Breaking
12 Mar 2025, Wed

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने वीडियो कॉल पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को फटकार नहीं लगाई थी

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद लगातार योगी सरकार को निशाना बना रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद कहते हैं कि तुम्हारा कुम्भ तो विशेष होना चाहिए था, तुमने तो कहा था कि 100 करोड़ की व्यवस्था है तो 40 करोड़ लोगों के आने पर व्यवस्था क्यों बिगड़ रही है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि शंकराचार्य ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाई।

समाजवादी पार्टी समर्थक संजय यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज शंकराचार्य जी योगी जी से विडियोकाल पर बात किए हैं और जोरदार डांट लगाए हैं आपको पता होगा कि #महाकुंभ2025प्रयागराज में 3 बार आग लग चुकी है और 3 से ज्यादा जगहों पर भगदड़ मच चुकी है कितनों की जान गई है यह स्पष्ट पता ही नहीं चला’

कपिल मुनि तिवारी ने लिखा, ‘वीडियो कॉल पर योगी आदित्यनाथ जी को शंकराचार्य जी ने लगाई फटकार…. जो लोग शंकराचार्य जी का अपमान कर रहे थे, उन्हें भी अब नाक रगड़ के माफी मांग लेना चाहिए जगतगुरु शंकराचार्य जी से।’

सपा समर्थक योगेश यादव ने लिखा, ‘तुम तो कह रहे थे मैंने पूरी व्यवस्था करी है, 40 करोड़ आने वाले है और 100 करोड़ की व्यवस्था की है। फिर 100 करोड़ की व्यवस्था में 40 करोड़ के आने पर तुम्हारी व्यवस्था बिगड़ क्यों जा रही है? शंकराचार्य जी ने लगाई योगी आदित्यनाथ को फटकार’

सपा कार्यकर्त्ता आकाश शंखधार ने लिखा, ‘वीडियो कॉल शंकराचार्य जी किसे फटकार लगा रहे हैं’

फेसबुक पर भी इस वीडियो को अपलोड किया गया है।

इसके अलावा कृष्णा, परमानन्द, जीतू, अमर नाथ यादव, अखिलेश यादव, देव लाल, प्रेरणा यादव, बाबा, सूरज, जय सिंह यादव ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमने देखा कि इस वीडियो पर ‘चौचक मीडिया’ लिखा है। हमे चौचक मीडिया नाम का फेसबुक पेज मिला। चौचक मीडिया के फेसबुक और यूट्यूब पर इस वीडियो को 5 फरवरी को ‘वीडियो कॉल पर डांट लगाते दिखे शंकराचार्य, योगी आदित्यनाथ को गलती का कराया अहसास’ टाईटल के साथ अपलोड किया गया था।

इसके बाद हमने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की टीम के एक सदस्य से सम्पर्क किया। नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि इस वीडियो में शंकराचार्य एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। उन्होंने हमे इस चैनल का लिंक भी उपलब्ध करवाया। यूट्यूब पर ‘Jamwat’ के इस वीडियो में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने वीडियो कॉल से इंटरव्यू दिया था। 3 फरवरी 2025 के इस वीडियो में वायरल वीडियो वाली बातचीत को स्पष्ट देखा जा सकता है। इस वीडियो में दो मिनट 30 सेकेंड्स पर पत्रकार देवांशी जोशी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से पूछा कि क्या ये प्रश्न आपसे नहीं पूछा जाएगा कि सारे महाकुम्भ में ऐसा होता रहा है, जहाँ भगदड़ मचती है, लोग घायल होते हैं, हर बार इस्तीफे नहीं मांगे जाते हैं।

इसके जवाब में आगे बढकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अगर भगदड़ मचती ही है तो तुम्हारी व्यवस्था कहाँ गयी। फिर तो जैसा पिछला कुंभ था, वैसा ही तुम्हारा कुंभ हो गया। उससे विशेष कहाँ हुआ। तुम्हारा कुंभ तो विशेष होना चाहिए था न। तुम तो कह रहे थे कि तुमने पूरी व्यवस्था कर रही है। तुम तो कह रहे थे कि 40 करोड़ आने वाले हैं, 100 करोड़ की व्यवस्था की है तो 40 करोड़ आ रहे हैं तो व्यवस्था बिगड़ क्यों जा रही है।

दावा शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने वीडियो कॉल पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाई।
हकीकतशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद वीडियो में योगी आदित्‍यनाथ से बात नहीं कर रहे थे। उन्होंने यूट्यूब चैनल Jamwat से बात करते हुए सीएम योगी की आलोचना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *