Breaking
24 Dec 2024, Tue

महाराष्ट्र के कन्नड़ विधानसभा में कुल मतदान से ज्यादा वोट निकलने का दावा गलत है

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था। चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आया था। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वोटों की हेराफेरी को लेकर सोशल मीडिया पर कई दाव किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में अब लोग दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र की छत्रपतिसंभाजीनगर जिले के कन्नड़ विधानसभा क्षेत्र के तलनेर गांव में कुल मतदान से ज्यादा वोटों को गिनती हुई है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

यूट्यूबर अभिसार शर्मा ने एक वीडियो में बताया कि महाराष्ट्र की कन्नड़ विधानसभा के तलनेर गांव में कुल वोट 396 है, इनमे 312 वोट पड़े हैं। इनमे शिवसेना यूबीटी को 194, शिवसेना शिंदे को 326 वोट, निर्दलीय को 104 वोट मिले। इन सबको जोड़कर 624 आता है। वोट 312 डाले गए लेकिन 624 मतों को गिनती हुई।

सुरभि ने लिखा, ‘EVM में बड़ी गड़बड़ होती है ये पूरा देश जनता है पर भाजपा नही मानती क्योंकि अगर EVM हैं तो भाजपा है ! कुछ इस प्रकार से समझिए तलनेर निर्वाचन क्षेत्र EVM ने की हुई धांधली ! – कुल गांव मतदाता – 312 – यूबीटी शिवसेना- 194 – शिंदे समूह – 326 – स्वतंत्र- 104 – कुल मतों की गिनती – 624 ये सिर्फ एक मतक्षेत्र का परिणाम है अगर पूरी जांघ हो तो सोचिए कितनी बड़ी गड़बड़ी देश की जनता के सामने आ जाएगी !’

अभिजीत ने लिखा, ‘कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र के तलनेर गांव में 312 वोट पड़े, लेकिन एकनाथ शिंदे के उम्मीदवार को 326 वोट मिले। इसके अलावा, गांव के लिए अंतिम वोट गिनती 624 थी। यह 298 वोट अतिरिक्त है।’

इसे भी पढ़िए: महाराष्ट्र के अवधान गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को जीरो वोट मिलने का दावा गलत है

इसके अलावा शिवसेना यूबीटी नेता सुषमा आंधरे, एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र अव्हाड, मोहित चौहान, सुरभि, हरमीत कौर, ममता राजगढ़, राम गुप्ता, प्रियमवादा ने भी इसी दावे के साथ एक्स पर पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में पता चलता है कि महाराष्ट्र की कन्नड़ विधानसभा सीट पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जीत दर्ज की है। शिवसेना की संजना जाधव ने इस चुनाव में कुल 84,492 वोट हासिल की जबकि निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव को 66,291 वोट मिले। संजना जाधव ने हर्षवर्धन जाधव को कुल 18,201 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं, उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के उम्मीदवार उदयसिंह राजपूत तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 46,510 वोट मिले हैं।

इसके बाद छत्रपतिसंभाजीनगर सूचना विभाग के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में बताया गया है कि तलनेर मतदान केंद्र को लेकर गलत जानकारी साझा की जा रही है।

इस पोस्ट में बताया गया है कि तलनेर मतदान केंद्र पर 396 वोट में से 312 वोट ही डाले गए हैं। इनमे पुरुष 178 और महिलाएं 134 हैं। साथ ही एक वोट नोट को डाला गया।

वही उम्मीदवार बात की जाए तो इस मतदान केंद्र पर उदय सिंह सरदार सिंह राजपूत को 14, चव्हाण लक्ष्मण रोहिदास को 1, जाधव रंजना को 3, रंजनाताई (संजना) हर्षवर्द्धन जाधव को 131, अयास मकबूल शाह को 4, हजास मोह.सय्यद को 1, जाधव हर्षवर्द्धन रायभान को 101 और मनीषा राठौड़ को 2, मनोज केशवराव पवार को 50, वैभव रमेश भंडारे को 1, सै अहमद खा अब्दुल रशीद खा को 2, संगीता गणेश जाधव को 1 वोट मिला। इस तरह इन प्रत्याशियों को 311 वोट हासिल हुए वहीं एक वोट नोट को दिया गया। इस तरह तलनेर मतदान केंद्र पर 312 लोगों ने मतदान किया।

दावामहाराष्ट्र के कन्नड़ विधानसभा के तलनेर गांव में कुल मतदान 312 से ज्यादा 624 वोट निकले।
हकीकततलनेर गांव में प्रत्याशियों को कुल 312 वोट ही हासिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *