Breaking
24 Dec 2024, Tue

मस्जिद में घुसकर हंगामा करने वाली महिला हिन्दू नहीं, मुस्लिम समुदाय से है

सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोग जमीन पर बैठे हुए हैं और इस्लामिक प्रार्थना चल रही है। वीडियो एक महिला हंगामा करती हुई नजर आ रही है जिसे दो पुलिसकर्मी पकड़कर बाहर ले जाते हैं। इस वीडियो के साथ दावा है कि यह वीडियो अमेरिका के वर्जीनिया शहर का है। यहाँ एक हिन्दू महिला ने मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ की, नमाज में खलल डाली और इस्लाम के खिलाफ बातें की। लोग इस वीडियो को हिन्दू आतंकवाद से जोड़कर भी प्रसारित कर रहे हैं।  

अली सोहराब ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि वर्जीनिया (USA) में हिंदू महिला ईद की नमाज के दौरान एक मस्जिद में घुस गई, मिम्बर पर चढ़ गई, हंगामा किया और इस्लामोफोबिक बातें की, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह क्षण जब उसे गिरफ्तार किया गया।

वर्जीनिया (USA) में हिंदू महिला ईद की नमाज के दौरान एक मस्जिद में घुस गई, मिम्बर पर चढ़ गई, हंगामा किया और इस्लामोफोबिक बातें की, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वह क्षण जब उसे गिरफ्तार किया गया 👇pic.twitter.com/uv5txBCaY1

— Ali Sohrab (@007AliSohrab) April 22, 2023

जर्नो मिरर ने लिखा कि अमेरिका: वर्जीनिया में ईद की नमाज के दौरान एक हिंदू महिला ने मस्जिद में घुसकर जमकर हंगामा किया तथा इस्लामोफोबिक बातें की, पुलिस ने काफ़ी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार.  

वेंगर्स ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसा लगता है कि गोमूत्र में संघी मैल अधिक है यूएसए में संघी अपना असली रंग दिखा रहे हैं, केवल समय की बात है कि वे दंगे करवाते हैं! आशा है कि अमेरिकी सरकार हस्तक्षेप करेगी और हिंदुत्व संगठनों को बंद करेगी! मुसलमान को सलाम भाइयों संयम दिखाने के लिए।  

शाहनवाज अंसारी ने ट्वीट कर लिखा कि अमेरिका के वर्जीनिया में इस्लामोफोबिक कोढ़ की मरीज़ एक महिला ईद की नमाज़ के दौरान मस्जिद में घुस गई। इसके बाद वही करने लगी जो इस्लामोफोबिक कोढ़ के मरीज़ों का शग़ल है। फिर पुलिस घसीटते हुए मस्जिद से बाहर निकाली और गिरफ्तार कर ली। वो भूल गई थी वो इंडिया नहीं बल्कि अमेरिका में है।

अमेरिका के वर्जीनिया में इस्लामोफोबिक कोढ़ की मरीज़ एक महिला ईद की नमाज़ के दौरान मस्जिद में घुस गई। इसके बाद वही करने लगी जो इस्लामोफोबिक कोढ़ के मरीज़ों का शग़ल है। फिर पुलिस घसीटते हुए मस्जिद से बाहर निकाली और गिरफ्तार कर ली। वो भूल गई थी वो इंडिया नहीं बल्कि अमेरिका में है। pic.twitter.com/eZgVlYZ65B

— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) April 22, 2023

हामिद ने ट्वीट कर लिखा कि हिंदुत्व आतंकवाद अब वैश्विक हो गया है और दुनिया हिंदुत्व आतंकवादियों के बारे में अधिक जागरूक हो रही है। वर्जीनिया में एक हिंदुत्ववादी आतंकवादी ने ईद की नमाज़ के दौरान तोड़-फोड़ और अशांति पैदा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा एक मोंगरेल कुतिया की तरह घसीटा गया।

Hindutva Terrorism has gone global now and the world is becoming more aware about Hindutva Terrorists. A Hindutva Terrorist in Virginia tried to vandalise and cause disturbance during Eid prayers but was dragged away like a mongrel bitch by the police. https://t.co/Ey2cLwVSu0

— ‎‏ ‎‏حمد البريطاني (@HAMAD_ALBARTANI) April 22, 2023

बेरिस्टर ने ट्वीट कर लिखा कि वर्जीनिया में ईद की नमाज़ के दौरान:
डिस्टर्ब करने पहुंची बिंदी और साड़ी में एक संस्कारी हुनूद महिला…वह अपने
मातृभूमि में हुनूद आतंकवादी विकास से शायद प्रेरित है जहां मुसलमानों को
नमाज अदा करने के लिए प्रताड़ित किया जाता है। महमूद सय्यद ने ट्वीट कर लिखा कि वर्जीनिया, USA में
हिंदू महिला ईद की नमाज़ के दौरान मस्जिद में घुस गई, मिम्बर पर चढ़ गई,
हंगामा किया, मुसलमानों को, इस्लाम को बुरा भला कहा और इस्लामोफोबिक
गालियां दीं। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिका में डंका बज रहा
है।

यह लोग‘ ने ट्वीट कर लिखा कि हिंदुत्व के लोग आजकल भारत में मस्जिदों पर हमले करने के इतने अभ्यस्त हो गए हैं कि उन्हें लगा कि पुलिस अमेरिका में भी ऐसा करने में उनकी मदद करेगी। यह अच्छा है कि वे वैश्विक जा रहे हैं। दुनिया भर में समुदाय के लिए वे जो खतरा पैदा करते हैं, उसे जानने की जरूरत है। 

आयशा अली ने ट्वीट कर लिखा कि वर्जीनिया अमेरिका में मोदी भक्त ने ईद की नमाज के दौरान मस्जिद में नमाजियों पर हमला किया। अब समय आ गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार आरएसएस, भाजपा और हिंदुत्व आतंकवादियों के खतरे को पहचाने।

Modi Bhakt in Virginia America attacked worshippers at Mosque during Eid Prayers.
It’s high time that the Government of USA recognise the threat by RSS, BJP and Hindutva terrorists.@POTUS https://t.co/5KEiuh9jhB

— Ayesha Ali Bhutta (@AyeshaBhutta01) April 22, 2023

इसके अलावा तनवीर, द फील्ड, आफताब आलम, अब्दुल घनी, ऑल इंडिया मुस्लिम काउंसिल, मोहम्मद जुबैर, समरीन हयात, मुस्लिम साइबर आर्मी, मोहम्मद तनवीर, ओमर, आसिम सिद्दकी ने भी इस वीडियो को हिन्दू महिला, हिन्दू आतंकवाद से जोड़ा
है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे फेसबुक पर ऑल डलेस एरिया मुस्लिम सोसाइटी (ADAMS) का पोस्ट मिला। ADAMS अमेरिका के वर्जीनिया में मुस्लिम समुदाय की एक संस्था है।

ADAMS ने अपनी पोस्ट में बताया है कि प्रिय समुदाय, अस्सलामु अलैकुम, और ईद मुबारक, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हाल ही में शुक्रवार, 21 अप्रैल को मस्जिद में एडम्स स्टर्लिंग, वर्जीनिया ईद की नमाज़ के दौरान हुई घटना में मुस्लिम समुदाय का एक व्यक्ति शामिल था जो मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से जूझ रहा था। ADAMS नेतृत्व और सामाजिक सेवाओं ने अतिरिक्त संसाधन और सहायता प्रदान करने के लिए परिवार से मुलाकात की है और काम कर रहे हैं। परिवार ईद की नमाज के दौरान सुबह हुई घटना के लिए ईमानदारी से माफी मांगता है। परिवार ने अनुरोध किया है कि जिन लोगों ने वीडियो पोस्ट किया है, कृपया परिवार की गोपनीयता की रक्षा के लिए इसे सोशल मीडिया से हटा दें क्योंकि वीडियो से परिवार को अतिरिक्त तनाव हो रहा है।

ADAMS ने एक कमेन्ट में जवाब देते हुए भी स्पष्ट किया है कि महिला हिन्दू नहीं बल्कि एक मुस्लिम समुदाय से है।

निष्कर्ष: वर्जिनिया की मस्जिद में हंगामा करने वाली महिला हिन्दू नहीं बल्कि
मुस्लिम समुदाय है
सोशल मीडिया में भ्रामक दावा कर हिन्दुओ के खिलाफ नफरत
का प्रचार प्रसार किया गया है।

Fact Myths is an Independent information fact-check and verification
portal that is committed to debunking fake news, misinformation and
propaganda against India. Please do donate generously and contribute to
this fight against fake news. UPI ID: FactMyths@unionbank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *