Breaking
5 Feb 2025, Wed

घर में साफ पानी आता है? पत्रकार राहुल कंवल और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का जनता से मुलाकात का वायरल वीडियो एडिटेड है

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान है। इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट हॉट सीट बना हुआ है। बीते तीन चुनावों से पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यहाँ से जीतते आए हैं, इस बार भाजपा ने प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित पर भरोसा जताया है। इस बीच सोशल मीडिया में प्रवेश वर्मा का इण्डिया टुडे के पत्रकार राहुल कंवल से बातचीत का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो एक महिला बताती है कि उनके घर में साफ पानी है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।

आम आदमी पार्टी के एक्स अकाउंट ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘TV कैमरे के सामने जनता ने प्रवेश वर्मा का कर दिया Moye-Moye’

आआप कार्यकर्त्ता रवि पांडेय ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘TV कैमरे के सामने जनता ने प्रवेश वर्मा का कर दिया Moye-Moye केजरीवाल का काम बोलता है।’

काव्या ने लिखा, ‘प्रवेश वर्मा का मोए मोए हो गया ये चले हैं केजरीवाल को हराने’

प्रियंका कक्कर ने लिखा, ‘भाजपा के जोकर को दिल्ली की जनता ने दिया Live reality check’

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमे यह वीडियो ‘इंडिया टुडे’ के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में 20 मिनट 25 सेकेंड्स पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा है।

इसी वीडियो में राहुल कंवल महिला से साफ पानी को लेकर सवाल पूछते हैं, जवाब में महिला कहती है कि हाँ पानी सही आ रहा है, बिजली मिल रही है…दो सौ यूनिट फ्री बिजली है। 500-600 महीने का बिल आता है। जो नलका लगा है, उसमे गन्दा पानी आता है। हमने RO लगा रखा है।

दावा प्रवेश वर्मा के सामने एक महिला ने कहा कि उसके घर में साफ पानी आता है।
हकीकतयह वीडियो एडिटेड है। इस वीडियो के आगे हिस्से में महिला ने बताया कि उसके घर गन्दा पानी आता है, RO लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *