Breaking
15 Jan 2025, Wed

अमेरिका में आग पर काबू न होने पर अजान देने का दावा गलत है

अमेरिका के लॉस एंजेलिस राज्य में लगी भीषण आग पर काबू अभी तक नहीं पाया गया है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। वीडियो में कुछ लोग नमाज पढ़ रहे हैं, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि जब अमेरिका में आग पर काबू करने के लिए लोग अजान दे रहे हैं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

चांदनी ने लिखा, ‘अजान की सदायं बुलंद करते हुए अमरीकी मुसलमान बेकाबू आग के सामने हर मुमकिन और पूरी टेक्नोलॉजी फैल और बेबस नजर आ रही है अमेरिकी कैलिफोर्निया तो ऐसे में वहां के बाशिंदे मुस्लमान इन आग को काबू पाने के लिए अपने अल्लाह اللّٰہُ से फरियाद करते हुए’

नाजनीन अख्तर ने लिखा, ‘आग पर काबू पाने के लिए मुसलमानों से अज़ान दिलाई लास एंजलस’

असरा नाज ने लिखा, ‘अग्निकांड जब सारी कोशिशें और तकनीक विफल हो गई तो अज़ान देना पड़ रही है, आधा अमेरिका आग से ढका हुआ है, आधा अमेरिका बर्फ से ढका हुआ है।बेशक सुपर पावर अल्लाह की ज़ात है’

इसके अलावा शफक, अबूतलिब, मुदासिर ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है ।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो एक्स पर इम्तियाज महमूद के एक्स अकाउंट पर मिला। इम्तियाज ने इस वीडियो को जून 2022 को पोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के कराची में एक सुपरमार्केट में आग लगने के बाद लोगों ने नमाज पढ़ी।

इस घटना से जुड़ी जून 2022 की न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें वायरल वीडियो को भी देखा जा सकता है। दरअसल 1 जून 2022 को कराची के जेल चौरंगी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के अंदर स्थित सुपरस्टोर में अचानक आग लग गई थी। पाकिस्तानी अखबार डॉन की 3 जून 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में एक एक शख्स की मौत हुई थी।

दावाअमेरिका में आग काबू न होने पर लोग अजान दे रहे हैं।
हकीकतयह वीडियो पाकिस्तान का है। साल 2022 में एक सुपरमार्किट में आग लगने के दौरान लोगों ने अजान दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *