संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार (2 जुलाई) को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में पीएम का एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा है कि उन्होंने लोकसभा में ‘मुंह काला’ शब्द बोला है।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमने पिछले दस साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’ !!!???? नरेंद्र मोदी’
हमने पिछले दस साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’ !!!????
नरेंद्र मोदी
🙄🙄🙄😂🤣😂 pic.twitter.com/B4AQAsiHYJ
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 2, 2024
निम्मो ताई ने लिखा, ‘ऐसे काम ही क्यूँ करने कि मुंह काला करना पड़े’
Aise kaam hi kyu karne ki muh kala karna padhe 😂😂 pic.twitter.com/aP62rjrTSh
— Nimo Tai (@Cryptic_Miind) July 2, 2024
कांग्रेस नेता साक्षी ने लिखा, ‘कहना क्या चाहते है ? हमने पिछले दस साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’ !!!’
कहना क्या चाहते है ?
हमने पिछले दस साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’ !!! 😭 pic.twitter.com/qvzOaXxrWp— Sakshi (@ShadowSakshi) July 2, 2024
वामपंथी कृष्णकान्त ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री ये “हमारा मुंह काला” क्यों कह रहे हैं?’
प्रधानमंत्री ये “हमारा मुंह काला” क्यों कह रहे हैं? pic.twitter.com/v8D5VV6aZW
— Krishna Kant (@kkjourno) July 2, 2024
आरजेडी नेता कंचन यादव ने लिखा, ‘हमने पिछले 10 साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’? – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी’
हमने पिछले 10 साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’?
– प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/RXVy0Ynx1D
— Kanchana Yadav (@Kanchanyadav000) July 2, 2024
कांग्रेस नेता अनुमा आचार्य ने लिखा, ‘निस्संदेह आपका मुँह काला ही हुआ है मान्यवर! छाती ठोंक कर आप ख़ुद ही मुनादी नहीं करते, तो भी दिख ही रहा था. पर आपने कह ही दिया है, तो पुष्टि भी हो गयी.’
निस्संदेह आपका मुँह काला ही हुआ है मान्यवर! छाती ठोंक कर आप ख़ुद ही मुनादी नहीं करते, तो भी दिख ही रहा था. पर आपने कह ही दिया है, तो पुष्टि भी हो गयी. pic.twitter.com/MrfcF40hc9
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) July 2, 2024
इसके अलावा कांग्रेस समर्थक हैडल दबंग योगी, अमोक, सुरभी, शिवराज यादव, विक्रम, रितु चौधरी, अनहत सागर, दाराब फारुकी, रागिनी नायक, आनन्द, अरुणेश यादव, ऋषि चौधरी, राजीव निगम ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में पीएम मोदी के संबोधन का यह वीडियो हमें उनके यूट्यूब चैनल पर मिला। अपने इस भाषण में 45:28 मिनट से पीएम मोदी ने कहा, ‘आदरणीय सभापति जी, आज भारत के लक्ष्य बहुत विराट है और आज भारत को एक ऐसी स्तिथि में 10 साल में पहुंचाया है कि हमें खुद से ही स्पर्धा करनी है। हमें ही अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ने हैं। और नेक्स्ट लेवल पर हमें हमारी विकास यात्रा को ले जाना है।’
पीएम ने आगे कहा कि 10 वर्षों में भारत विकास की जिस ऊंचाई पर पहुंचा है वो हमारी प्रतिस्पर्धा का एक बेंचमार्माक बन चुका है। पिछले 10 साल में हमने जो स्पीड पकड़ी है…अब हमारा मुकाला…अब हमारा मुकाबला उसी स्पीड को और स्पीड में ले जाने का है।’
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है, असल वीडियो में पीएम मोदी ने अपने शब्द को तुरंत सही कर लिया था। इसी हिस्से को वीडियो से काटकर वायरल किया गया था।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)