सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ युवक एक शख्स को बुरी तरह से पीट रहे हैं। दावा है कि आरोपी बजरंग दल से हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह मामला पुरानी रंजिश का है, आरोपी बजरंग दल से नहीं हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि ये वीडियो सोनीपत के पास का बताया जा रहा है और मारने वाले बजरंग दल के बताये जा रहे हैं। वीभत्स दृश्य है। कोई पकड़ कर कार्यवाही क्यों नहीं करता? At least verify the location। जहाँ भी दिन दहाड़े हो रहा है, क़ानून व्यवस्था पर कलंक है।
ये वीडियो सोनीपत के पास का बताया जा रहा है और मारने वाले बजरंग दल के बताये जा रहे हैं. वीभत्स दृश्य है. कोई पकड़ कर कार्यवाही क्यों नहीं करता? At least verify the location. जहाँ भी दिन दहाड़े हो रहा है, क़ानून व्यवस्था पर कलंक है. @PMOIndia @mlkhattar @cmohry @DGPHaryana pic.twitter.com/77h0f5lEqy
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) March 5, 2023
क्या है हकीकत? हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए कुछ कीवर्ड से इसे गूगल पर तलाशा तो 19 फरवरी को अमर उजाला पर प्रकाशित खबर मिली। खबर के मुताबिक यह मामला पंजाब के सुनाम का है। वहां एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
पड़ताल में हमे दैनिक भास्कर की खबर मिली जिसके मुताबिक घायल सोनू कुमार संगरूर जिले के सुनाम की जगतपुरा बस्ती का रहने वाला है। सभी छह आरोपी भी यहीं के रहने वाले हैं और उनकी सोनू कुमार से पुरानी रंजिश है। इसी वजह से आरोपियों ने सोनू को सड़क पर घेर लिया और उसे इतनी बेरहमी से पीटा।
इसके बाद हमने सुनाम थाने के एसएचओ अजय कुमार ने सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश की है, आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में शख्स पीटने का मामला आपसी रंजिश है, आरोपी बजरंग दल से नहीं हैं।