Breaking
23 Dec 2024, Mon

भीलवाड़ा में लगा था पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, ‘ऑल्ट न्यूज’ ने फैक्ट चेक के नाम पर फैलाया झूठ

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पिछले साल फरवरी 2021 में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे, फोरेंसिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है। जबकि फैक्ट चेक बेबसाईट ऑल्ट न्यूज ने पड़ताल के नाम पर झूठा दावा किया गया था कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं, ‘SDPI ज़िंदाबाद’ का नारा लगा था। इस रिपोर्ट को ऑल्ट न्यूज, मोहम्मद जुबैर, प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट भी किया था।

मोदी जी यौगी जी आपके राजस्थान भीलवाडा जिला के सागानेर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं 1 साल हो गया है दोषीयो के खिलाफ कोई कारवाई नही हुई अभी तक हम यह चाहते की दोषीयो के खिलाफ शक्त कारवाई की जाए pic.twitter.com/StQb2g1jo6

— राजस्थानी बजरंगी भाऊ (@hemraj70258956) May 29, 2022

ऑल्ट न्यूज ने 20 मई 2022 को ‘दैनिक भास्कर ने पुराना वीडियो शेयर कर भीलवाड़ा में पाक समर्थक नारे लगने का झूठा दावा किया’ शीर्षक नाम से एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। दैनिक भास्कर की इस रिपोर्ट में बताया गया कि ‘भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में पाकिस्तान के नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद शहर के लोगों ने कार्रवाई की मांग की। वहीं सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।’

ऑल्ट न्यूज रिपोर्ट

 

ऑल्ट न्यूज ने इस सम्बन्ध में वायरल वीडियो की पड़ताल की। ऑल्ट न्यूज ने अपनी पड़ताल में तीन पॉइंट्स पर फोकस किया।     

  • अनुमान           
  •  रैली के नेतृत्वकर्ता आरोपी अब्दुल सलाम अंसारी     
  • सांगानेर में SDPI पार्षद नाथूलाल राव, जिनकी जीत के जश्न में रैली का आयोजन हुआ था

अनुमान: ऑल्ट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि दैनिक भास्कर के आर्टिकल में शामिल वीडियो सुनने पर मालूम चलता है कि वहां पाकिस्तान समर्थक नारे नहीं लगाए गए थे। वीडियो में साफ तौर पर ‘SDPI ज़िंदाबाद’ के नारे सुने जा सकते हैं।

इसके बाद ऑल्ट न्यूज राजस्थान के वकील इमरान रंगरेज के एक ट्वीट के हवाले से लिखा कि इस बात की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि वायरल वीडियो 17 महीने पुराना है। उन्होंने राजस्थान, अजमेर और भीलवाड़ा सहित अलग-अलग पुलिस हैंडल्स को टैग किया। वीडियो के बारे में अधिक जानने के लिए इमरान रंगरेज ने ऑल्ट न्यूज़ का संपर्क SDPI सदस्य अब्दुल सलाम अंसारी से कराया। हालाँकि इमरान रंगरेज के अकाउंट को अब भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इमरान रंगरेज


अब्दुल सलाम अंसारी: ऑल्ट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि अब्दुल ने फ़ोन पर हुई बातचीत में ऑल्ट न्यूज़ को बताया, “मैं वायरल वीडियो में नहीं दिख रहा क्योंकि मैं सबसे आगे था और रैली का नेतृत्व कर रहा था।” उन्होंने आगे कहा, “वायरल वीडियो स्थानीय चुनाव के बाद 7 फ़रवरी 2021 का है। ये वीडियो SDPI के नाथूलाल राव के वार्ड 57 में जीतने के बाद की रैली का है। ये दावा बिल्कुल झूठा है कि पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे।”

नाथूलाल राव: ऑल्ट न्यूज़ ने रिपोर्ट मे लिखा कि काउंसलर नाथूलाल राव से भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हमने बड़े अंतर से जीत हासिल की इसलिए विजय जुलूस निकाला गया था। मैं रैली में मौजूद था, वहां कोई भारत विरोधी नारे नहीं लगाए गए थे।

ऑल्ट न्यूज की रिपोर्ट

ऑल्ट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा कि भीलवाड़ा के डिप्टी SP राम चंद्र चौधरी
ने कहा कि फ़ोरेंसिक टीम वीडियो का निरीक्षण कर रही है और जांच में दो महीने
तक का समय लग सकता है

इसके बावजूद ऑल्ट न्यूज ने अनुमान, आरोपी और पार्टी के नेता के हवाले से निष्कर्ष दिया कि कुल मिलाकर, पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने का दावा झूठा है वीडियो में “SDPI ज़िंदाबाद” के नारे सुनाई देते हैं। ऑल्ट न्यूज ने अपनी पड़ताल से दैनिक भास्कर, ABP लाइव, आप का राजस्थान और भीलवाड़ा हलचल की रिपोर्ट को गलत साबित किया

क्या है हकीकत: ऑल्ट न्यूज ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के दावों की पड़ताल में वीडियो को स्लो मोशन में जरुर सुनता है लेकिन भीलवाडा के इस मामले मे वायरल वीडियो को स्लो मोशन में सुनने की जहमत नहीं उठाई जबकि स्लो मोशन में वीडियो में ‘SDPI जिंदाबाद’ नारों के बीच में स्पष्ट तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा भी सुनाई देता है।

वहीं फोरेंसिक जांच में भी इस वीडियो में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारा लगाए जाने की पुष्टि हो गयी है। दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में वीडियो सहित पाया गया है। जिसके बाद PFI के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया गया है। जबकि ऑल्ट न्यूज ने इसी आरोपी अब्दुल सलाम के हवाले से कहा था कि रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगा था।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट

 

सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि वीडियो को जांच के लिए भेजा गया था। सोमवार को इसकी रिपोर्ट आने पर वीडियो सही पाया गया। जांच में सामने आया कि रैली 7 फरवरी 2021 में SDPI के सिंबल पर वार्ड 57 से चुनाव जीतने वाले नाथूलाल राव के लिए निकाली गई थी। रैली का नेतृत्व PFI के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम अंसारी ने किया था। रैली में शामिल लोग पाकिस्तान के नारे लगाते हुए साफ नजर आ रहे है। इस पर PFI के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट

 

निष्कर्ष: राजस्थान के भीलवाडा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया था, वायरल वीडियो के फोरेंसिक जांच में इस बात की पुष्टि हो गयी है। ऑल्ट न्यूज ने फैक्ट चेक के नाम पर झूठ फैलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *