Breaking
12 Mar 2025, Wed

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में संविधान को पैरों के पास नहीं रखा था

संसद में बजट सत्र के दौरान मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने राज्यसभा में संविधान की प्रतियों से इलेस्ट्रेशन हटाए जाने का मुद्दा उठाया, जिसके बाद सदन का माहौल गरमाया गया। सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर तनातनी देखने को मिली। इसी बीच सोशल मीडिया में भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा का एक वीडियो है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि जेपी नड्डा ने संविधान को पैरों के पास में रख दिया था।

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सँविधान का अपमान किया है नड्डा ने,जब सँविधान सम्भाल नही सकते हो,तो हाथ में क्यों लेते हो। बीजेपी वाले ऐसे ही देश के सँविधान का अपमान करते हैं।’

वामपंथी कृष्णकान्त ने लिखा, ‘संविधान की मूल प्रति को नड्डा अपने पैरों के पास रखते क्यों दिख रख रहे हैं? क्या हर सत्र में संविधान का अपमान करना भाजपा का संकल्प है? लगता है कि इस बार इनको सुपारी दी गई है।’

कांग्रेस नेता श्रीनिवासन ने लिखा, ‘माननीय नड्डा जी…संविधान को पैरों में रखते है?’

मोलीटिक्स ने लिखा, ‘बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा राज्यसभा में संविधान को अपने पैर के पास रखते हुए साफ़ तौर पर देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस वज़ह से बीजेपी नेता को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।’

इसके अलावा अमित यादव, संदीप, हंसराज मीणा, सोहेब पटेल, राजस्थान यूथ कांग्रेस, लुटियंस मीडिया ,निगार प्रवीन, Amock, दीपक खत्री ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में वायरल वीडियो संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में 12 मिनट 15 सेकेण्ड जेपी नड्डा संविधान की मूल प्रति दिखा रहे हैं। इसके बाद वो इस मूल प्रति के साथ थोडा नीचे झुकते हैं लेकिन उसी वक्त कैमरा एंगल बदल जाता है। इसके बाद सभापति मालदीव की संसद के स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला और विदेशी डेलिगेशन का स्वागत करते हैं।

इसी वीडियो में जब कैमरा वापस जेपी नड्डा की ओर लौटता है और वो अपनी बात को बताते हैं ।तब ठीक 15 मिनट 30 सेकेण्ड पर वह संविधान को अपनी डेस्क से उठाते दिख रहे हैं। जिसमें उन्होंने आज के समय में संविधान की सभी प्रतियों में इलस्ट्रेशन छापने की मांग की।

अपनी पड़ताल में हमे संसद टीवी की एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली। इस फुटेज में जेपी नड्डा के इस प्रकरण से सम्बंधित पूरा वीडियो दिखाया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब नड्डा संविधान की मूल प्रति दिखा रहे थे। इसी दौरान वो प्रति को टेबिल पर रखते हैं लेकिन तब संविधान की मूल प्रति का थोडा बैलेंस बिगड़ता है (शायद प्रति का साइज और वजन ज्यादा होने की वजह से) और वो नीचे की ओर जाती है लेकिन जेपी नड्डा उसे वापस उठा लेते हैं, वो संविधान की मूल प्रति को पैरों केपास नहीं रखते।

दावा भाजपा अध्यक्ष ने राज्यसभा में संविधान को पैरों के पास रखा था।
हकीकतवायरल वीडियो एडिटेड है, आगे का हिस्सा काट दिया गया है। असल वीडियो में उन्होंने संविधान की मूल प्रति को पैरों के पास नहीं रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *