Breaking
5 Feb 2025, Wed

अमेठी में सेना के जवान के पिता की हत्या की घटना 5 साल पुरानी है

सोशल मीडिया एक वीडियो पोस्ट कर लोग दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में सेना के एक जवान के पिता की हत्या कर दी गयी। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह घटना 5 साल पुरानी है।

ब्रजेश कुमार प्रजापति ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हृदयविदारक घटना… फौजी के पिता की हत्या… यह वीडियो अमेठी का है, स्ट्रेचर पर पिता की लाश है और जो बिलख रहा है वो पुंछ में तैनात जवान सूर्य प्रकाश मिश्र हैं। घर में घुसकर एक सैनिक के पिता की हत्या कर दी गई। जो सैनिक सरहद पर देश की रक्षा करता है वो अपने घर में ही अपने पिता को नहीं बचा सका… शर्मनाक’

दीपक बाबू ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी कहते हैं की गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी में एक सैनिक जो देश की सीमा पर लड़ रहा है उस सैनिक के पिता की घर में घुसकर हत्या कर दी जाती है’

दिलशेर आलम ने लिखा, ‘अपराधो गढ़ उत्तर प्रदेश हृदयविदारक यह वीडियो अमेठी का है, स्ट्रेचर पर पिता की लाश है और जो बिलख रहा है वो पुंछ में तैनात जवान सूर्य प्रकाश मिश्र हैं। घर में घुसकर एक सैनिक के पिता की हत्या कर दी गई। जो सैनिक सरहद पर देश की रक्षा करता है वो अपने घर में ही अपने पिता को नहीं बचा सका। भारतीय मीडिया तक यह सब ख़बर नहीं पहुंचती है? या फ़िर भारतीय मीडिया दिखाना नहीं चाहती?’

एक यूजर गुरु ने लिखा, ‘अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश में आपका स्वागत है ! ये वीडियो अमेठी का है , स्ट्रेचर पर पिता की लाश है और जो बिलख रहा है वो आर्मी का जवान सूर्य प्रकाश मिश्रा है !! घर में घुस कर एक सैनिक के पिता की हत्या कर दी गई है !!’

चुन्नी लाल ने लिखा, ‘हृदयविदारक यह वीडियो अमेठी का है, स्ट्रेचर पर पिता की लाश है और जो बिलख रहा है वो पुंछ में तैनात जवान सूर्य प्रकाश मिश्र हैं। घर में घुसकर एक सैनिक के पिता की हत्या कर दी गई। जो सैनिक सरहद पर देश की रक्षा करता है वो अपने घर में ही अपने पिता को नहीं बचा सका।’

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमे यह वीडियो पत्रकार मनीष पांडेय के एक्स अकाउंट पर मिला। मनीष ने इस वीडियो को 22 जुलाई 2020 को पोस्ट करते किया था।

इसके बाद हमे इस सम्बन्ध में अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 23 जुलाई 2020 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर राजेंद्र प्रसाद मिश्र (56) की उनके पड़ोसी परिवार के छह लोगों ने लाठी डंडों व लोहे की राड व पाइप मारकर हत्या कर दी। अपने पिता की हत्या से आहत उनके बेटे सूर्य प्रकाश ने कहा कि मैं पूरे देश की रक्षा करता हूं लेकिन अपने पिता को नहीं बचा सका। जब मैं अपने पिता को नहीं बचा सका तो देश के लिए क्या कर पाऊंगा?

घटना के बाद पुलिस ने राजेंद्र के मझले पुत्र सत्य प्रकाश मिश्र की तहरीर पर तीन सगे भाई अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ल, वागीश शुक्ल व अधिवक्ता चंद्रभान शुक्ल के अलावा अशोक शुक्ल के पुत्र गौरव शुक्ल, वागीश शुक्ल के पुत्र सत्यम शुक्ल व चंद्रभान शुक्ल के पुत्र सागर शुक्ल के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की।

हमे इस सम्बन्ध में अमेठी पुलिस का एक्स पोस्ट भी मिला। पुलिस ने इस नोट में बताया है कि राजेन्द्र मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने 17 घंटे बाद अशोक कुमार शुक्ल, वागीश शुक्ल, चंद्रभान शुक्ल, गौरव शुक्ल, वागीश शुक्ल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

दावा उत्तर प्रदेश के अमेठी में सैनिक के पिता की हत्या कर दी गयी।
हकीकतअमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सैनिक के पिता की हत्या का मामला जुलाई 2020 का है। इस मामले में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *