ऑल्ट न्यूज के फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में एक महिला कश्मीरी पंडितों का दर्द बयाँ कर रही है। साथ ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘भाजपा’ की आलोचना भी की है।
मोहम्मद जुबैर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री को टैग करते हुए लिखा कि हेल्लो @vivekagnihotri यहां कुछ कश्मीरी पंडित आपके और आपकी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं। साथ ही उस सरकार के बारे में जिसने आपकी प्रोपेगेंडा फिल्म का समर्थन और प्रचार किया।
Hello @vivekagnihotri, Here are a few Kashmiri Pandits talking about you and your movie. Also about the Govt which supported and promoted your propaganda movie. pic.twitter.com/STamc9x1oT
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) January 24, 2023
महिला का कांग्रेस कनेक्शन: वीडियो में महिला के गले में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आईडी कार्ड पड़ा हुआ है। इसके अलावा पीछे कांग्रेस का झंडा भी नजर आ रहा है। जुबैर ने दोनों ही बातों को अपने ट्वीट में नजरअंदाज किया है।
पड़ताल में हमे एक हैंडल ‘The Hawk Eye’ का ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में बताया गया है कि महिला एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता शादी लाल पंडिता की पत्नी हैं।
The lady (staged) interviewed here as a ‘voice of Kashmiri Pundit’ is wife of Congress worker Shadilal Pandita.
Pandita is same fellow who was featured in BBC documentary on KPs that was exposed months back.
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) January 25, 2023
इसके बाद हमने शादीलाल पंडिता की फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला। शादी लाल की प्रोफाइल के मुताबिक वो एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता हैं। उनकी प्रोफाइल में इस सम्बन्ध में कई पोस्ट हैं, प्रोफाइल पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह के साथ उन्होंने अपनी और पत्नी की फोटो भी लगाई हुई है। शादी लाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मै कांग्रेस कार्यकर्त्ता हूँ, मेरी पार्टी कांग्रेस है, मुझे कांग्रेस पार्टी से प्यार है। महात्मा गाँधी अमर रहें, चाचा नेहरु अमर रहें, इंदिरा गाँधी अमर रहें, राजीव गाँधी अमर रहें। राहुल, प्रियंका आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं।
Why is BJP Member introduced by a News Channel as Social Worker. 🧐 pic.twitter.com/R1J69z8xPh
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) January 20, 2023
हैरानी की बात है कि बीते दिनों जब न्यूज चैनल ‘आज तक’ ने एक ‘भाजपा नेता’ को अपने कार्यक्रम में ‘सामाजिक कार्यकर्त्ता’ बताया तो जुबैर ने इस पर सवाल उठाया था लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘भाजपा’ की आलोचना के मामले में जुबैर ने इस फैक्ट को अनदेखा कर दिया।