सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि झारखंड के एक मौलाना की हत्या बजरंग दल के सदस्य ने की है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।
द जामियाँ टाइम्स ने ट्वीट कर लिखा है कि झारखंड के रहने वाले मौलाना अताउल्लाह कासमी को बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने जला दिया और शव को जंगल में फेंक दिया। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार इस संगठन पर प्रतिबन्ध लगाएगी?
Maulana Ataullah Qasmi, a resident of Jharkhand, was burnt by a Bajrang Dal Worker, and the body was thrown in the forest.@JharkhandPolice pic.twitter.com/2rk5cTxdeC
— The Jamia Times (@thejamiatimes) September 29, 2022
ओवैसी के इस ट्वीट को पत्रकार राना अय्यूब ने रीट्वीट किया है।
मिल्लत टाइम्स ने ट्वीट कर लिखा है कि झारखंड निवासी मौलाना अताउल्लाह कासमी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जला कर मार डाला और लाश जंगल में फेक दिया।
झारखंड निवासी मौलाना अताउल्लाह कासमी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जला कर मार डाला और लाश जंगल में फेक दिया@KashifArsalaan pic.twitter.com/hjWWl2WEyn
— Millat Times हिंदी (@MillatHindi) September 29, 2022
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के ट्वीटर हैंडल AIMIM Auraiya, AIMIM Dhanbad ने इसी दावे को शेयर किया है। इसके अलावा भी कई लोगों ने इसी तरह का दावा किया है।
क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने इससे जुड़े कीवर्ड्स को लेकर गूगल सर्च किया तो हमने दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम पड़मनिया के जंगल में 26 सितंबर 2022 को अताउल्ला खान की अधजली लाश मिली थी।
अताउल्ला खान मूलतः झारखंड के पलामू जिले का निवासी था और झाड फूंक का काम करता था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए शिवशंकर यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक शिवशंकर अपने परिवार की एक महिला की तबीयत खराब होने पर अताउल्ला खान से झाड़ फूंक करवा रहा था। लेकिन उसने महिला से अश्लील हरकतें की। इसी का बदला लेने के लिए शिवशंकर ने अताउल्ला खान की हत्या कर दी।
सिंहपुर थाना पुलिस की प्रेस रिलीज |
इस सम्बन्ध में दैनिक जागरण ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमे बताया गया है कि मृतक अताउल्ला खान पिछले दो साल से आरोपित शिवशंकर की बहन की झाड़ फूंक करने उसके घर आया करता था। इसी बीच उसकी बहन के साथ अनैतिक संबंध बना लिए थे, जिसके बारे में आरोपी को पता चला और उसका बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया।
हमने इस सम्बन्ध में नगर पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी से बात की है तो उन्होंने बताया कि आरोपी के किसी संगठन से जुड़े होने की पुष्टि नहीं हुई है, मृतक और आरोपी की पहले से जान पहचान थी। हत्या की वजह परिवार की महिला के साथ अश्लील हरकत का बदला लेना है, घटना में सांप्रदायिक एंगेल नहीं है।
निष्कर्ष: झारखंड के मौलाना अताउल्ला खान की हत्या में बजरंग दल की भूमिका नहीं है, मृतक और आरोपी, दोनों पहले से परिचित थे। मौलाना ने झाड़ फूंक के नाम पर आरोपी शिवशंकर के परिवार की महिला के साथ अश्लील हरकत की थी, इसका बदला लेने के लिए हत्या की गयी।