नए साल की शुरुआत में अमेरिका का केलिफोर्निया राज्य आग की चपेट में हैं। कई लोगों की मौत हुई है, लोगों का घर जल गया है। लोग बेघर हो गए हैं, जानवर भी परेशान हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि अमेरिका में लोग कैलिफोर्निया की आग को अल्लाह की सजा बता रहे हैं क्योंकि अमेरिका ने फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायल का साथ दिया।
चांदनी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अब तो गैर मुस्लिम भी अलल ऐलान कह रही है के लॉस एंजेलिस और कैलिफोर्निया की आग दर असल खुदा का अजाब और खुदा का इंतेकाम है ये अमेरिकी खातुन इस आग को गाजा पर जालिम इजरायल का नरसंहार और अमेरिकी माली इमदाद का नतीजा समझती है’
अब तो गैर मुस्लिम भी अलल ऐलान कह रही है के लॉस एंजेलिस और कैलिफोर्निया की आग दर असल खुदा का अजाब और खुदा का इंतेकाम है
— 𓂆 چاندنی (@Chandnii__) January 13, 2025
ये अमेरिकी खातुन इस आग को गाजा पर जालिम इजरायल का नरसंहार और अमेरिकी माली इमदाद का नतीजा समझती है… #GazaGenocide pic.twitter.com/91WTCuupOa
असरा नाज ने लिखा, ‘अब तो गैर-मुस्लिम भी खुलेआम कहने लगे हैं कि LosAngeles की आग वास्तव में अल्लाह की सजा और अल्लाह का बदला है। यह अमेरिकी महिला इस आग को गाजा पर क्रूर इजरायली आक्रमण और अमेरिकी वित्तीय सहायता का परिणाम मानती है।’
अब तो गैर-मुस्लिम भी खुलेआम कहने लगे हैं कि LosAngeles की आग वास्तव में अल्लाह की सजा और अल्लाह का बदला है।
— Asra Naaz (@Asra_naazz) January 12, 2025
यह अमेरिकी महिला इस आग को गाजा पर क्रूर इजरायली आक्रमण और अमेरिकी वित्तीय सहायता का परिणाम मानती है।#LosAngelesFires #Gaza #Palestine #CaliforniaWildfires #America pic.twitter.com/fGaAswMNaA
इसके अलावा हुसैन अहमद, यादाउल्लाह कादरी ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे पता चला कि टीवी शो में नजर आ रही महिला टेलर एलिसन स्विफ्ट एक अमरीकी पॉप गायिका हैं। इस वीडियो में टेलर एलिसन स्विफ्ट अंग्रेजी में कहती हैं कि इजरायल ने डेढ़ साल तक अमेरिकी करदाताओं द्वारा वित्तपोषित मिसाइलों से गाजा पर हमला किया। हालांकि, केवल दो दिनों में ईश्वरीय प्रतिशोध ने संयुक्त राज्य अमेरिका को प्राकृतिक आपदा के रूप में चपेट में लिया और गाजा से भी बड़े क्षेत्र को नष्ट कर दिया। यह घटना न्याय और उत्पीड़न का समर्थन करने के परिणामों के बारे में गंभीर सवाल उठाती है।
हमने टेलर एलिसन स्विफ्ट की वायरल बातों के संबंधित कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें कोई विश्वनीय रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि यह वीडियो अमेरिकी टॉक शो ‘Tonight Show starring Jimmy’ Fallon का है। टॉक शो का यह वीडियो यूट्यूब पर 12 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया था।
इस वीडियो में टेलर एलिसन स्विफ्ट कहीं भी अमेरिका में आग या गाजा में इजरायल की कार्रवाई की बात नहीं कर रही हैं। साथ ही यह वीडियो अमेरिका में नये साल 2025 की आग और इजरायल-फिलिस्तान के तनाव से पहले का है। फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव है।
दावा | अमेरिका में कैलिफोर्निया की आग को अल्लाह की सजा है क्योंकि अमेरिका ने फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायल का साथ दिया। |
हकीकत | अमेरिकी सिंगर टेलर एलिसन स्विफ्ट का वायरल वीडियो एडिटेड है। |