यक्ति से संपर्क किया जा रहा है, पीड़ित की तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
जांच के दौरान हमें शाहजहांपुर पुलिस के आधिकारिक हैंडल से शेयर किया गया वीडियो मिला, जिसमें इस घटना पर एसपी सिटी संजय कुमार की बाईट है। एसपी बताते हैं कि डंडे से पिटाई करने वाले व्यक्ति की पहचान प्रतीक तिवारी के रूप में और पीड़ित व्यक्ति की पहचान राजीव भारद्वाज के रूप में की गई है। किसी लड़के के बारे में पूछने पर जो उसके यहां काम करता था, उसके बारे में न बताने पर उसके साथ मारपीट की गई है। इस मामले में प्रतीक तिवारी, समित्तर और चार अन्य के ख़िलाफ़ आरोप पंजीकृत किया गया है। इसमें दो लोगों की गिरफ़्तारी कर ली गई है।”
थाना सदर बाजार क्षेत्र मे “व्यक्ति द्वारा डण्डे से अन्य व्यक्ति की पिटाई किये जाने का वीडियो वायरल होने तथा कार्यवाही” के सम्बन्ध मे श्री संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर @SPcitysha की बाइट।#UPPolice @Uppolice pic.twitter.com/MKytYegSNr
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) April 16, 2022
इसके बाद हमने शाहजहांपुर की खबरों में इस वीडियो की तलाश की तो दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी राजीव भारद्वाज को शहर के दबंग प्रतीक तिवारी ने मोहल्ला कटिया टोला निवासी अग्निवेश उर्फ अग्नि के घर बुलाकर जमकर पीटा था। उसके साथ अन्य लोगों ने भी राजीव के साथ पुलिस के डंडे से मारपीट की थी।
न्यूज18 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जिस घर में युवक की पिटाई की जा
रही है वह भाजपा के एक नेता का घर है। वीडियो में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल
का मूमेंटो रखा दिख रहा है। यहां एक तरफ एक पिस्टल भी रखा हुआ दिखाई दिया।
स्थानीय पुलिस ने इस मामले में प्रतीक तिवारी व समित्तर समेत चार लोगों के
खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
निष्कर्ष: युवक को पीटने वाले शख्स का नाम विपुल दुबे नहीं हैं, सोशल मीडिया में किया गया दावा गलत है।