Breaking
23 Dec 2024, Mon

महाराष्ट्र में मनसे उम्मीदवार को अपने ही बूथ पर दो वोट मिलने का दावा गलत है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के दहिसर विधानसभा में राज ठाकरे की पार्टी के कैंडिडेट राजेश येरुनकर को उनके ही क्षेत्र के बूथ पर दो वोट मिले हैं जबकि उनके घर में चार वोट हैं।

रणविजय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी के कैंडिडेट राजेश येरुनकर का कहना है ‘मैं यहां का स्थानीय निवासी हूं. मेरे घर में 4 वोट हैं- मैं, मेरी पत्नी, मेरी बेटी और मेरी मां… और EVM में मुझे सिर्फ 2 वोट मिले. ऐसा कैसे हो सकता है कि मेरी मां या पत्नी या बेटी ने मुझे वोट न दिया हो?”

वामपंथी कृष्णकान्त ने लिखा, ‘ महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी मनसे के उम्मीदवार राजेश येरुनकर के घर में 4 वोट हैं- पत्नी, बेटी मां और वे खुद। राजेश के बूथ पर उनको EVM में सिर्फ 2 वोट मिले। EVM बहुत पवित्र चीज है। ब्रह्मा जी ने अपने खुद के हाथों से बनाया है। सवाल करना धर्मद्रोह है। क्या समझे?’

एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र ने लिखा, ‘दहिसर विधानसभा क्षेत्र (153) से एमएनएस उम्मीदवार राजेश येरुंकर का कहना है कि जिस हिस्से में मैं उम्मीदवार हूं, वहां एमएनएस को केवल 2 वोट मिले हैं। यह संभव नहीं है कि मेरी मां, पत्नी और बेटी ने भी मुझे वोट न दिया हो। ईवीएम की बैटरी 99% तक भरी हुई थी, लेकिन फॉर्म नंबर 17सी और ईवीएम का सीरियल नंबर मेल नहीं खा रहे हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है।

इसके अलावा विकास बंसल, अनुराग वर्मा, रविश कुमार पैरोडी, महेश दीक्षित, संतोष ने भी यही दावा किया है।

इसे भी पढ़िए: सम्भल में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाकर मस्जिद में दाखिल होने का दावा गलत है

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे सम्बन्धित कीवर्ड्स की मदद ली तो बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में नगर निकाय ने अपने बयान में कहा कि आरोपों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव में बीएमसी आयुक्त और प्रशासक भूषण गगरानी मुंबई शहर के जिला चुनाव अधिकारी थे। फॉर्म 17-सी के अनुसार, येरुंकर को विशेष मतदान केंद्र से 53 वोट मिले थे। फॉर्म 17सी और ईवीएम मशीन में दर्ज कुल मतदान का आंकड़ा और मशीन का क्रमांक पूरी तरह मेल खाते हैं। फॉर्म 17सी की एक प्रति मतदान वाले दिन सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को दी गई थी।

बीएमसी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी FAQ नंबर 34 में कंट्रोल यूनिट की 99% बैटरी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है। ईवीएम की बैटरी को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह 4 बैलेट यूनिट और 1 कंट्रोल यूनिट के साथ 2000 वोट दर्ज कर सके। जब करंट लोड कम होता है (जैसे एक बैलेट यूनिट के साथ 1000 से कम वोट), तो बैटरी की खपत भी कम होती है और वोल्टेज 7.4V से नीचे नहीं गिरता। इस वजह से बैटरी 99% दिखती है।

पड़ताल में यह भी पता चलता है कि महाराष्ट्र की दहिसर सीट से भाजपा की मनीषा चौधरी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के विनोद घोसालकर को 44329 वोटों के अंतर से हराया। मनीषा चौधरी को कुल 98587 वोट जबकि विनोद घोसालकर को 54258 वोट मिले हैं। इस मतगणना में तीसरे नंबर पर मनसा के राजेश राजेश येरुनकर रहें, जिन्हें कुल 5456 वोट मिले हैं।

दावादहिसर विधानसभा में राज ठाकरे की पार्टी के कैंडिडेट राजेश येरुनकर को अपने क्षेत्र के बूथ पर दो वोट मिले थे।
हकीकतराजेश येरुनकर को अपने क्षेत्र के बूथ पर कुल 53 वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *