Breaking
25 Dec 2024, Wed

अयोध्या के मंदिर में युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या का दावा गलत है

सोशल मीडिया में एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी के अयोध्या के एक मंदिर में एक युवती की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी। इस तस्वीर में युवती का शव मंदिर के प्रवेश द्वार पर लटका हुआ नजर आ रहा है। 

आयशा राजपूत ने लिखा कि इस तरह का तो हिन्दू राष्ट्र बनायगे ये लोग अरे बहन बेटियां तो सुरक्षित है नहीं अयोध्या के लुत्फाबाद बिछौली स्थित योगी वीर बाबा के मंदिर के द्वार पर एक युवती का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है लड़की के साथ रेप करकर मंदिर के गेट पर लटका दिया गया फंदे से   इसी तरह का दावा समेत कई यूजर्स ने किया है

👇इस तरह का तो हिन्दू राष्ट्र🚩बनायगे ये लोग अरे बहन बेटियां तो सुरक्षित है नहीं
अयोध्या के लुत्फाबाद बिछौली स्थित योगी वीर बाबा के मंदिर के द्वार पर एक युवती का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका हुआ मिला।
बताया जा रहा है लड़की के साथ रेप करकर मंदिर के गेट पर लटका दिया गया फंदे से pic.twitter.com/zPjIkmRDlB

— Aaysha Rajput (@ahana_00) July 16, 2023

एक पत्रकार सत्य प्रकाश भारती ने तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि “मन्दिर
के घण्टे में लटकी मिली युवती की लाश,रेप के बाद हत्या कर शव लटकाने की
आशंका” अयोध्या में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के लुत्फ़ाबाद बछौली स्थित
पौराणिक स्थल योगी वीर बाबा मन्दिर के गेट पर एक युवती का संदिग्ध अवस्था
में फंदे से लटका मिला शव। 

इसी तरह का दावा सैफ हबीब, ओसामा राजवी समेत कई यूजर्स ने किया है

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 13 जुलाई 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि  बीकापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी किशोरी बुधवार शाम खाना खाने के बाद से लापता थी। परिजन रातभर किशोरी का तलाश कर रहे थे। सुबह मंदिर में ग्रामीणों ने शव देखा। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।  

इसके बाद हमे अयोध्या पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में घटना के सम्बन्ध में सीओ राजेश तिवारी ने बताया है कि मृतका का पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी है, पीएम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण एंटीमार्टम हैंगिंग(मौत से पहले लटकने) है। सीओ ने बताया कि परिवार ने अभी कोई शिकायत नहीं की है।

दिनांक 13.07.23 को थाना बीकापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लुत्फाबाद बिछौली एक युवती द्वारा गले मे दुपट्टा लगा कर आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध मे अयोध्या पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध मे #CO_बीकापुर की बाइट। pic.twitter.com/M60hSq2lgN

— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 16, 2023

हमने इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय से बात की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि युवती और उसके परिवार के बीच कोई विवाद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सम्बन्ध में परिजनों को बताया गया हैं, उन्होंने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है।

निष्कर्ष: अयोध्या के मंदिर में युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या का दावा गलत है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *