Breaking
6 Feb 2025, Thu

बिहार में बुजुर्ग महिला के साथ मंदिर में गैंगरेप का दावा गलत है

बीते दिनों बिहार के जमुई जनपद में एक बुजुर्ग महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी। इस मामले में लोग दावा कर रहे हैं कि इस वारदात को मंदिर में अंजाम दिया गया।

तनवीर ने एक्स पर लिखा, ‘बिहार 55 साल की महिला के साथ 3 लोगों ने मंदिर के अंदर गैंग रेप किया। महिला को दरिंदों ने मंदिर के अंदर घसीट कर ले गई करीब 3 घँटे तक महिला को नोचा, महिला ने विरोध किया तो दरिंदों ने को खूब पीटा छी कितने गंदे लोग है एक तरफ बेटी पूजते है दूसरी तरफ लूटते है।’

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘बिहार एक मंदिर परिसर में 55 साल की बुज़ुर्ग महिला के साथ गैंगरेप का मामला! देर शाम तीन दरिंदों ने 55 वर्षीय महिला को घसीटकर मंदिर के बाउंड्री में ले गए! फिर उस बुज़ुर्ग महिला के साथ मारपीट व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया! शर्मनाक!’

मोहम्मद अकमल ने लिखा, ‘हिंदूराष्ट्र में सब चलेगा’

अमित यादव ने लिखा, ‘वाह बधाई हो बिहार वासियों आपको हिदुत्व वाली सरकार अब आपकी माँ को भी नहीं छोडेंगे मनुवादी सोच!’

इसके अलावा रिजवान अहमद, टीम राईजिंग ने भी यही दावा किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बन्धित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो हमे इस सम्बन्ध में 24 नवम्बर 2024 को प्रभात खबर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक मलयपुर थाना क्षेत्र में एक महादलित महिला अपने भांजे के घर खाना लाने के लिए गयी थी।

इस सम्बन्ध में दैनिक भास्कर, हिंदुस्तान, जमुई टुडे, जी न्यूज ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है। इन रिपोर्ट्स में मंदिर परिसर में गैंगरेप की वारदात का जिक्र नहीं हैं। साथ ही पुलिस के प्रेस नोट भी मंदिर को घटनास्थल नहीं बताया गया है।

हमने एक स्थानीय मीडिया संस्थान ‘अपना जमुई’ के पत्रकार रोहित कुमार से सम्पर्क किया। उन्होंने भी मंदिर में घटना से इनकार किया। इसके बाद हमने मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार से बात की। उन्होंने बताया है कि यह घटना किसी मंदिर या मंदिर परिसर में नही हुई थी। गांव के मंदिर से काफी दूर नदी के पास एक पहाड़ी पर झाड़ियों में वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

दावा बिहार में एक बुजुर्ग महिला के साथ मंदिर में गैंगरेप किया गया।
हकीकतबिहार के जमुई जनपद के मलयपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के साथ नदी के पास वारदात को अंजाम दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *