Breaking
5 Feb 2025, Wed

मेरठ में ठाकुरों ने प्रजापति समाज की बारात डीजे से नहीं निकलने दी? यह दावा गलत है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ लोग हाथ में लाठी-डंडे लेकर घूम रहे हैं। इस वीडियो को जातिगत रंग देते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि यूपी के मेरठ में ठाकुरों ने प्रजापति समाज की बारात डीजे से नहीं निकलने दी।

सपा समर्थक शिवम यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ठाकुरों ने प्रजापति समाज की बारात डीजे से नहीं निकलने दी। मेरठ की सरधना विधानसभा के कलांदी गांव मे ठाकुरों का कहर, प्रजापति समाज के घर मे घुसकर धारधार हथियारों और लाठी डंडो से किया प्रहार त्वरित संज्ञान ले’

दीपक ने लिखा, ‘मेरठ में अरुल गोविल जोकि राम का रोल निभाया था के जीतते ही वहां राम राज्य की शुरुआत हो चुकी है प्रजापति समाज की बारात डीजे से नहीं निकलने दी मेरठ की सरधना विधानसभा के कलांदी गांव मे ठाकुरों का कहर, प्रजापति समाज के घर मे घुसकर धारधार हथियारो व लाठी डंडो से किया प्रहार’

उमाजीत ने लिखा, ‘हम किस सदी में है जहाँ जाती है की जाती नहीं मेरठ की सरधना कलादि गाँव के प्रजापति समाज के घर सादी समारोह था डीजे से बारात निकल रही थी लेकिन कुछ ठाकुर समाज के लोग डीजे से बारात निकलने का बिरोध कर रहे है क्यों की प्रजापति शूद्र समाज से आता है’

विजय ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में गुंडाराज और ठाकुरवाद अपने चरम पर है.. डीजे के साथ नहीं निकलने दी प्रजापति की बारात। मेरठ की सरधना विधानसभा के कलांदी गांव मे ठाकुरों का कहर,प्रजापति समाज के घर मे घुसकर धारधार हथियारों और लाठी डंडो से किया प्रहार।’

कांग्रेस नेता राहुल राय प्रजापति ने लिखा, ‘मेरठ की सरधना विधानसभा के कलांदी गांव में ठाकुर समाज के लोगों ने #प्रजापति समाज की बारात डीजे से नहीं निकलने दी , भाजपा की सामंती सरकार में जातिवाद का नंगानाच चरम पर है’

ब्रजेश कुमार प्रजापति ने लिखा, ‘प्रजापति समाज की बारात को ठाकुर समाज ने डीजे से नहीं निकलने दी… उत्तर प्रदेश में जातीय भेदभाव चरम पर… मेरठ की सरधना विधानसभा के कलांदी गांव मे ठाकुरों का कहर, प्रजापति समाज के घर मे घुसकर धारधार हथियारों और लाठी डंडो से किया प्रहार… त्वरित संज्ञान ले’

इंदर बजरंगी ने लिखा, ‘और योगी योगी, मोदी मोदी करो… #प्रजापति समाज की बारात डीजे से नहीं निकलने दी मेरठ की सरधना विधानसभा के कलांदी गांव मे ठाकुरों का कहर, #प्रजापति समाज के घर मे घुसकर धारधार हथियारों और लाठी डंडो से किया प्रहार’

स्वामी प्रसाद मौर्या ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में जातिवाद का नंगानाच चरम पर । जनपद मेरठ अंतर्गत सरधना विधानसभा के कलांदी गांव में प्रजापति समाज की बारात में डीजे तो बजने नहीं दिया उल्टे प्रजापति समाज के घरों में घुसकर धारदार हथियारों व लाठी डण्डों से लैस होकर दबंग ठाकुरों ने बुरी तरह मारपीट कर जातीय कहर वरपाया।’

इसके अलावा नवीन अख्तर, बसावन इंडिया, वोइस ऑफ़ प्रजापति, आर्यन जैसवाल, सोनू कुमार, अजय प्रजापति, प्रज्ज्वल यादव, बद्री पाल, महिमा यादव, यूपी कांग्रेस, अनिल यादव ने भी इस वीडियो को जातिगत रंग देते हुए पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे इस सम्बन्ध में स्थानीय पत्रकार की मदद से एक पक्ष की एफआईआर कॉपी मिली। इस शिकायत में मेरठ के सरधना क्षेत्र के कालन्दी गांव निवासी सत्येन्द्र ने बताया है कि दो दिन पूर्व उसकी माँ का निधन हो गया था। पडोस में ही मुकेश प्रजापत के बेटे की शादी थी, इस दौरान घर के सामने से दो बार डीजे बजाया गया। जब डीजे बजाने से मना किया तो उन पर हमला कर दिया जिसमे सत्येन्द्र घायल हो गए।

इसके बाद हमने सरधना क्षेत्र के कालन्दी गांव की सरपंच कविता से सम्पर्क किया। कविता ने हमे बताया कि गांव निवासी सत्येन्द्र राजपूत और मुकेश प्रजापत पड़ोसी हैं। 15 जनवरी को सत्येन्द्र की 45 वर्षीय माँ सुनीता की हार्टअटैक से मौत हो गयी थी। इस वजह से परिवार में गम का माहौल है। दो दिन बाद ही मुकेश प्रजापत के परिवार में शादी थी। सत्येन्द्र के परिवार ने मुकेश प्रजापत को घर के पास डीजे न बजाने का आग्रह किया था जिस पर उन्होंने भी सहमती दी थी। शादी वाली रात पूरे गांव में डीजे बजाया गया, इस पर किसी ने सवाल नहीं उठाया।

लेकिन रात करीबन साढ़े 12 बजे डीजे सत्येन्द्र राजपूत के घर के पास पहुँच गया, कुछ युवकों ने डीजे बंद नहीं करने दिया। इस पर जब सत्येन्द्र ने आपत्ति की तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर 14 टाँके आए हैं। सरपंच पति ने बताया कि इस घटना के बाद ग्रामीणों के साथ बैठकर दोनों पक्षों को समझा दिया था लेकिन अगली सुबह सत्येन्द्र राजपूत पक्ष के लोगों ने मुकेश प्रजापत पक्ष पर हमला किया। वायरल वीडियो में यही लोग लाठी-डंडे लेकर नजर आ रहे हैं।

इसके बाद हमने सरधना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह से सम्पर्क किया। उन्होंने हमे बताया कि इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गयी। किसी की जाति की वजह से कोई विवाद नही हुआ, एक पक्ष के परिवार में गमहीन माहौल की वजह से डीजे बजाने से मना किया था। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, वो एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

दावा मेरठ में ठाकुरों ने प्रजापति समाज की बारात डीजे से नहीं निकलने दी।
हकीकतमेरठ के सरधना क्षेत्र की इस घटना में एक पक्ष के परिवार में गम का माहौल था, इस वजह से उन्होंने डीजे बजाने पर आपत्ति की थी। इससे पहले तक डीजे को पूरे गांव में बजाया गया था। इस मामले में जातिगत विवाद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *