सोशल मीडिया में एक वीडियो के साथ दावा है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में जय श्री राम का नारा लगाते हुए सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ दी गयी। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।
कांग्रेस समर्थक अवि डांडिया ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जय श्री राम का नारा लगा कर “सरदार पटेल” जी की प्रतिमा तोड़ने का मतलब क्या है..??? क्या यही पटेल जी के प्रति प्रेम है? क्या इसलिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनवाया था’
जय श्री राम का नारा लगा कर “सरदार पटेल” जी की प्रतिमा तोड़ने का मतलब क्या है..??? क्या यही पटेल जी के प्रति प्रेम है? क्या इसलिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनवाया था 🤫🤔
🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/RxPzJsEMYw— 🇮🇳 Avi Dandiya (@avidandiya) January 25, 2024
कांग्रेस समर्थक अपर्णा अग्रवाल ने लिखा, ‘जय श्री राम का नारा लगा कर “सरदार पटेल” जी की प्रतिमा तोड़ी जा रही हैं ये नारा अब एक सांप्रदायिकता का रूप ले रहा है’
जय श्री राम का नारा लगा कर “सरदार पटेल” जी की प्रतिमा तोड़ी जा रही हैं
ये नारा अब एक सांप्रदायिकता का रूप ले रहा है pic.twitter.com/iQNJeYvsAw— अपर्णा अग्रवाल (@Aparna_oo7) January 25, 2024
कांग्रेस समर्थक सियाराम सोनी ने लिखा, ‘सावधान रहे भारत की आत्मा को छलनी करने का लगातार कुप्रयास किया जा रहा है ! ये है मोदी जी का नया भारत,जिसमें जय श्री राम का नारा लगा कर “सरदार पटेल” जी की प्रतिमा तोड़ी जाती हैं और गोडसे की पूजा कर गाँधी को गाली दी जाती है !’
सावधान रहे भारत की आत्मा को छलनी करने का लगातार कुप्रयास किया जा रहा है !
ये है मोदी जी का नया भारत,जिसमें जय श्री राम का नारा लगा कर “सरदार पटेल” जी की प्रतिमा तोड़ी जाती हैं और गोडसे की पूजा कर गाँधी को गाली दी जाती है ! pic.twitter.com/tn4HTCsc3s
— Siyaram Soni (@SRSoniINC) January 25, 2024
कांग्रेस समर्थक हैंडल दबंग अंकील ने लिखा, ‘जय श्री राम का नारा लगा कर “सरदार पटेल” जी की प्रतिमा तोड़ने का मतलब क्या है..???’
जय श्री राम का नारा लगा कर “सरदार पटेल” जी की प्रतिमा तोड़ने का मतलब क्या है..??? pic.twitter.com/9W1VEt0lEt
— दबंग अंकील 😎 (@DabangYogi) January 25, 2024
इसके अलावा एके स्टालिन, इंडिया एलायंस, विनीता जैन, अजय पटेल, कायनात समेत कई यूजर्स ने इस वीडियो को जय श्री राम से जोड़ते हुए शेयर किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो 25 जनवरी 2024 को NBT पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उज्जैन के गांव माकड़ोन के मंडी गेट और बस स्टैंड के बीच खाली पड़ी जमीन विवादित है। उक्त जमीन पर भीम आर्मी के लोग बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति लगाने मांग करते आ रहे है। जबकि पाटीदार समाज के लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाने की मांग कर रहे हैं।
इसके बाद कुछ लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी थी।दूसरे पक्ष के लोगों को लगा वे सुबह वहां जमा हो गए और सरदार पटेल की मूर्ति को गिरा दिया। भीड़ ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पत्थर मारे और रॉड से भी वार किए। प्रतिमा गिराने और तोड़ने पर दूसरे पक्ष ने अपनी आपत्ति जताई। जिस पर दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव शुरू हो गया। जमा भिड़ ने यहां आसपास की कई दुकानों पर जमकर पथराव भी किया। वहीं, वहां खड़ी कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें भी नुकसान पहुंचाया। पथराव करने वालों में पुरुष, महिला और युवतियां शामिल हैं, जिन्होंने जय भीम के नारे लगाए हैं।
इस मामले में दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल SP नीतेश भार्गव ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। फिलहाल असामाजिक तत्वों को समझाकर रवाना कर दिया है। जांच कर रहे हैं, जो एविडेंस निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर लीगल एक्शन लेंगे। दोनों पक्षों से बात की है। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि मूर्ति लगाने के स्थान पर किसकी मूर्ति लगानी है, इसका फैसला नगर परिषद करेगी। माकड़ोन थाना प्रभारी को निलंबित किया है। लापरवाही पाई जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सरदार पटेल की प्रतिमा को भीम आर्मी के लोगों ने तोडा था, इस दौरान आरोपी जय श्री राम नहीं, जय भीम का नारा लगा रहे थे।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)