बीते रविवार(3 जुलाई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित किया था। तेलंगाना में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव हैं। इस बीच सोशल मीडिया में अमित शाह का वीडियो वायरल है, जिसमे एक पत्रकार पूछता है कि जब बारिश आया इधर बाढ़ आया तब मोदी सरकार तेलंगाना का कोई मदद नहीं किया। वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है पत्रकार ने अमित शाह की बोलती बंद कर दी। इसे कहते है पत्रकारिता।“
सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ के एडिशनल ऐडवोकेट जनरल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक बसोया ने इस वीडियो को साझा करते हुए पत्रकार की तारीफ की और अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाया।
पत्रकार – जब बारिश आया इधर बाढ़ आया तब मोदी सरकार तेलंगाना का कोई मदद नहीं किया अमित शाह – चुप्पी 🤐
इसे कहते है पत्रकारीता 👍👍 @INCTelangana @VamsiChandReddy @KomatireddyKVR pic.twitter.com/OhNqHcKTQY— Ashok Basoya (@ashokbasoya) July 4, 2022
रणवीर सिंह ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि “इसे कहते हैं लोकतंत्र का चौथा खंभा और सच्ची पत्रकारिता। ऐसा किसी भी हिंदी भाषी चैनल के पत्रकार कि पूछने की हिम्मत नहीं होगी गृहमंत्री से। इधर बारिश आए और फ्लड्स भी आए लेकिन सेंट्रल से एक पैसा नहीं आए क्या सूरत बताने को दिल्ली से लीडर्स आए। अमित शाह की बोलती बंद।
“इसे कहते हैं लोकतंत्र का चौथा खंभा और सच्ची पत्रकारिता !”
ऐसा किसी भी हिंदी भाषी चैनल के पत्रकार कि पूछने की हिम्मत नहीं होगी गृहमंत्री से !
इधर बारिश आए और फ्लड्स भी आए लेकिन सेंट्रल से एक पैसा नहीं आए क्या सूरत बताने को दिल्ली से लीडर्स आए !
अमित शाह की बोलती बंद.. pic.twitter.com/R2cUDUmOT4— रणवीर सिंह निबोरिया (رنویر سنگھ نیبوریہ) (@rvsniboriya) July 4, 2022
इस वीडियो को शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एपिक मोमेंट’। आर्टिकल लिखे जाने इसे 7700 से ज्यादा लाइक्स और 2,040 रिट्वीट मिलें हैं।
Epic Moment 🤣😂#AmitShah #Telangana pic.twitter.com/nnwCxsy7lv
— SARCASTIC 🔴 SHAHRUKH 🎥 (@FUNNYSRK) July 3, 2022
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि कल फेंकू तेलंगाना में विकास की गंगा बहाने की बातें कर रहे थे,
ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह से एक पत्रकार ने सवाल पूछा जबाब देने के बजाय वे बगल झांकते नजर आये मुँह से आवाज नहीं निकली।
प्रोपोगंडा सरकार है।
कल फेंकू तेलंगाना में विकास की गंगा बहाने की बातें कर रहे थे,
ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह से एक पत्रकार ने सवाल पूछा जबाब देने के बजाय वे बगल झांकते नजर आये मुँह से आवाज नहीं निकली।प्रोपोगंडा सरकार है। https://t.co/16XQaAnKiB
— I.P. Singh (@IPSinghSp) July 4, 2022
क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो में रिपोर्टर के माइक पर V6 News लिखा हुआ दिखा। इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर इस चैनल को सर्च किया तो हमें इसका मूल वीडियो वर्ष 2020 में V6 News के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। यह वीडियो वर्ष 2020 में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव का है। उस वक्त अमित शाह हैदराबाद में चुनाव के प्रचार के लिये गये थे।
इस वीडियो जब रिपोर्टर ने अमित शाह से सवाल पूछा तो उन्होंने उसके जवाब में बताया कि सेंटर ने सबसे ज्यादा पैसा हैदराबाद को दिया है और इस बात की सूचना वे प्रेस कांफ्रेस में बताने वाले है। उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते है कि जब सात लाख लोगों के घर में पानी भर गया तो असदुदीन ओवैसी और मुख्यमंत्री के.सी.आर कहा थे। एक के भी घर में नहीं गये। लोगों के घर में पानी भरा हुआ था तो भाजपा के ही कार्यकर्ता, सांसद और मंत्री उनके बीच रहे। उन्होंने सवाल किया कि पानी क्यों भरा, फिर उन्होंने रहा कि जिस प्रकार से एनक्रोचमेंट को ओवैसी की शह पर बढावा मिला है इसके कारण यहा पानी भरता है।
उन्होंने हैदराबाद की जनता को आश्वस्त किया कि अगर हैदराबाद नगर निगम में भाजपा के पास आती है तो वे सारे एनक्रोचमेंट को हटाकर कभी भी पानी न भरे ऐसे हैदराबाद को निर्माण करेंगे और विश्व भर में हैदराबाद आईटी हब बने इस प्रकार की एक मोर्डन सिटी का निर्माण करेंगे।
पड़ताल में यह भी पता चलता है कि केंद्र सरकार ने तेलंगाना के लिए ₹245.96 crore राशि जारी की थी।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो अधूरा है, अमित शाह ने पत्रकार के सवाल का जवाब दिया है। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से मदद न करने का दावा भी गलत है।