Breaking
24 Dec 2024, Tue

महाराष्ट्र में शाहिद खान को मुसलमान होने की वजह से पीटने और जय श्री राम का नारा लगवाने का दावा गलत है

सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के घाटकोपर में एक कूरियर डिलीवरी बॉय शाहिद खान को मुसलमान होने की वजह से पीटा गया, उससे ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाया गया। साथ ही उसे ‘औरंगज़ेब के औलाद’ बोला गया। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है, घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

सदफ आफरीन ने लिखा कि शाहिद खान जो एक कूरियर डिलीवरी मैन है, उस पर कुछ लड़को ने हमला किया!  हमलावरों ने कथित तौर पर उसका नाम पूछा और कहा– “क्या तुम औरंगज़ेब के औलाद हो?” फिर उन लोगो ने शाहिद को देवताओं के नाम जपने के लिए मजबूर किया!  आखिर कब तक??

मुंबई, घाटकोपर

शाहिद खान जो एक कूरियर डिलीवरी मैन है, उस पर कुछ लड़को ने हमला किया!

हमलावरों ने कथित तौर पर उसका नाम पूछा और कहा–
“क्या तुम औरंगज़ेब के औलाद हो?”

फिर उन लोगो ने शाहिद को देवताओं के नाम जपने के लिए मजबूर किया!

आखिर कब तक??pic.twitter.com/8T7JRjopQp

— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) August 20, 2023

आसिफ खान ने लिखा कि शाहिद खान नाम के एक मुस्लिम कूरियर डिलीवरी मैन पर पुरुषों के एक समूह ने हमला किया। हमलावरों ने कथित तौर पर उसका नाम पूछा और कहा, “क्या तुम औरंगजेब की संतान हो?” कथित तौर पर उन्हें हिंदू देवताओं के नाम का जाप करने के लिए मजबूर किया गया था।

This is from Ghatkopar, Mumbai.

A Muslim courier delivery man named Shahid Khan was attacked by a group of men.

Attackers allegedly asked his name and said “are you Aurangzeb’s child?”.

He was allegedly forced to chant Hindu Deities’ names. pic.twitter.com/E3iGHyGaQz

— Md Asif Khan‏‎‎‎‎‎‎ (@imMAK02) August 20, 2023

मोहम्मद तनवीर ने लिखा कि पिज्जा डिलीवरी बॉय शासिद खान को हिंदू
कट्टरपंथियों ने घेर कर पीटा JSR का नारा लगाने पर मजबूर किया जय भीम का
नारा लगाने को कहा। धर्म के प्रति अप्शब कहे।

मुंबई घाटकोपर

पिज्जा डिलीवरी बॉय शासिद खान को हिंदू कट्टरपंथियों ने घेर कर पीटा JSR का नारा लगाने पर मजबूर किया जय भीम का नारा लगाने को कहा।

धर्म के प्रति अप्शब कहे।#IslamoPhobiaInIndia pic.twitter.com/ydHBsvERz1

— Mohammad Tanveer (@TanvirRepost) August 20, 2023

सुहजा ने लिखा कि मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक मुस्लिम पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय पर संघी गुंडों के झुंड ने हमला किया और मुस्लिम विरोधी गालियाँ दीं और पिटाई की।

Ghatkopar area of Mumbai a Muslim pizza delivery boy was attacked by a bunch of Sanghi goons and hurled anti-Muslim abuses and thrashed. pic.twitter.com/Vbp826JzgZ

— Shuja (@shuja_2006) August 20, 2023

हिंदूफोबिक अकाउंट हिंदुत्ववाच ने लिखा कि एक मुस्लिम पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय पर धुर दक्षिणपंथी गुंडों के एक समूह द्वारा बेरहमी से हमला किया गया और मुस्लिम विरोधी गालियाँ दी गईं।

Location: Ghatkopar, Mumbai, Maharashtra

A Muslim pizza delivery boy was brutally attacked and subjected to anti-Muslim slurs by a group of far-right goons. pic.twitter.com/PZ6j273ZED

— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) August 19, 2023

अली सोहराब ने लिखा कि मुंबई: मुस्लिम डिलीवरी बॉय को हिन्दुओं ने धार्मिक पहचान के आधार पर बेरहमी से पीटा, जबरन ‘जय भीम व जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार….

मुंबई: मुस्लिम डिलीवरी बॉय को हिन्दुओं ने धार्मिक पहचान के आधार पर बेरहमी से पीटा, जबरन ‘जय भीम व जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार….pic.twitter.com/GKSu5tg7KB

— Ali Sohrab (@007AliSohrab) August 21, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो ईटीवी भारत पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 20 अगस्त 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मामला 18 अगस्त को पूर्वी महाराष्ट्र के घाटकोपर में माता रमाबाई अंबेडकर नगर इलाके का है।

शाहिद खान ने बताया कि घटना के दिन वह दोपहर करीब 1:15 बजे काम से घर लौट रहे थे, जैसे ही वह रमाबाई अंबेडकर नगर में गौसिया मस्जिद के पास पहुंचे तो एक आरोपी ने उनसे सिगरेट जलाने के लिए लाइटर मांगा। शाहिद ने उन्‍हें लाइटर दे दिया लेकिन काफी देर तक लाइटर वापस न करने पर खान ने उनसे अपना लाइटर वापस मांगा। इसको लेकर दोनों में बहस हो गई। उसके बाद युवकों ने शाहिद को गाली दी। फिर उसने अपने तीन दोस्तों को बुलाया और मुझ पर हमला किया, जिसमें मेरे चेहरे, सिर, कंधे और पीठ पर वार किए गए, मेरे पेट और पीठ पर भी घूंसे और लातें मारीं। शाहिद की शिकायत पर पुलिस ने चार संदिग्धों की पहचान की, जिसमें जतिन संजय सिंह, विशाल गौतम जाधव, क्षितिक उर्फ ​​दत्ता कांबले (माल्टो) और महेंद्र मुकेश सिंह शामिल हैं। इसके बाद चारों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद खान के परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने शाहिद को ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर किया हालांकि पंत नगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत ने सांप्रदायिक मकसद के आरोपों से इनकार किया है और हमले के लिए हल्का विवाद और शराब कारण बताया है।

पड़ताल में हमे शाहिद की शिकायत पर पंतनगर कोतवाली में दर्ज FIR(First information report) की कॉपी मिली। इस शिकायत में शाहिद ने लाइटर वापस मांगने की वजह से विवाद का जिक्र किया है। शाहिद की शिकायत में किसी तरह के धार्मिक नारों या पहचान की वजह से पिटाई का जिक्र नहीं है। शाहिद ने अपनी शिकायत के अंत में यह भी लिखा कि मेरा स्टेटमेंट मराठी में लिखा गया है, इसे मुझे हिंदी में भी पढ़कर समझाया गया है। यह एकदम सच है।

एफआईआर कॉपी

इसके बाद हमने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन पीड़ित शाहिद खान और आरोपी युवक नशे में थे। लाइटर को लेकर दोनों में कहासुनी-मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित से किसी तरह का नारा नहीं लगवाया गया, न ही उसे मुसलमान होने की वजह से पीटा गया। यह सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि शाहिद खान से मारपीट के विवाद में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। शाहिद ने अपनी शिकायत में भी इस तरह का जिक्र नहीं किया है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *