Breaking
25 Dec 2024, Wed

मध्यप्रदेश के पेशाब कांड में सीएम शिवराज सिंह ने नकली पीड़ित के पैर धोए थे? वायरल वीडियो एडिटेड है

मध्यप्रदेश के सीधी जिले आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को जेल भेज दिया गया। वहीं अब जी मीडिया का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स पर पेशाव किया गया वो दशमत/दशरत रावत नहीं है। इस वीडियो में दशमत बता रहे हैं कि उन्होंने पुलिस और कलेक्टर से कहा था कि वीडियो में वो नहीं हैं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वायरल वीडियो एडिटेड है।  

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि सीधी कांड में आया नया मोड़! पीड़ित दशमत का कहना है कि वायरल हुए पेशाब कांड के उस वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति वह है ही नहीं।  तो अब सवाल उठते हैं कि: 1. यदि असली पीड़ित दशमत नहीं है तो क्या मामा जी ने प्रायोजित फोटो शूट में किसी  Dummy आदमी के पैर धो कर और पैसा दे कर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है?  2. अगर दशमत को Dummy बना कर पेश किया गया है तो वीडियो में दिखाई दे रहा असली पीड़ित कहां है तथा किस हाल में है? भाजपा के नेताओं के निकृष्ट राजनीतिक प्रपंचों को देखते हुए यह सवाल उठना भी लाजमी है कि वास्तविक पीड़ित जीवित भी है या वह भाजपा की गिरी हुई राजनीति की भेंट चढ़ गया! शिवराज जी, इससे बड़ा भ्रष्ट तंत्र क्या होगा? बेहद शर्मनाक

सीधी कांड में आया नया मोड़!

पीड़ित दशमत का कहना है कि वायरल हुए पेशाब कांड के उस वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति वह है ही नहीं।

तो अब सवाल उठते हैं कि:

1. यदि असली पीड़ित दशमत नहीं है तो क्या मामा जी ने प्रायोजित फोटो शूट में किसी Dummy आदमी के पैर धो कर और पैसा दे कर डैमेज… pic.twitter.com/zvG7HBP79B

— MP Youth Congress (@IYCMadhya) July 9, 2023

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि सीधी पेशाब कांड में बड़ा खुलासा, — शिवराज ने किसी और के पांव धोने की नौटंकी की, असली पीड़ित लापता हैं क्या ? शिवराज जी, इतना बड़ा षड्यन्त्र ❓मध्यप्रदेश आपको माफ नहीं करेगा।

सीधी पेशाब कांड में बड़ा खुलासा,
— शिवराज ने किसी और के पांव धोने की नौटंकी की, असली पीड़ित लापता हैं क्या ?

शिवराज जी,
इतना बड़ा षड्यन्त्र ❓

मध्यप्रदेश आपको माफ नहीं करेगा। pic.twitter.com/JCvXlUJr7w

— MP Congress (@INCMP) July 9, 2023

एक वामपंथी पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि पेशाब मामले में CM शिवराज सिंह चौहान ने जिस आदमी के पैर धोकर फोटो खिंचवाए थे। वो कह रहा हैं कि “वो मैं हूँ नहीं जिसपर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब किया। मैंने वीडियो देखी। मैंने कलेक्टर साहब बगेरह सब से कहा कि ये मैं हूँ ही नहीं”

पेशाब मामले में CM शिवराज सिंह चौहान ने जिस आदमी के पैर धोकर फोटो खिंचवाए थे। वो कह रहा हैं कि “वो मैं हूँ नहीं जिसपर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब किया। मैंने वीडियो देखी। मैंने कलेक्टर साहब बगेरह सब से कहा कि ये मैं हूँ ही नहीं” pic.twitter.com/ALhs4KrGfy

— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) July 9, 2023

श्याम मीरा सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि पेशाब कांड में भाजपा नेता का नाम आने के बाद CM शिवराज सिंह ने एक पीड़ित ऑर्डर किया। प्रशासन सिगरेट पीते एक आदमी को दुकान से उठा लाया। CM ने पैर धुले और फोटोग्राफी हो गई। अब नक़ली पीड़ित ने कह दिया वो मैं हूँ ही नहीं।  नक़ली गवाह सुने थे अब नक़ली पीड़ित भी अरैंज हो रहे हैं

पेशाब कांड में भाजपा नेता का नाम आने के बाद CM शिवराज सिंह ने एक पीड़ित ऑर्डर किया। प्रशासन सिगरेट पीते एक आदमी को दुकान से उठा लाया। CM ने पैर धुले और फोटोग्राफी हो गई। अब नक़ली पीड़ित ने कह दिया वो मैं हूँ ही नहीं।
नक़ली गवाह सुने थे अब नक़ली पीड़ित भी अरैंज हो रहे हैं 😂 pic.twitter.com/FzotT0hKIs

— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) July 9, 2023

निगार प्रवीन ने ट्वीट कर लिखा कि बताया जा रहा है मामा ने सबको मामू बना दिया !

जिसके मुँह पर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब की, वो दशमत नहीं था ? ये बात खुद दशमत बता रहे हैं

फिर सवाल उठता है कि असली पीड़ित कहाँ है? किसने इतना बड़ा खेल किया ?

किसको बचाने के लिए मुख्यमंत्री दफ्तर में पैर धोने का फोटोशूट किया गया ?

बताया जा रहा है मामा ने सबको मामू बना दिया !

जिसके मुँह पर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब की, वो दशमत नहीं था ? ये बात खुद दशमत बता रहे हैं

फिर सवाल उठता है कि असली पीड़ित कहाँ है? किसने इतना बड़ा खेल किया ?

किसको बचाने के लिए मुख्यमंत्री दफ्तर में पैर धोने का फोटोशूट किया गया ? pic.twitter.com/mn9gC0HZwa

— Nigar Parveen (@NigarNawab) July 9, 2023

इसी तरह का दावा RLD नेता बीरपाल मालिक, जगदीश सोलंकी, कांग्रेस नेता दाउद नदफ, असलम चौपदार, आदिवासी.कॉम, कांग्रेस नेता केके मिश्रा, पत्रकार अभिनव पांडे समेत कई यूजर्स ने किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो जी मीडिया का है। हमे यह पूरा वीडियो Zee MP CG के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में 1:09 मिनट पर दशमत रावत घटना के बारे में बताना शुरू करते हैं। वो बताते हैं कि घटना 2020 में हुई थी। वीडियो दीनदयाल साहू नाम के शख्स ने बनाया। 1:27 मिनट पर दशमत बताते हैं कि प्रवेश शुक्ला आया और पेशाब करने लगा।। 2:20 मिनट पर दशमत बताते हैं कि घटना के वक्त वो भी नशे में थे इसलिए उन्हें ठीक से पता नहीं था।

हमे क्विंट हिंदी के पत्रकार विष्णुकांत के ट्वीटर हैंडल पर भी एक वीडियो मिला। उन्होंने पीड़ित दशमत रावत और उनकी पत्नी से बात की। बातचीत के इस वीडियो में दशरत बताते हैं कि वो घटना के वक्त नशे में थे इसलिए समझ नहीं पा रहे थे कि ये घटना हुई कब? हालांकि, आरोपी के कुबूलनामे के बाद उन्होंने स्वीकार कर लिया कि वीडियो में वही हैं। दशमत बताते भी हैं कि वो जब घर जाने की तैयारी में ही थे, तभी आरोपी प्रवेश शुक्ला आया और पेशाब करने लगा।

#SidhiUrineCase #fake

Mis interpretation of Dashmat’s version.
1. Dashmat told me that he was drunk that night hence he couldn’t remember and that’s why he was saying that he is not the man in the video.

Cont… pic.twitter.com/ZeOaVY4WxS

— Vishnukant (@vishnukant_7) July 9, 2023

इस मामले में सीधी जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय ने इस दावे का खंडन किया है कि दशरत रावत वीडियो में नहीं हैं। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस जांच में ये पुष्टि हो चुकी है कि पीड़ित दशरत रावत ही हैं।

इस संबंध में सीधी पुलिस द्वारा समस्त भ्रामक खबरों का खंडन किया गया है।
अतः जिला प्रशासन भी उक्त भ्रामक खबरों का खंडन करता है।2/2

— Collector Sidhi (@SidhiCollector) July 9, 2023

सीधी के पुलिस अधीक्षक ने भी पुष्टि की है कि वायरल वीडियो में दिख रहे पीड़ित शख्स दशरत रावत ही हैं।

जिले के वायरल वीडियो मामले में फैलाई जा रही समस्त भ्रामक खबरों का मै पुलिस अधीक्षक सीधी खंडन करता हूँ। @SidhiCollector pic.twitter.com/fjRCeZsq5y

— SP_Sidhi_MP (@sp_sidhi) July 9, 2023

पड़ताल में हमे नई दुनिया की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया है कि पेशाब कांड का वीडियो वर्ष 2020 में बनाया गया था। बनवाने वाले का भी पता चल गया है। इसे अब तक क्यों रखा गया था और अब क्यों बहुप्रसारित किया गया, इसकी पड़ताल की जा रही है, लेकिन सभी तरह की जांच में यह तथ्य पुष्ट हुआ है कि पीड़ित दशमत रावत ही वीडियो में है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि जी मीडिया के वीडियो को एडिट कर शेयर किया गया है। मूल वीडियो में दशमत कबूल रहे हैं कि वो नशे में थे इसीलिए उन्हें ठीक से पता नहीं चला था। पेशाब काण्ड के वायरल वीडियो में दिख रहे पीड़ित शख्स दशमत रावत है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *