Breaking
24 Dec 2024, Tue

मुसलमानों के खिलाफ नफरत की वजह से बच्चे को तालाब में धक्का देने का दावा गलत है, आरोपी पक्ष भी मुसलमान है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक किशोर एक बच्चे को तालाब में धक्का देते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के साथ सांप्रदायिक दावा करते हुए लोग इसे मुसलमानों के खिलाफ नफरत बता रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस मामले में आरोपी और पीड़ित पक्ष एक ही समुदाय से हैं।  

काशिफ अर्सलान ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तरप्रदेश – लखनऊ ठाकुरगंज, किशोर 7 साल के मुस्लिम अब्दुल समद को घर से बुलाकर ले गया और सुंदरीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में  थक्का दे दिया, सड़ा हुआ समाज अपने बच्चों को मुस्लमानों से नफरत करने की ट्रेनिंग बचपन से दे देते हैं, फिर बड़े हो कर RSS, बजरंगदल, गौ रक्षादल से जुड़ कर बड़े बड़े दंगों को अंजाम देते हैं, कभी भीड़ की शकल में किसी मुस्लमान को चोरी के नाम पर मारते हैं, कभी गाय के नाम पर, कभी JSR भड़काऊ नारे ना लगाने पर। 2002 जैसे, मुज़फ्फरनगर, दिल्ली, मुरादाबाद, बिहार, झारखण्ड जैसे बड़े बड़े दंगे नरसंहार को अंजाम देते हैं।

बड़े बड़े दंगों को अंजाम देते हैं, कभी भीड़ की शकल में किसी मुस्लमान को चोरी के नाम पर मारते हैं, कभी गाय के नाम पर, कभी JSR भड़काऊ नारे ना लगाने पर।

2002 जैसे, मुज़फ्फरनगर, दिल्ली, मुरादाबाद, बिहार, झारखण्ड जैसे बड़े बड़े दंगे नरसंहार को अंजाम देते हैं।

— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) July 24, 2023

रोशन ने लिखा कि क्या इसी भारत की Mr. मोदी बात किया करते थे कि में नया
भारत बनाऊँगा ? ये सब 2014 से पहले तो कभी नहीं होता था। आज बच्चे क्या
जवान क्या सब मुस्लिम से नफ़रत करने लगे हैं। समाज सड़ गया है  बच्चों तक को नहीं बख्शा जा रहा।

क्या इसी भारत की Mr. मोदी बात किया करते थे कि में नया भारत बनाऊँगा ? ये सब 2014 से पहले तो कभी नहीं होता था । आज बच्चे क्या जवान क्या सब मुस्लिम से नफ़रत करने लगे हैं । समाज सड़ गया है । बच्चों तक को नहीं बख्शा जा रहा । https://t.co/QwqX6NDJG0

— Roshan (@RoshanA00929047) July 24, 2023

हमाद ने लिखा कि हिंदू और हिंदुत्व आतंकवादियों की मुसलमानों से नफरत कल्पना से परे है।  लखनऊ: ठाकुरगंज में एक हिंदू किशोर ने 7 वर्षीय अब्दुल समद को उसके घर से ले जाकर सौंदर्यीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में धकेल दिया।  सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, 6 पर हत्या का केस, 4 हिरासत में.

Hindu & Hindutva Terrorists hate for Muslims is beyond imagination.

Lucknow: In Thakurganj, a HINDU Kishore took 7-year-old Abdul Samad from his home & pushed Abdul Samad into a pit dug for beautification.

The crime was captured in CCTV camera, murder case on 6, 4 in custody. https://t.co/een9X6lWiO

— ‎‏X ‎‏حمد البريطاني (@HAMAD_ALBARTANI) July 24, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने लखनऊ की स्थानीय खबरों को खंगाला तो वायरल वीडियो से सम्बंधित हिंदुस्तान पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 24 जुलाई 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में के मुताबिक अहमद सैफी को अपने 7 वर्षीय बेटे अब्दुल समद का शव पानी भरे गड्ढे में मिला था। उन्होंने जब CCTV खंगाली तो एक फुटेज में अब्दुल को आरोपी किशोर पानी भरे गड्ढे में धक्का देते हुए नजर आया।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट

अहमद सैफी का कहना है कि आरोपी किशोर और उसका परिवार भी मोहल्ले में ही रहते हैं। जो अहमद के परिवार से ईष्या रखते हैं। बदला लेने के इरादे से किशोर को उसके परिवार वालों ने उकसाया। जिसके बाद किशोर बातों में उलझा कर अब्दुल को साथ ले गया। फिर पानी भरे गड्ढे में धक्का देकर मार डाला।  अब्दुल के पिता अहमद ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर हत्या व आपराधिक साजिश रचने की धारा में मुकदमा लिखा गया था। उन्होंने किशोर समेत उसके पिता मो. जहीन, मां साइका, मामा खालिद, आरिफ और हुमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

इसके बाद हमने एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि पीड़ित और आरोपी पक्ष में विवाद है, मामले की जांच चल रही है। घटना में किसी तरह का धार्मिक विवाद नहीं हैं, दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं। 

निष्कर्ष: वायरल वीडियो के साथ मुसलमानों के खिलाफ नफरत का दावा गलत है, दोनों पक्ष एक ही समुदाय सेहैं।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *