Breaking
24 Dec 2024, Tue

हरियाणा में जलाभिषेक यात्रा में मोनू मानेसर शामिल नहीं हुआ था, वायरल तस्वीर पुरानी है

हरियाणा के नूहं(मेवात) में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर हमले के बाद हिंसा भड़क गई है। इस हिंसा से गुरुग्राम के सोहना और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में हालात बिगड़ गए। इस हिंसा में अभी तक होमगार्ड के दो जवानों समेत 4 लोगों की मौत हुई है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर/वीडियो शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि इस यात्रा में गौरक्षक मोनू मानेसर शामिल हुआ था हालाँकि पड़ताल में पता चलता कि यह तस्वीर पुरानी है।

पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने दो फोटो ट्वीट किए, इनमे एक फोटो में मोनू मानेसर नजर आ रहा है। फोटो पर लिखा है कि जब बोल दिया तो आना पड़ेगा। स्वागत नहीं करोगे हमारा। आज आ रहे हैं दो सेर। फोटो पर यह भी लिखा है आजाओ मेवात में। श्याम ने लिखा कि मेवात हिंसा पूरी तरह RSS प्रायोजित थी। बजरंगी बिट्टू ने लाइव कहा कि मेवात में तुम्हारे जीजा आ रहे हैं फूल माला लेकर खड़े रहना। वहीं जुनैद-नासिर के हत्यारोपी मोनू मानेसर ने भी मेवात जाने का ऐलान किया। सरकार चाहती तो रोक सकती थी। लेकिन आज मेवात से लेकर गुड़गाँव तक हिंसा फैल चुकी है

मेवात हिंसा पूरी तरह RSS प्रायोजित थी। बजरंगी बिट्टू ने लाइव कहा कि मेवात में तुम्हारे जीजा आ रहे हैं फूल माला लेकर खड़े रहना। वहीं जुनैद-नासिर के हत्यारोपी मोनू मानेसर ने भी मेवात जाने का ऐलान किया। सरकार चाहती तो रोक सकती थी। लेकिन आज मेवात से लेकर गुड़गाँव तक हिंसा फैल चुकी है pic.twitter.com/bzJAVQzM9h

— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) August 2, 2023

एक इस्लामिस्ट अकाउंट ‘द मुस्लिम‘ ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि मोनू मानेसर जो नासिर जुनैद हत्याकांड मैं आरोपी है बजरंग ने रैली निकाली और दंगा भड़काया जिसकी वजह से आगजनी तोड़फोड़ हुई। ये आए दिन अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाता है और वीडियो जारी करता है लेकिन पुलिस को ये मिल नही पाता।

मोनू मानेसर जो नासिर जुनैद हत्याकांड मैं
आरोपी है बजरंग ने रैली निकाली और दंगा भड़काया जिसकी वजह से आगजनी तोड़फोड़ हुई।

ये आए दिन अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाता है और वीडियो जारी करता है लेकिन पुलिस को ये मिल नही पाता।🙅#Nuh #Mewat #Muslim pic.twitter.com/yi5nKECcVe

— The Muslim (@TheMuslim786) July 31, 2023

मोहम्मद तनवीर ने लिखा मोनू मानेसर की तस्वीर ट्वीट कर लिख कि हरियाणा, नूह आतंकी संगठन बजरंग दल से जुड़े लोगो ने मुस्लिम बहुल इलाकों मे अवैध हथियार, कट्टे, तलवार लेकर बृजमंडल यात्रा निकाली। इस यात्रा मे नासिर व जुनैद को ज़िंदा गाड़ी समेत जलाने वाला आतंकी मोनू मानेसर भी शामिल था। वीडियो मे आतंकियों के हाथ मे बंदूक–तलवार साफ देखा जा सकता है। भीड़ ने अनगिनत वाहन व कई घर को आग के हवाले कर दिया।

हरियाणा, नूह

आतंकी संगठन बजरंग दल से जुड़े लोगो ने मुस्लिम बहुल इलाकों मे अवैध हथियार, कट्टे, तलवार लेकर बृजमंडल यात्रा निकाली।

इस यात्रा मे नासिर व जुनैद को ज़िंदा गाड़ी समेत जलाने वाला आतंकी मोनू मानेसर भी शामिल था।

वीडियो मे आतंकियों के हाथ मे बंदूक–तलवार साफ देखा जा सकता… pic.twitter.com/qKhEdmXWF7

— Mohammad Tanvir تنوير (@TanveerPost) July 31, 2023

आबिद शेख ने #हत्यारा #मोनू_मानेसर अपनी शोभा यात्रा में तलवार और बंदूक लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाके नूह में जाकर देश की पुलिस को खुला चैलेंज किया। उसने अराजकता फैलाई, पत्थर बाज़ी करवाई, कारों में आग लगवाई वो भी पुलिस बल के सामने। वो बता रहा की वो मर्द है और पुलिस ने चूड़ियां पहन रखी है!

#हत्यारा #मोनू_मानेसर अपनी शोभा यात्रा में तलवार और बंदूक लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाके नूह में जाकर देश की पुलिस को खुला चैलेंज किया।
उसने अराजकता फैलाई, पत्थर बाज़ी करवाई, कारों में आग लगवाई वो भी पुलिस बल के सामने।

वो बता रहा की वो मर्द है और पुलिस ने चूड़ियां पहन रखी है! pic.twitter.com/03keoMAuzw

— Abid Sheikh (@imabidsheikh1) July 31, 2023

दानिश अफरोज ने ट्वीट कर लिखा कि @TNNavbharat का रिपोर्टर लाइव झूट बोल रहा है के मोनू मानेसर इस यात्रा में शामिल नहीं था जबकि ये गवाह है के ये आतंकवादी उसी यात्रा में था और सारा दंगा इसके इशारे पर हुआ है। ये हत्यारा यात्रा निकाल कर मुस्लिम समुदाय में भय और डर का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा था

#BreakingNews@TNNavbharat का रिपोर्टर लाइव झूट बोल रहा है के मोनू मानेसर इस यात्रा में शामिल नहीं था जबकि ये गवाह है के ये आतंकवादी उसी यात्रा में था और सारा दंगा इसके इशारे पर हुआ है। ये हत्यारा यात्रा निकाल कर मुस्लिम समुदाय में भय और डर का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा था https://t.co/2f9M79R4b6 pic.twitter.com/HbaR11A9pW

— Danish Afroz (@syeddanishafroz) July 31, 2023

मोहम्मद हुसैन
ने ट्वीट कर लिखा कि जुनैद और नासिर की हत्या का आरोपी मोनू मानेसर आज 31
जुलाई 2023 को मेवात यात्रा में मौजूद है। Hello @police_haryana और
@PoliceRajasthan क्या आप कुछ करवायी करेंगे!! इसके अलावा मोनू मानेसर की इस तस्वीर/वीडियो को हसनैन अंसारी, नरगिस बानो, हमजा सिद्दकी, चांदनी, IND Story’s समेत कई यूजर्स ने शेयर किया है।  

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो यह तस्वीर हमे बजरंग दल के सदस्य श्रीकांत पंडित की इन्स्टाग्राम प्रोफाइल पर मिली। श्रीकांत पंडित ने अक्टूबर 2022 को एक वीडियो पोस्ट किया था, इसमें वायरल तस्वीर को स्पष्ट देखा जा सकता है।

श्रीकांत पंडित के इन्स्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट

पड़ताल में हमे दैनिक जागरण की रिपोर्ट में एसपी नरेंद्र सिंह का बयान मिला। उन्होंने बताया है कि नूंह शोभायात्रा में मोनू मानेसर शामिल नहीं था, उसका नाम किसी भी एफआईआर में शामिल नहीं है। अब तक इस मामले में 16 एफआईआर दर्ज की गई है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि मोनू मानेसर की वायरल तस्वीर/वीडियो 31 जुलाई 2023 को निकाली गयी ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने की नहीं हैं, यह तस्वीर करीबन 1 साल पुरानी है। जाहिर है इतनी पुरानी तस्वीर/वीडियो को वायरल कर दंगाइयों का बचाव किया जा रहा है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *