सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। लोगों का दावा है कि राजस्थान में नमाज पढ़ रहे मुसलमानों पर हिंदू संगठन के लोगों ने पथराव किया। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।
प्रोपेगंडा हैंडल मिल्लत टाइम्स ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान के जमवा रामगढ़ के तेले गांव में एक धार्मिक रैली में शरीक बजरंग दल के वर्करों ने मदरसा और मस्जिद के सामने मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक नारा लगाया। मुसलमानों ने नमाज के वक्त खामोश रहने के लिए कहा तो उन पर पथराव कर दिया, अपना बचाओ करने के लिए दूसरी ओर से भी बच्चों ने पथराव किया। पुलिस इस मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रही है और केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों को गिरफ्तार कर रही है। घटना इतवार की है।
स्येमा ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में इस्लामोफोबिया व्याप्त है। नमाज पढ़ रहे लोगों पर पथराव निंदनीय है। इससे भी बदतर, इन गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
Islamophobia rampant in India. Stone pelting on people praying is deplorable. Worse, no action will be taken on these goons. https://t.co/Ur2oSgv9jj
— Sayema (@_sayema) March 28, 2023
सत्य प्रकाश भारती ने ट्वीट कर लिखा कि “नमाज के समय बजरंग दल के लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाया, लोगों ने शांत रहने को कहा तो नमाजियों पर पथराव कर दिया” राजस्थान के जमवा रामगढ़ के तेले गांव में एक धार्मिक रैली में शरीक बजरंग दल के वर्करों ने मदरसा और मस्जिद के सामने मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक नारा लगाया।
अलीशा खान ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान के जमवा रामगढ़ के तेले गांव में एक धार्मिक रैली में बजरंग दल के वर्करों ने मदरसा और मस्जिद के सामने मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए, मुसलमानों ने नमाज के वक्त खामोश रहने के लिए कहा तो उन पर पथराव कर दिया, अपना बचाओ करने के लिए दूसरी ओर से भी बच्चों ने पथराव किया। पुलिस इस मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रही है और केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों को गिरफ्तार कर रही है।
क्या है हकीकत?: पड़ताल में हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को देखा, इस वीडियो में आपत्तिजनक नारें तो लगाए जा रहे हैं लेकिन पथराव जैसी कोई गतिविधि नजर नहीं आ रही है। इसके बाद हमे भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के ट्वीटर हैंडल पर इसी घटना का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में मुस्लिम समुदाय के युवक पथराव करते हुए स्पष्ट देखे जा सकते हैं।
जयपुर के जमवारामगढ़ में आज हिंदू रैली पर हमला!
कांग्रेस शासन में पीएफआई आतंकी मानसिकता फली-फूली है। यह सरकार हिंदू समुदाय के आयोजनों पर पथराव, हिंसा करने वालों पर नरमी भी दिखाती है। ये घटनाएं इसी तुष्टिकरण का नतीजा हैं।
प्रशासन ऐसे मदरसों, उपद्रवियों पर तत्परता से कार्रवाई करे। pic.twitter.com/KKmdjfRmij
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) March 26, 2023
पड़ताल में हमे अमर उजाला और दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक ताला गांव में समाज विशेष के उपद्रवियों ने हिंदू रणभेरी बाइक रैली पर पथराव कर दिया। पत्थरबाजों में युवाओं के साथ नाबालिग बच्चे भी शामिल थे। जयपुर ग्रामीण पुलिस एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में जमवारामगढ़ के रायसर इलाके के ताला गांव में रैली निकलने के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया।
#Jaipur_Rural: पुलिस थाना #आंधी की कार्रवाई,
ग्राम ताला रायसर में #हिन्दु_नव_वर्ष रणभेरी #रैली पर पथराव कर #साम्प्रदायिक_सौहार्द बिगाड़ने के मामले में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, 04 विधि से संघर्षरत बालकों को किया निरूद्ध।@PoliceRajasthan@IgpJaipur@DIPRRajasthan pic.twitter.com/cGMKrJK8Mx
— Jaipur Rural Police (@JprRuralPolice) March 28, 2023
इस मामले में जयपुर पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि हिंदू रणभेरी रैली पर पथराव करने के मामले में 12 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। युवकों के नाम नदीम, शाहरुख, शाहदीन, फारुख, सद्दाम, सिकन्दर, इरफान, सलमान, इरफान, एहसान, फारुख, मोहम्मद शौकत को गिरफ्तार किया गया, इसके अलावा 4 नाबालिग के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी।
जयपुर पुलिस ने ट्वीट कर यह भी बताया कि आपतिजनक नारों का वीडियो पथराव के बाद का है।
निष्कर्ष: राजस्थान में नमाजियों ने हिंदू संगठन के युवकों पर पथराव किया था।
Fact Myths is an Independent information fact-check and verification
portal that is committed to debunking fake news, misinformation and
propaganda against India. Please do donate generously and contribute to
this fight against fake news. UPI ID: FactMyths@unionbank