Breaking
15 Jan 2025, Wed

कैलिफोर्निया में आग से बचने वाली इमारत मस्जिद नहीं है

संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अरबों डॉलर की संपत्ति आग की वजह से जलकर खाक हो चुकी है जबकि 16 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, लोग दावा कर रहे हैं कि आसपास के इलाका जल गया लेकिन मस्जिद को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह इमारत मस्जिद नहीं हैं।

आयशा खान ने लिखा, ‘लॉस एंजिलिस शहर पूरा जल कर ख़त्म हो गया अल्लाह की शान देखो मस्जिद के 1 km के एरिया में सिर्फ मुस्लिम आबादी रहती है और वहा आग तक नहीं पहुंच सकी ये है अल्लाह की शान अल्लाह हू अकबर’

नेशन मुस्लिम ने लिखा, ‘माशाअल्लाह सब जल गया लेकिन मस्जिद और मस्जिद के पड़ोसी बच गए!’

इबरार अहमद ने लिखा, ‘लॉस एंजिलिस शहर पूरा जल कर ख़त्म हो गया अल्लाह की शान देखो मस्जिद के 1 km के एरिया में सिर्फ मुस्लिम आबादी रहती है और वहा आग तक नहीं पहुंच सकी ये है अल्लाह की शान अल्लाह हू अकबर’

इसके अलावा नाजिर, नवाज ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल द्रश्य को गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमे यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। ‘FOX 11 Los Angeles’ के इस वीडियो में वायरल वीडियो वाली इमारत को देखा जा सकता है। यूट्यूब के इस वीडियो में इस इमारत को ‘Griffith Observatory’ बताया गया है।

इस सम्बन्ध में इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि पता चला कि यह इमारत अमेरिका के लॉस एंजेलेस, कैलिफ़ोर्निया, में स्थित एक प्रसिद्ध खगोलीय वेधशाला (Observatory) और लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यह ग्रिफ़िथ पार्क में स्थित है और अपने सुंदर स्थान, खगोलीय जानकारी, और अद्भुत नज़ारों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ से लॉस एंजेलेस शहर और हॉलीवुड साइन का शानदार दृश्य दिखाई देता है। यहाँ एक प्रसिद्ध ज़ीउस टेलीस्कोप (Zeiss Telescope) है, जिससे आगंतुक खगोलीय वस्तुओं जैसे चंद्रमा, ग्रह और तारे देख सकते हैं। रात के समय यहाँ आसमान का अध्ययन करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह स्थान न केवल खगोल विज्ञान के शौकीनों के लिए बल्कि प्रकृति और विज्ञान में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए आदर्श है।

दावाअमेरिका में आग में पूरा इलाका जल गया लेकिन मस्जिद बच गयी।
हकीकतवायरल वीडियो में नजर आ रही इमारत मस्जिद नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *