Breaking
23 Dec 2024, Mon

सुल्तानपुर में रोडवेज कर्मचारी की हत्या में जातिगत एंगल नहीं है

सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि यूपी के सुल्तानपुर में एक ब्राह्मण शख्स की हत्या कर दी गयी। इस हत्या में जातिगत एंगल के साथ हिंदुत्व को निशाना बनाया जा रहा है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि हत्या की इस वारदात को जमीन विवाद की वजह से अंजाम दिया गया था, साथ ही दोनों पक्ष एक ही जाति से हैं।

अनुज अग्निहोत्री ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सुल्तानपुर… हिंदुत्व के हवन में ब्राह्मणों की आहूति। सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी ब्राह्मण सुरेन्द्र पांडे 65 वर्षीय की बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या। अपराध मुक्त प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन ब्राह्मणों की हत्याएं न होती हों। यही हिंदुत्व शंखनाद है।’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमे अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक गोसाईगंज थाने के नरायनपुर गांव निवासी रिटायर्ड रोडवेज कर्मी सुरेंद्र प्रताप पांडेय की 17 नवंबर को सुदनापुर बाजार के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र अभिषेक पांडेय ने गांव के ही कैलाशनाथ मिश्र, अंकित मिश्र, बद्री प्रसाद मिश्र, आदित्य मिश्र उर्फ मनू और तीन-चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अभिषेक पांडेय का आरोप है कि जमीन के विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश में उनके पिता की आरोपियोे ने गोली मारकर हत्या की है।

पुलिस ने आरोपी कैलाशनाथ मिश्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि नामजद चौथा आरोपी अंकित मिश्र पुलिस की पकड़ से दूर था। बीते 25 नवंबर को आरोपी अंकित मिश्र ने पुलिस की घेराबंदी तोड़कर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जहां उसे सात दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। एसओ अखिलेश सिंह ने सीजेएम नवनीत सिंह की कोर्ट में अर्जी देकर आरोपी की अंकित मिश्र की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद करने के लिए तीन दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था।

दावासुल्तानपुर में ब्राह्मण सुरेन्द्र पांडे की हत्या की गयी।
हकीकतसुरेन्द्र पांडे की हत्या की वारदात को उनके गांव के ही कैलाशनाथ मिश्र, अंकित मिश्र, बद्री प्रसाद मिश्र, आदित्य मिश्र उर्फ मनू ने अंजाम दिया था। दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद था। पुलिस ने बीते दिनों अंकित मिश्र को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना में जातिगत एंगल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *