भारत आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले की प्राचीर से दसवां स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया। समारोह के दौरान लाल किले पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई। इस मुलाकात की तक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है, तस्वीर के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि सीजेआई चंद्रचूड़ जब अमित शाह को अभिवादन कर रहे थे तब उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। हालंकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे अंदर पीढ़ियों के संस्कार और सभ्यता है आप मत लो नमस्कार 6 महीने और इग्नोर कर लो। लालकिले पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री DY चंद्रचूड़ जी देश के गृह मंत्री को नमस्कार कर रहे हैं न कि अमित शाह को।
हमारे अंदर पीढ़ियों के संस्कार और सभ्यता है आप मत लो नमस्कार 6 महीने और इग्नोर कर लो।#लालकिले पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री DY चंद्रचूड़ जी देश के गृह मंत्री को नमस्कार कर रहे हैं न कि अमित शाह को। pic.twitter.com/15jtbrlRIV
— I.P. Singh (@IPSinghSp) August 15, 2023
शीला भट्ट ने लिखा कि Khatta- meetha rishta- Judiciary- Government.
Khatta- meetha rishta- Judiciary- Government. pic.twitter.com/IN0Q15hzVC
— Sheela Bhatt शीला भट्ट (@sheela2010) August 15, 2023
प्रभाकर मिश्रा ने लिखा कि हमारे देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ बहुत संस्कारी व्यक्ति हैं।
हमारे देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ बहुत संस्कारी व्यक्ति हैं। pic.twitter.com/YzgKTMavR5
— Prabhakar Kr Mishra (@PMishra_Journo) August 15, 2023
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे समाचार एजेंसी ANI के ट्वीटर हैंडल पर 11 सेकेंड्स का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में सीजेआई चंद्रचूड़, गृहमंत्री अमित शाह की तरफ बढ़ते है। उस समय अमित शाह के हाथों में एक फाइल होती है, अमित शाह उस फाइल को खाली पड़ी कुर्सी पर रखते हैं और नमस्कार करते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ के अभिवादन का जवाब देते हैं और हाथ मिलाते हैं।
#WATCH | CJI DY Chandrachud and Union Home Minister Amit Shah greet each other at Red Fort during Independence Day celebrations pic.twitter.com/3EhYKb9GXC
— ANI (@ANI) August 15, 2023
इसके बाद अमित शाह पीछे मुड़ते हैं। इसी समय चंद्रचूड़ अमित शाह की पत्नी सोनल शाह को नमस्कार करते हैं। सोशल मीडिया में इसी हिस्से को काटकर वायरल किया गया है। जबकियह अभिवादन गृहमंत्री की पत्नी के लिए था। अमित शाह की पत्नी ने सीजेआई के अभिवादन का जवाब भी दिया है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि लालकिले पर सीजेआई चंद्रचूड़ और गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात के एक हिस्से को काटकर गलत संदर्भ के साथ वायरल किया गया है।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)