Breaking
24 Dec 2024, Tue

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा करने वाला ओपिनियन पोल पुराना और एडिटेड है

हिमाचल प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव 12 नवंबर मतदान होगा और इसका नतीजा 8 दिसंबर को आएगा। इस चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो है। इसमें एबीपी न्यूज के ओपीनियन पोल का हवाला देते हुए राज्य में कांग्रेस सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है।  

कांग्रेस नेता अल्का लाम्बा ने एबीपी न्यूज के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि बन गई सरकार… हिमाचल का आभार। एक फ़ेसबुक यूज़र राशिद राजा ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया, “कांग्रेस दोबारा एक बार फिर आ रही है देव भूमि में। इस वीडियो में एबीपी न्यूज़ एंकर रोमाना इसरार खान ओपिनियन पोल दिखाती हुई नज़र आती हैं जिसमें कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया गया है। राज्य की 68 सीटों में से कांग्रेस को 39-45, बीजेपी को 22-28 जबकि 3 सीटें अन्य के खाते में जाती हुई दिख रही हैं।

बन गई सरकार… हिमाचल का आभार 🙏. #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/wR0hRXzDqK

— Alka Lamba (@LambaAlka) November 10, 2022

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने इस वीडियो के कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल द्वारा 30 अक्टूबर 2017 के वीडियो का लिंक मिला। इस वीडियो में 4 मिनट 37 सेकंड के बाद एंकर रोमाना इसार खान कह रही हैं, “देख लीजिए हिमाचल में किसको कितनी सीटें! देख लीजिए आप सबसे बड़ा आंकड़ा जिसका आपको इंतजार था भाजपा 39 से 45 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के तौर पर, हिमाचल विधानसभा का जादुई आंकड़ा 35 का उसे पार करते हुए आराम से अपनी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस 22 से 28 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।”

आगे हमे पता चला कि वायरल वीडियो में पार्टी के नामों में अदला-बदली की गई और ‘बीजेपी’ की जगह ‘कांग्रेस’ को एडिट करके जोड़ दिया गया। यही नहीं, वीडियो में ‘बीजेपी’ की जगह ‘कांग्रेस’ को एंकर के वॉयस ओवर के साथ बदल दिया गया है।

वायरल वीडियो के सम्बन्ध में एबीपी न्यूज चैनल ने भी ट्वीट कर बताया है कि ओपिनियन पोल का पुराना वीडियो शेयर कर, उसे हिमाचल प्रदेश के ताजा चुनाव से जोड़ा जा रहा है ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें

abp न्यूज के ओपिनियन पोल का पुराना वीडियो शेयर कर, उसे हिमाचल प्रदेश के ताजा चुनाव से जोड़ा जा रहा है. ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें. सही और सटीक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हेंडल फॉलो करें.https://t.co/p8nVQWYM7F #FakeNews #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/HPyvVcFgl6

— ABP News (@ABPNews) November 10, 2022

पड़ताल में हमे यह भी पता चला कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एबीपी न्यूज ओपिनियन पोल में बीजेपी को 31-39, कांग्रेस को 29-37, ‘आप’ को 0-1 और अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाती हुईं दिख रही हैं।  

निष्कर्ष: एबीपी न्यूज के साल 2017 के ओपिनियन पोल के वीडियो को एडिट किया गया है जबकि असल वीडियो में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *