Breaking
24 Dec 2024, Tue

मध्यप्रदेश में हिंदू युवक द्वारा मुस्लिम युवती की हत्या का दावा गलत है, वायरल वीडियो ब्राजील का है

सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के दमोह में एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती को प्रेमजाल में फंसाया। उसका धर्म परिवर्तन किया, इसके बाद उसकी हत्या कर दी। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो ब्राजील का है। घटना में कोई साम्प्रदायिक एंगल नहीं है।  

फुरकान हुसैन ने ट्वीट कर लिखा कि यह देखो भगवाधारी सनातनी प्रेमी की कारतूत इस लड़की का नाम सायमा अली है दमोह मध्यप्रदेश की रहने वाली जहां इसे विजय जाधव नाम के हिन्दू लड़के ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और इस लड़की को बहला फुसलाकर उसके घर से भगा लाया,बाद में इस लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर इसका नाम शीतल जाधव रख दिया, एक साल बाद फिर इसे अपने दोस्तों के साथ सोने पर मजबूर करने लगा,रात दिन विजय जाधव के दोस्त सायमा अली का जिस्म नोंचते,दिल भर जाने के बाद विजय ने सायमा अली की जघन्य हत्या कर दी और उस मर्डर की रिकार्डिंग भी की वीडियो काफी डरावना और जघन्य हे मगर ईसको शेयर ज़रूर करें क़ोम की लड़कियां नही समझ रही की ये भगवा सूअर उनसे मोहब्बत नही अपनी हवस मिटाना चाहते हें और आख़िर अंजाम देख लो हराम मोहब्बत का दुनिया से भी गईं और आख़िरत से भी

दिया, एक साल बाद फिर इसे अपने दोस्तों के साथ सोने पर मजबूर करने लगा,रात दिन विजय जाधव के दोस्त सायमा अली का जिस्म नोंचते,दिल भर जाने के बाद विजय ने सायमा अली की जघन्य हत्या कर दी और उस मर्डर की रिकार्डिंग भी की वीडियो काफी डरावना और जघन्य हे मगर ईसको शेयर ज़रूर करें क़ोम की

— furqan hussain (@Furqanhussain73) June 20, 2023

इसी तरह के दावे के साथ इस वीडियो को मोहम्मद फरमान, मोहम्मद शोयब, शान समेत कई यूजर्स ने शेयर किया है।  

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो हमे ब्राजील के एक मीडिया संस्थान ‘Portal Itaoca News’ के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में वायरल वीडियो वाली लड़की की तस्वीर मिली।

31 अगस्त 2020 की इस पोस्ट मुताबिक ‘थालिया टोरेस डी सूजा नामक 23 वर्षीय महिला की 28 अगस्त को ब्राजील के शहर फोर्टालेजा में हत्या कर दी गई। पीड़िता को Maranguapinho नदी के आसपास मृत पाया गया। उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था। इस घटना में शामिल लोगों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’  

इसके बाद हमे Cn7 नामक एक वेबसाइट पर सितंबर 2020 में छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, “ब्राजील की 23 वर्षीय थालिया टोरेस डी सूजा को एक आपराधिक समूह के सदस्यों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। उसे रस्सी से बांधकर बंदूक की नोक पर Maranguapinho नदी के किनारे लाया गया, और वहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के दमोह का नहीं, बल्कि ब्राजील है। हिंदू युवक द्वारा मुस्लिम युवती की हत्या का दावा गलत है

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *