Breaking
15 Jan 2025, Wed

अमेरिका में कुरान की वजह से घर में आग न लगने का दावा गलत है

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में आग ने तबाही मचाई हुई है। 7 जनवरी 2025 के बाद से इस आग से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आग में भारी नुकसान हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि लॉस एंजिल्स में एक घर में पवित्र कुरान थी इसीलिए उस घर में आग नहीं लगी जबकि उसके आसपास के घर जल गए। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

आयशा माजिद खान ने लिखा, ‘यह फोटो देखिये और कहिए सुभहानल्लाह अल जज़ीरा के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मौजूद एक मुस्लिम के घर में मुक़द्दस और पवित्र कुरान थी, इसलिए अल्लाह ताला ने उसे एक बड़ी आपदा से बचा लिया जबकि उसके आस पास का सारा घर जल गया’

सायमा खान ने लिखा, ‘बेशक अल्लाह ही ज़िंदा और क़ायम रहने वाला है! यह फोटो देखिये और कहिए सुभहानल्लाह अल जज़ीरा के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मौजूद एक मुस्लिम के घर में मुक़द्दस और पवित्र कुरान थी, इसलिए अल्लाह ताला ने उसे एक बड़ी आपदा से बचा लिया. जबकि उसके आस पास का सारा घर जल गया’

फुरकान ने लिखा, ‘लॉस एंजिल्स में लगी आग उस घर से बच गई जो पाक कुरान सीखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था और इसे पाठ करने के लिए आग लगभग सभी अन्य घरों के किनारों से गुजर गई। यह पूरी दुनिया के लिए एक महान [अयाह] है दोनों विश्वासियों और अविश्वासियों। अल्लाह बहुत मेहरबानहै’

इसी तरह का दावा शाहनवाज खान, खुर्शीद पठान ने भी किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो हमे यह तस्वीर न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में मिली। 24 अगस्त 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के लहाइना कस्बे को राख में तब्‍दील कर दिया। इस सब के बीच माउई के जगलों में लगी भीषण आग में सिर्फ एक घर बच गया। इस घर की छत पूरी तरह से लाल है इसलिए इसे ‘द रेड हाउस दैट सर्वाइव्‍ड हवाई वाइल्‍ड फायर’ कहा गया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घर की मालिक पैटी तमुरा इसके चमत्कारिक तरीके से बचने का श्रेय इसकी मजबूत कंक्रीट की दीवारों को देते हैं, उन्होंने कहा कि उनके दादा बिल्डर थे। तमुरा बताती हैं कि उनके दादा ने घर बनाने के समय कीटों और सूखी सड़ांध से बचाने के लिए सीमेंट का इस्तेमाल किया था। शायद इसी वजह से ये लाल छत वाला घर भयंकर आग में भी बिना किसी नुकसान के बच गया।

वहीं होनोलुलु सिविल बीट रिपोर्ट मे उन संभावित कारणों पर चर्चा की गयी है जिसकी वजह से घर आग से बच गया। इसके अलावा बीबीसी, मिरर यूके ने भी इस सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रकाशित की है।

दावाअमेरिका में एक घर में कुरान होने की वजह से उसमे आग नहीं लगी
हकीकतअमेरिका के लहाइना कस्बे में अगस्त 2023 में आग लगी थी। इस दौरान एक घर बच गया था। यह तस्वीर पुरानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *