भारत की स्टार धाविका हिमा दास अचानक सोशल मीडिया में छा गयीं हैं। एक वीडियो साझ कर उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए जमकर बधाई दी जा रही है। हालाँकि यह वीडियो 2018 में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का है।
‘पिगासस’ नाम के हैंडल से ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो में दावा किया गया है कि हिमा दास ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहबाग ने ट्वीट कर लिखा कि क्या शानदार जीत! भारतीय खिलाड़ियों का शानदार आगाज। कॉमनवेल्थ गेम्स की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड जीतने के लिए हिमा दास को बहुत बहुत बधाई। फक्र है। हालाँकि सहबाग ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
जी न्यूज की पत्रकार शालिनी कपूर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि “Hima Das” The Golden Girl
Jai Ho
क्या है हकीकत: पड़ताल में वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह वीडियो IAAF World U20 Championships Tampere 2018 का है।
हमे हिंदी समाचार पत्र हिंदुस्तान की बेबसाईट पर 13 Jul 2018 को प्रकाशित खबर मिली। जिसमे बताया गया है कि फिनलैंड के टेंपेयर शहर में आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
उनकी इस जीत पर उस वक्त के राष्ट्रपति रामनाद कोविंद ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा कि विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्वर्ण जीतने के लिए हमारी शानदार स्प्रिंट स्टार हिमा दास को बधाई। विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का पहला ट्रैक गोल्ड है। यह असम और भारत के लिए बहुत गर्व का विषय है; हिमा से अब ओलंपिक में पदक का इंतज़ार।
विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्वर्ण जीतने के लिए हमारी शानदार स्प्रिंट स्टार हिमा दास को बधाई। विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का पहला ट्रैक गोल्ड है। यह असम और भारत के लिए बहुत गर्व का विषय है; हिमा से अब ओलंपिक में पदक का इंतज़ार ! — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 12, 2018
हिमा इस उपलब्धि के साथ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थी। वायरल वीडियो को एबीपी न्यूज की 2018 की रिपोर्ट में देखा जा सकता है।
बता दें कॉमनवेल्थ गेम्स की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाएं अभी शुरू ही नहीं हुई हैं, यह 2 अगस्त से एलेक्जेंडर स्टेडियम में शुरू होंगी। हिमा दास को 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेना है, जो 4 अगस्त को होगी। स्पर्धा के सेमीफाइनल और फाइनल क्रमश: 5 और 6 अगस्त को होंगे।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया में वायरल हिमा दास का वायरल वीडियो 2018 का है।