यूपी में चुनावी घमासान जारी है, पहले चरण के लिए कल 10 फरवरी को मतदान होना है इससे पहले दावा किया जा रहा कि इस चुनाव में बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। हालाँकि पड़ताल में यह साबित होता है कि यह बयान दो साल पुराना है जिसे अब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया में मायावती का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में बसपा सुप्रीमो मायावती कह रही हैं कि सपा को हराने के लिए बसपा पूरी ताकत लगा देगी। विधायकों को बीजेपी समेत किसी भी विरोधी पार्टी के उम्मीदवार को वोट क्यों ना देना पड़ जाए।”
एक यूजर संजय शर्मा ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘बहन जी सभी को पता है यह’
बहन जी सभी को पता है यह 😄 pic.twitter.com/s4k9Lt41Pv
— Sanjay sharma (@Editor__Sanjay) February 9, 2022
एक दूसरे यूजर किशोर गोयल ने इसी वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘बदनीयती की साक्षात प्रतिमा?’
क्या है सच्चाई?
जांच करने पर पता चलता है कि यह वीडियो अक्टूबर 2020 का है। उस दौरान मायावती ने सात बागी विधायकों को सपा से साठगांठ का आरोप लगाते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया था। उसी वक्त यूपी में एमएलसी के चुनाव हो रहे थे।
हमें समाचार एजेंसी ANI का 29 अक्टूबर 2020 का ट्वीट भी मिला जिसमें मायावती को सपा के उम्मीदवार को हराने के लिए भाजपा या किसी भी अन्य दल को वोट देने की बात कहते सुना जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया में अब साझा किया जा रहा है।
#WATCH BSP Chief Mayawati says that her party will vote for BJP or any party’s candidate in future UP MLC elections, to defeat Samajwadi Party’s second candidate.
“Any party candidate, who’ll be dominant over SP’s 2nd candidate, will get all BSP MLAs’ vote for sure,” she said. pic.twitter.com/ki4W6ZAwgE
— ANI (@ANI) October 29, 2020
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी राज्यसभा चुनाव से पहले मायावती ने अपनी पार्टी बसपा के 7 बागी विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया था। इन विधायकों ने पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के खिलाफ बगावत की थी। इसी वजह से मायावती ने इन बागी नेताओं को निकाल दिया था। आर्टिकल में बताया गया है, “बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सपा को हराने के लिए बसपा पूरी ताकत लगा देगी। विधायकों को बीजेपी समेत किसी भी विरोधी पार्टी के उम्मीदवार को वोट क्यों ना देना पड़ जाए।”
यही खबर हमे जी न्यूज की वेबसाइट पर भी मिली। 29 अक्टूबर 2020 को पब्लिश इस खबर में बताया गया कि एमएलसी चुनाव में सपा को जवाब देने के लिए मायावती ने भाजपा को सपोर्ट देने की बात कही थी। खबर के मुताबिक “मायावती ने समाजवादी पार्टी को पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने साजिश के तहत 7 विधायकों को तोड़ा है, उनका झूठा हलफनामा दिलवाया। उन्होंने कहा कि सपा को उसकी ये हरकत भारी पड़ेगी। अब समाजवादी पार्टी को सबक सिखाने के लिए वे बीजेपी का साथ भी दे सकती हैं। सपा को सबक सिखाने के लिए बीजेपी का साथ देना पड़ा तो देंगे।’ मायावती ने ये भी कहा है कि सपा को सबक सिखाने के लिए वो बीजेपी को वोट देना पड़ा तो भी पीछे नहीं हटेंगी। एमएलसी के चुनाव में बीएसपी जैसे को तैसा जवाब देने के लिए पूरा जोर लगाएगी।’
Claimed By : Social Media Posts
Fact Check : Misleading