Breaking
23 Dec 2024, Mon

मुरादाबाद गैंगरेप: युवती, निर्वस्त्र वीडियो, फूफा, चश्मदीद, प्रधान, रंजिश… क्या है मामले की इनसाइड स्टोरी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। वीडियो में वह सड़क पर निर्वस्त्र जा रही है। युवती के फूफा का आरोप है कि गाँव के ही 5 लोगों ने उसका गैंगरेप किया था हालाँकि लड़की का परिवार इस घटना से इनकार कर रहा है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।   

एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने ट्वीटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि यूपी मुरादाबाद में एक नाबालिग के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मुरादाबाद में हैवानों ने रेप कर युवती को सड़क पर निर्वस्त्र दौड़ाया।

यूपी मुरादाबाद में एक नाबालिग के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया,अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मुरादाबाद में हैवानों ने रेप कर युवती को सड़क पर निर्वस्त्र दौड़ाया !! pic.twitter.com/B1gndx6Gs3

— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) September 21, 2022

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुरादाबाद में गैंगरेप के बाद आरोपियों ने सड़क पर नग्न अवस्था में नाबालिग बच्ची को घुमाया। सोचिए आज हमारे देश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। आज कड़े कदम नहीं उठाए गए तो एक दिन स्थिति काबू से बाहर चली जाएगी। इसके अलावा भी इस वीडियो को सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है।

मुरादाबाद में गैंगरेप के बाद आरोपियों ने सड़क पर नग्न अवस्था में नाबालिग बच्ची को घुमाया। सोचिए आज हमारे देश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। आज कड़े कदम नहीं उठाए गए तो एक दिन स्तिथि काबू से बाहर चली जाएगी। pic.twitter.com/KJncXshygj

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 22, 2022

पड़ताल: मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में 19 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की यह शिकायत 6 सितम्बर को युवती के फूफा ने दी थी, जिसे 7 सितम्बर को दर्ज कर लिया गया था। लड़की के फूफा दूसरे गाँव में रहते हैं, यह ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में पड़ता है। 

शिकायत में उन्होंने कहा कि मेरे साले की बेटी, जिसकी उम्र 15 साल है, वह 1 सितंबर की शाम को करीब 7 बजे गांव में ही छड़ी का मेला देखने गई थी। मेले से लौटते समय गांव के ही 5 लोग उसे दो बाइकों पर जबरदस्ती उठाकर ले गए। सैदपुर खद्दर के जंगल में ले जाकर उन्होंने मेरे साले की बेटी के साथ गैंगरेप किया। उन्होंने कहा कि उसकी चीखें सुनकर पास में खेत में पानी चला रहे रईस ने आरोपियों को डांटा फटकारा तो वे लोग मेरी भतीजी को निर्वस्त्र हालत में छोड़कर वहां से भाग गए। मेरी भतीजी बिना कपड़ों के ही रात को करीब 8 बजे भागकर किसी तरह घर पहुंची। मेरा साला और उसकी पत्नी मंदबुद्धि हैं, इसलिए मेरे साले की बड़ी बेटी ने फोन करके इस घटना की सूचना मुझे दी।  

एफआईआर के मुताबिक रईस इस घटना का चशमदीद हैं। इसीलिए हमने रईस से सम्पर्क किया। रईस ने हमे बताया कि एक सितम्बर को शाम 7 बजे वह अपने खेत पर काम कर रहे थे, पडोस में ही उनके चाचा नन्हे का खेत है। इसी खेत में 5 लोग एक लड़की का गैंगरेप कर रहे थे, मैंने उन्हें फटकारा लेकिन लड़के नहीं माने। इसके बाद गाँव के कई लोग इक्कठा हो गए तो वो भाग गए।

हमने पूछा कि क्या आपने तुरंत पुलिस को कॉल किया, जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष(3 आरोपी और युवती) एक ही जाति से हैं इसीलिए मैंने कुछ नहीं कहा। जब हमने पूछा कि आपने लड़की को निर्वस्त्र क्यों जाने दिया, उसके परिवार को क्यों नहीं बुलाया, लड़की को कपड़े पहनने की कोशिश क्यों नहीं की। जवाब में रईस ने बताया कि खेत काफी दूर था और लड़की खेत से होते हुए निकल गई। मै अपने खेत में इंजन बंद करने चला गया, पानी में कपड़े भीगे हुए थे।  

रईस का कहना है कि जब युवती घर पहुंची तो उसकी बड़ी बहन ने फूफा को कॉल किया था। बाद में वो मेरे पास आए थे तो मैंने उन्हें घटनाक्रम बताया। वहीं युवती की बड़ी बहन का कहना कि मेरी बहन के साथ गैंगरेप नहीं हुआ है। वो अपनी खराब मानसिक हालत की वजह से अक्सर अपने कपड़े खुद ही फाड़ लेती है। उस दिन भी यही हुआ होगा। इसीलिए हमने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी लेकिन गांव के रईस अहमद ने मेरे फूफा को 55 हजार रुपए का लालच देकर अपने साथ मिला लिया।  बहन का कहना है कि 7 सितंबर को मेरे फूफा घर आए और मेरी बहन को बहाने से अपने साथ ले जाकर गांव के 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट लिखा दी। हमें इसकी जानकारी कई दिन बाद हुई। जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है, उनकी रईस से दुश्मनी चल रही है।

माता-पिता ने घटना से किया इनकार: इस मामले में युवती के माता-पिता भी गैंगरेप की घटना से इनकार कर रहे हैं। पिता का कहना है कि उनकी बेटी मंदबुद्धि है, अक्सर अपने कपड़े फाड़ लेती है। एक सितंबर की शाम को करीब सात बजे मेला देखने के लिए घर से अचानक निकलकर चली गई थी। जिसको हम लोग तलाशने मेले में गए तो हमें रास्ते में बाईपास पर वो नग्न अवस्था में मिली। जिसको लेकर हम घर आ गए थे। बाद में मेरे बहनोई मेरे घर आए। मेरी गैरहाजिरी में मेरे गांव के रईस के साथ मिलकर, हमें पागल बताकर झूठा मुकदमा लिखा दिया।

यूपी मुरादाबाद में जिस लड़की का सड़क पर नग्न चलते हुए वीडियो @yogitabhayana द्वारा viral किया गया और कहा की हैवानों ने बलात्कार करके छोड़ दिया, उस लड़की के पिता का कहना है की कोई बलात्कार नहीं हुआ। मेडिकल जांच में भी कुछ नहीं आया। पिता विनती कर रहे हैं वीडियो को डिलीट किया जाए pic.twitter.com/qxrpTZ40sD

— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) September 22, 2022

लड़की के पिता का कहना है कि अपनी रंजिश निकालने के लिए मेरी बेटी को हथियार बनाया गया है। आज मेरे घर लोगों को जमावड़ा हैं, बहनोई ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया। मुझे मुंह छिपाकर निकलना पड़ रहा है। लड़की के पिता ने वायरल वीडियो को डिलीट करने की अपील भी की है  युवती का निर्वस्त्र वीडियो वायरल होने के बाद बाल कल्याण समिति ने पिता से मुलाकात की। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अमित कौशल ने बताया कि उन्होंने गांव के लोगों के बयान लिए हैं। इसके अलावा पीड़ित के पिता के भी बयान दर्ज किए गया। उन्होंने दुष्कर्म की घटना से इन्कार किया है। पिता के मुताबिक उसकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। पिता ने लोगों से अपील की है कि उसकी बेटी का वीडियो डिलीट कर दें।

बहनोई और चश्मदीद के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत: युवती
के पिता ने बहनोई और चश्मदीद रईस के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। अपनी
शिकायत में उन्होंने कहा है कि मेरी लड़की की रास्ते में आते हुए नग्न
अवस्था की वीडियो मेरे बहनोई और रईस ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर
वायरल कर दी। जिससे हमारी समाज में बहुत बदनामी हुई। हमारा परिवार अपने आप
को अपमानित महसूस कर रहा है। इन लोगों ने मेरी लड़की की नग्न अवस्था की
वीडियो वायरल करके हमें अपमानित किया है। मैंने अपना बयान न्यायालय में भी
दिए हैं। इस संबंध में मैंने तथा मेरे परिवार वालों ने शपथ पत्र भी
उच्चाधिकारियों काे दिए हैं। आपसे अनुरोध है कि मेरा मुकदमा लिखकर उचित
कार्रवाई करें।

इस शिकायत पर भोजपुर पुलिस ने गैंगरेप की रिपोर्ट लिखाने वाले पीड़िता के फूफा और चश्मदीद रईस अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 509 और आईएक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है। 

मेले में पहुंची थी युवती?: युवती के फूफा की तहरीर में 5 आरोपियों में गाँव के प्रधान बबलू सैनी का नाबालिग बेटा और दो चचेरे भाई भी हैं। प्रधान बबलू सैनी ने बताया कि एक सितम्बर को गाँव में मेला लगा था। युवती मेला देखने के बाद यहाँ से चली गयी लेकिन घर निर्वस्त्र पहुंची। प्रधान ने बताया कि उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो अगली सुबह लड़की के घर पहुंचकर उसके पिता से बात की। उन्होंने कहा कि लड़की बचपन से मंदबुद्धि है, वो खुद ही अपने कपड़े फाड़ लेती है। मुझे किसी से शिकायत नहीं है।  

क्या है रंजिश की कहानी?: प्रधान बबलू सैनी ने हमे बताया कि उनके परिवार में दादा और पिता प्रधान रह चुके हैं। जब उनके पिता नन्हे सिंह प्रधान थे, उस वक्त रईस राशन कोटेदार था। लेकिन उसकी गडबडियों की वजह से पिता ने शिकायत की थी जिसके बाद कोटा छीन लिया था। तब से कोटा गाँव की महिला ब्रजेश देवी के पास है।  प्रधान ने बताया कि राशन कोटा चले जाने के बाद से ही रईस रंजिश मानता है। रईस गाँव के प्रधानी के चुनाव में उनके खिलाफ कैम्पेन करता है, दूसरे पक्ष को अपना समर्थन देता है। इस वजह से उससे कई बार झगड़ा हुआ है। इसीलिए मेरे परिवार के तीन लडको को फंसाया गया है।  

प्रधान ने बताया कि गैंगरेप का एक आरोपी नौशे और चश्मदीद रईस चचेरे-तहेरे भाई हैं। गाँव के बाहर दोनों की जमीन है, जिसका करीबन 12 वर्ष से विवाद चल रहा है। एक साल पहले रईस की शिकायत पर नौशे जेल भी गया था। इसी जमीनी विवाद की वजह से नौशे को फंसाया गया है।

वीडियो से पता चली गैंगरेप की खबर: युवती की फूफा की तहरीर के
मुताबिक गाँव में गैंगरेप की यह घटना एक सितम्बर की है लेकिन हैरानी की बात
है कि ग्रामीणों को हाल ही(20-21 सितम्बर) में निर्वस्त्र वीडियो वायरल
होने के बाद इसका पता चला है। हमने गाँव के एक शख्स हिमांशु से बात की। जब
हिमांशु से पूछा कि गांव में कोई गैंगरेप की घटना हुई है? जवाब में
उन्होंने कहा कि हां हुई है। हमने पूछा कि आपको कब पता चला तो जवाब मिला कि
अभी जब वीडियो सामने आया है।

एसएसपी ने गैंगरेप को नकारा: हमने इस सम्बन्ध में एसएसपी हेमंत कुटियाल से बात की। उन्होंने बताया कि पीड़िता लड़की और लड़के का भेद नहीं समझ पाती है। 7 सितम्बर को मुकदमा दर्ज करने के बाद जब मजिस्ट्रेट ने युवती से सवाल पूछे तो न वो अपनी बात कह पा रही थी और न कुछ समझ पा रही थी। इसके बाद हमने लड़की का मेडिकल कराया। इसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई है। लड़की के परिवार और गांव के लोगों ने शपथ पत्र दिया है। इसमें किसी घटना से इनकार किया है। जांच में पता चला है कि गांव की राजनीति के कारण घटना का स्वरूप बदलकर उसे इस प्रकार दिखाया गया। मामले की जांच अभी चल रही है।

थाना भोजपुर क्षेत्रान्तर्गत गैंग रेप प्रकरण मे वायरल हो रही वीडियों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @moradabadpolice की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/HjzNs7Qd3j

— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) September 22, 2022

घटना में दो आरोपी हैं नाबालिग: इस मामले में कई मीडिया संस्थानों ने सभी आरोपियों का नाम लिखा है जबकि इसमें नाबालिग भी शामिल हैं। प्रधान ने बताया है कि इस घटना में उनके परिवार के तीन युवक समेत चार लोग नाबालिग हैं जबकि नौसे की उम्र 40 वर्ष है। हालाँकि जब हमने इस सम्बन्ध में एसएसपी से पूछा तो उन्होंने बताया कि मेडिकल के आधार पर प्रधान का बेटा और एक अन्य युवक नाबालिग है।

अपडेट, 8 अक्टूबर 2022: पुलिस की जांच में मामला झूठा निकला है। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर आरोपी को जेल से रिहा करा दिया है। अमर उजाला और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट पढ़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *