Breaking
15 Jan 2025, Wed

तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर करोड़ों रुपये के जेवरात मिलने का दावा झूठा है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में भारी मात्रा में सोने के जेवर को देखा जा सकता है। लोग इस क्लिप को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि तिरुपति के पुजारी के घर से 128 किलो सोना मिला है। इससे पहले भी यह वीडियो समान दावे के साथ वायरल हो चुका है।

सपा नेता लोटन राम निषाद ने एक्स पर लिखा, ‘तिरूपति में पुजारी के घर से 128 किलो सोना, 150 करोड़ कैश और 70 किलो हीरे बरामद, जो संपत्ति रिश्तेदारों में बांटी गई वो अलग,धर्म एक ऐसा बिजनेस है जो लोगों की आर्थिक लूट के तौर पर किया जाता है’

शोभनाथ राव ने लिखा, ‘तिरूपति में पुजारी के घर से 128 किलो सोना, 150 करोड़ कैश और 70 किलो हीरे बरामद, जो संपत्ति रिश्तेदारों में बांटी गई वो अलग,धर्म एक ऐसा बिजनेस है जो लोगों की आर्थिक लूट के तौर पर किया जाता है,दुनियां का सबसे बड़ा बगैर रिस्क का धंधा,इसलिए कि पड़ा लिखा सबसे बड़ाअन्धा है।’

इसके अलावा राम सिंह, उमाजीत ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर करोड़ों रुपये के जेवरात मिलने की कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

इसके बाद हमे वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो एक पत्रकार Mahalingam Ponnusamy की प्रोफाइल पर मिला। 20 दिसंबर 2021 के इस पोस्ट में बताया गया है कि वेल्लोर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया जिसने एक ज्वेलरी स्टोर में डाका डाला था और 15 किलो सोना और हीरे लेकर भाग गया था।

इस सम्बन्ध में इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 22 दिसंबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, 15 दिसंबर को वेल्लोर के ज्वैलरी शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 15.9 किलो सोना और आठ करोड़ रुपये के हीरे बरामद किए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये चोरी टीकारमन नाम के एक 22 साल के एक युवक ने की थी। उसने ज्वेलरी स्टोर के पीछे की दीवार में बड़ा छेद किया था, जहां से वो अंदर घुसा और चोरी की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। पुलिस ने चोरी किया गया 15.9 किलो सोना और 8 करोड़ के हीरे बरामद किये थे।

दावा तिरुपति मंदिर के पुजारी के घर करोड़ों रुपये के जेवरात पकड़े गए।
दावेदारतिरुपति में पुजारी के घर से 128 किलो सोना और 150 करोड़ नकदी मिलने के दावे से वायरल वीडियो ज्वैलरी शोरूम में चोरी के बाद बरामद हुए जेवरों का है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *