Breaking
24 Dec 2024, Tue

फ़्रांस के बाद ऑस्ट्रिया में आतंकी हमला, दो की मौत, कई घायल


फ्रांस पर आतंकी हमले के बाद अब यूरोप के देश ऑस्ट्रिया में आतंकी हुआ है। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुई फायरिंग में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आतंकी हमले में कई लोग जख्मी हुए हैं। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। वहीं एक संदिग्ध हमलावर को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया है।

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में कुछ हथियारबंद बंदूकधारियों ने छह जगहों पर गोलीबारी की है जिसमें पुलिस के मुताबिक दो लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं। गोलीबारी वियना के सेंट्रल सिनेगॉग (यहूदी उपासना स्थल) के पास हुई मगर ये स्पष्ट नहीं है कि हमले का निशाना यही जगह थी। पुलिस का कहना है हमलावरों ने अलग-अलग जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग की चपेट में आकर कई जख्मी हुए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

CONFIRMED at the moment:
*08:00 pm: several shots fired, beginning at Seitenstettengasse
*several suspects armed with rifles
*six different shooting locations
* one deceaced person, several injured (1 officer included)
*1 suspect shot and killed by police officers #0211w

— POLIZEI WIEN (@LPDWien) November 2, 2020

वियना पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा है कि एक संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है। विएना पुलिस ने अपने एक अन्य ट्वीट में लोगों को इस हमले के प्रति सावधानी बरतने को कहा है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देने के साथ ही साथ पुलिस ने अफवाहों से भी दूर रहने को कहा है। पुलिस ने लिखा कि “अभी भी सक्रिय: घर पर रहें! यदि आप सड़कों पर हैं, तो आश्रय लें! खुद को सार्वजनिक स्थानों से दूर रखें, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग न करें!”

Still active: Stay at home! If you’re on the Streets, take shelter! Keep away from public places, don’t use public Transportation! #0211w

— POLIZEI WIEN (@LPDWien) November 2, 2020


ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने कहा है कि हम अपने देश में कठिन वक्त का सामना कर रहे हैं। हमारी पुलिस इस घिनौने आतंकी हमले की साजिश रचने वालों को ढूंढ निकालेगी। आतंक के आगे हम कभी नहीं झुकेंगे और हम हर तरीके से यह लड़ाई लड़ेंगे। चांसलर का कहना है कि जहां एक ओर पुलिस एंटी टेरर ऑपरेशन में जुटी है, वहीं दूसरी ओर सेना को अहम इमारतों की सुरक्षा में लगाया गया है। विएना में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है। ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने इसे घृणित आतंकी हमला बताया है।

Ich bin froh, dass unsere Polizisten bereits einen Täter ausschalten konnten. Wir werden uns durch Terrorismus niemals einschüchtern lassen und diese Angriffe mit allen Mitteln entschieden bekämpfen.

— Sebastian Kurz (@sebastiankurz) November 2, 2020

Das ganze Land ist in Gedanken bei den Opfern, Verletzten und ihren Angehörigen, denen ich mein tiefes Mitgefühl ausdrücke.

— Sebastian Kurz (@sebastiankurz) November 2, 2020

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर कहा है कि वियना में हमला दुखद है। मैक्रों ने कहा, ”फ़्रांस के बाद हमारे क़रीब देश ऑस्ट्रिया को निशाना बनाया गया है। हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि हम झुकेंगे नहीं और साथ मिलकर लड़ेंगे।”

Wir, Franzosen, teilen den Schock und die Trauer von der Österreicher nach einer Angriff in Wien. Nach Frankreich ist es ein befreundetes Land, das angegriffen wird. Dies ist unser Europa. Unsere Feinde müssen wissen, mit wem sie es zu tun haben. Wir werden nichts nachgeben.

— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) November 2, 2020


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। जॉनसन ने ट्वीट करते हुए कहा कि वियना में हुए भयावह आतंकी हमले से मैं स्तब्ध हूं। यूके के लोग ऑस्ट्रिया के साथ आतंक के खिलाफ इस जंग में साथ खड़े हैं।

I am deeply shocked by the terrible attacks in Vienna tonight. The UK’s thoughts are with the people of Austria – we stand united with you against terror.

— Boris Johnson (@BorisJohnson) November 2, 2020

बता दें यह घटना उस वक्त हुई जब ऑस्ट्रिया में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने में कुछ ही समय बचा हुआ था। लोग लॉकडाउन से पहले की रात का आनंद ले रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *