Breaking
25 Dec 2024, Wed

हिन्दू पुजारी की मदद करते मुस्लिम दम्पति का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया में वीडियो और उसके स्क्रीनशॉट वायरल हैं। इस वीडियो में एक मुस्लिम दम्पत्ति को जमीन पर पड़े एक हिंदू पुजारी की मदद करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स असली बताकर पोस्ट कर रहे हैं, इसे सांप्रदायिक रंग भी दे रहे हैं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।

जहरानी अबिदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस्लाम मानवता का धर्म है मुसलमानों ने मनुष्यों के प्रति अपने मानवीय कर्तव्य का पालन किया हिंदुत्ववादी उग्रवादी साधु जंगल के जंगली जानवरों की तरह व्यवहार करते हैं यह क्रूर आदमी के लिए अजीब बात नहीं है जो फासीवादी नरेंद्र मोदी के आपराधिक शिविर का प्रशिक्षु है

Islam is the religion of humanity
Muslims practiced their human duty towards human beings

The Hindutva militant monk acts like jungle wild animals
This not strange for brutal man who is a trainee of fascist @narendramodi criminal camp https://t.co/l53M7rSxUp

— م/ عبيدي الزهراني (@ZahraniAbidi) August 2, 2023

पड़ताल में हमने यह भी देखा कि इस वीडियो को इससे पहले भी इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया गया है। स्यामा ने लिखा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं

फेसबुक पर बिलाल खान ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यही असली इंसानियत यही असली मज़हबे इस्लाम की तालीम, सुनसान रास्ते पर गोद में एक छोटे बच्चे को लिये हुये एक पंडित जी को अचानक मिर्गी का दौरा पड़जाने पर ज़मीन पर तड़पते हुये पंडित जी को देखने संभालने को  वहां से गुज़र रहे कोई रेहगीर ना रुका तभी बाईक पर एक मुस्लिम युवक युवती रुकते हैं और जिस तरह भी हो सके पंडित जी को संभालते हैं और अपनी बाइक पर बैठाकर  डॉक्टर के ले जाते हैं जिससे पंडित जी की जान बच सकी

एक यूजर ने इस वीडियो को लेकर लिखा कि केवल मुस्लिम ही ऐसा करेंगे, लेकिन भारत में हिंदू नहीं.. हिंदू चाहते हैं कि भारत के सभी मुस्लिम मर जाएं.. सभी मुस्लिम हिजाब नहीं पहन सकते, गाय, बैल खाने की मनाही है, इस घटना को हलाल माना जाता है.. मुस्लिम 5 बार नमाज नहीं पढ़ सकते एक मस्जिद में एक दिन.. क्यों?।

Only muslim will do this but not hindus in India.. Hindus want to all muslim in India die.. All muslim can’t wearing hijab, prohibited to eat cow, bull eventhought its halal.. Muslim can’t call for pray 5 times a day in a mosque.. Why?

— 改革者たち 🇵🇸🇲🇾 (@soldaduMY) May 8, 2022

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो ‘3RD EYE’ के यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो 6 मई, 2022 को अपलोड किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा था ‘इस जोड़ी को सलाम 🙏👏💖 || यह दिल को छू लेने वाला है|| सोशल अवेयरनेस वीडियो बाय थर्ड आई।’ इस वीडियो के 3 मिनट 58वें सेकेंड पर एक डिस्क्लेमर दिखता है। जहां बताया गया है कि ये वीडियो ‘जागरूकता’ फैलाने के लिए बनाया गया है।

वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान रखें कि यह चैनल अलग-अलग स्थितियों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्क्रिप्टेड नाटक और पैरोडी पेश करता है। यह चैनल सामाजिक जागरूकता के वीडियो लाता है। ये लघु फिल्में केवल मनोरंजन के उद्देश्य से हैं! (Sic)।” 3RD EYE के YouTube पेज के अबाउट सेक्शन में यह भी कहा गया है कि चैनल ‘मनोरंजक’ वीडियो पेश करता है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना का मानकर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि सड़क में पड़े एक पुजारी को मुस्लिम दम्पत्ति ने बचाया।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *