Breaking
24 Dec 2024, Tue

महिलाओं के साथ पकड़ा गया यह शख्स हिंदू साधु नहीं, बौद्ध भिक्षु है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक शख्स कमरे में अर्धनग्न हालत में कुछ महिलाओं के साथ नजर आ रहा है। वीडियो में कुछ लोग उसे बुरी तरह पीट रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग इस शख्स को हिंदू साधु बता रहे हैं। एक्स पर इस वीडियो को ध्रुव राठी पैरोडी, वोईस ऑफ़ इंडियन मुस्लिम, आईएनएस न्यूज समेत कई यूजर्स ने शेयर किया है।

क्या है हकीकत? हमने इस सम्बन्ध में जुलाई, 2023 में फैक्ट चेक किया था। अपनी पड़ताल में हमे पता चला कि यह शख्स बौद्ध भिक्षु पल्लेगामा सुमना है, साथ ही यह वीडियो श्रीलंका का है।

दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में यह शख्स हिंदू ब्राह्मण नहीं, बौद्ध भिक्षु है https://t.co/uJy4KjHy7A

— Fact Myths (@FactMyths) July 28, 2023

पल्लेगामा सुमना को इहला बोमिरिया क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ पकड़ा गया था। पल्लेगामा सुमना की शिकायत पर हमला करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया क्योंकि सुमना ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। इस पूरी रिपोर्ट को यहाँ पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *