असम में विधानसभा चुनावों से पहले ही ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट चीफ मौलाना बदरुद्दीन अजमल कासमी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। लोगों का दावा है कि इस वीडिया में बदरुद्दीन अजमल कासमी असम को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं। हालाँकि पड़ताल करने पर पता चलता है कि अजमल के एक वर्ष पुराने भाषण से दो अलग अलग हिस्सों को जोड़ा गया है।
विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस वायरल वीडियो का लिंक शेयर करते हुए एक ट्वीट थ्रेड लिखा जिसमें उन्होंने बदरुद्दीन अजमल को ‘जिहादी’ बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि एआईयूडीएफ चीफ ने भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाए जाने की बात कही है।
भाजपा नेता मेजर सुरेन्द्र पुनिया ने ट्विट कर लिखा कि यें हैं एआईयूडीएफ के अध्यक्ष अजमल जो कह रहे हैं कि-मुग़लों ने 800 सौ साल राज किया, सब हिंदुओं को कवर्ट करेंगे, एक दिन भारत को इस्लामिक देश बनायेंगे। आदरणीय राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी इसके साथ मिलकर आपकी कांग्रेस असम में चुनाव लड़ रही है, आप लोग नये जिन्ना पैदा कर रहे हो। दूरदर्शन के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भारत पर बरसों मुगलों ने शासन किया और भविष्य में भी भारत इस्लामिक राष्ट्र बनेगा। मिलिये “सेकुलर” कांग्रेस के नए सहयोगी बदरुद्दीन अजमल से।
एबीपी न्यूज एंकर आस्था कौशिक ने ट्विट कर लिखा ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बदरूद्दीन अजमल कह रहे हैं कि भारत जल्द ही इस्लामिक स्टेट बनेगा! क्या अब कांग्रेस पार्टी इस पर अपनी राय ज़ाहिर करेगी? क्योंकि इसी एआईयूडीएफ के साथ असम में कांग्रेस गठबंधन है!
इसके अलावा इंडिया टीवी की एंकर अर्चना सिंह, न्यूज़ नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया, भाजपा नेता विकास प्रीतम सिन्हा, विक्रांत सिंह, भाजपा नेता वाई. सत्या कुमार सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को साझा किया है।
क्या कहा बदरुद्दीन ने?
सोशल
मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि आप ओरिजनल
वीडियो को देखेंगे तो आपको दिखेगा कि जब हेमंत विश्व शर्मा ने मुझे मुगल
कहा था। उस वक्त मैंने कहा था कि भारत पर मुगलों ने 800 वर्षों तक शासन
किया लेकिन क्या उन्होंने कभी भारत को एक इस्लामिक राज्य के बारे में सोचा
लोगों ने कहा नहीं। बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है।
अलग- अलग मेरे स्पीच को जोड़कर इसे बनाया गया है।
If you see the actual video you’ll find that I was asking people that when Himanta Biswa Sarma called me Mughal, I had said that Mughals ruled India for 800 years but did they even think of making India an Islamic state? People said ‘No’: AIUDF chief Badruddin Ajmal
— ANI (@ANI) March 10, 2021
क्या है हकीकत?
पड़ताल में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से सम्बंधित भाषण का पूरा वीडियो मिलता है। वीडियो 21 मिनट का है, इसे एक साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। यह वीडियो असम के बारपेटा का है। इस वीडियो को सुनने के बाद पता चलता है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गयी है, इस भाषण के 5 मिनट 50 सेकंड से लेकर 8 मिनट 20 सेकंड के हिस्से को क्लिप किया गया है। अपने भाषण में मौलाना बदरुद्दीन अजमल कह रहे हैं, “इसी भारत पर मुग़ल बादशाहों ने 800 साल राज किया। किसी ने ऐसा सपना नहीं देखा, किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि इस देश को इस्लामिक राष्ट्र बना दे। अगर वो चाहते तो 800 साल में एक भी हिन्दू नहीं रहता सबको मुसलमान बना देते. लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया? (भीड़ ‘ना’ में जवाब देती हुई)। उन्होंने हिम्मत नहीं की। उसके बाद अंग्रेजों ने 200 साल राज किया। उन्होंने भी देश को इसाई राष्ट्र बनाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने भी हिम्मत नहीं की। क्या थी उनमें हिम्मत? (भीड़ ‘ना’ में जवाब देती हुई)।
इसके बाद भारत आज़ाद हुआ। 70 सालों में कांग्रेस ने 55 साल राज किया। जवाहर लाल नेहरू से लेकर, शास्त्री, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह और नरसिम्हा राव नेता रहे. किसी ने भी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोशिश नहीं की लेकिन मोदीजी, ये सपना मत देखिये, ये सपना झूठा हो जाएगा। इस बार मोदीजी, भाजपा, आरएसएस, हेमंत बिस्वा शर्मा ऐंड पार्टी को जवाब दीजिये। ताला चाभी पर वोट दीजिये ताकि मोदी जी प्रधानमंत्री न बनें। मिनिस्ट्री किसकी बनेगी? हमारे गठबंधन की। इंशाल्लाह, कांग्रेस यूपीए महागठबंधन की सरकार बनेगी और आपकी पार्टी एआईयूडीएफ ताला चाभी की इसमें भागीदारी होगी।”
बता दें बदरुद्दीन की पार्टी एआईयूडीएफ असम में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। असम में कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल की ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट(एआईयूडीएफ )से गठबंधन किया है। असम में राज्य की 33 सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका में हैं। 2016 के विधानसभा चुनाव में अजमल की पार्टी ने 13.05 प्रतिशत वोट शेयर के साथ राज्य की 126 में से 13 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस ने 30.96 प्रतिशत वोटों के साथ 26 सीटों पर जीत हासिल की थी।