Breaking
12 Mar 2025, Wed

यूपी में साजिद की हत्या पत्नी के साथ गैंगरेप मामले में गवाह होने की वजह से नहीं हुई थी

सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गयी। यह युवक अपनी पत्नी के साथ गैंगरेप के मामले में गवाह था। इस वजह से बदमाशों से उसकी हत्या कर दी।

हारून खान ने लिखा, ‘साजिद (40) ने भोला यादव और उसके साथियों के खिलाफ अपनी पत्नी के अपहरण और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई 20 फरवरी को थी, भोला यादव ने साजिद को पास के खेत में मिलने के लिए बुलाया, जहां भोला ने उसे पीटा और जलाकर मार डाला।’

समाजवादी पार्टी के नेता जितेन्द्र वर्मा ने एक्स पर लिखा, ‘मैनपुरी जिले में बदमाशों ने पहले पत्नी का गैंगरेप किया फिर पत्नी के गैंगरेप के गवाह उसके पति की जिंदा जला कर निर्मम हत्या दी भाजपा सरकार व यूपी पुलिस बताए यूपी में कानून का इकबाल कहाँ बचा है’

अशरफ हुसैन ने लिखा, ‘गैंगरेप पीड़िता के पति मोहम्मद साजिद को जिंदा जलाया, आरोप भोला यादव पर… मैनपुरी की यह महिला गैंगरेप पीड़िता है। महिला का कहना है कि 4 महीने 10 दिन तक बंधक बनाकर इनके साथ ज्यादती की गई। आरोपी दबंग ग्रामप्रधान भोला यादव है। महिला का पति मोहम्मद साजिद इस केस में गवाह और वादी था। उस पर लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बात ना मानने पर भोला यादव ने पीड़िता के पति को खेत पर बुलाया और युवक को मारकर उसे जला डाला।’

नाजनीन अख्तर ने लिखा, ‘मैनपुरी की यह महिला गैंगरेप पीड़िता है 4 महीने 10 दिन तक बंधक बनाकर इसके साथ ज्यादती की गई. आरोपी दबंग ग्रामप्रधान भोला यादव है महिला का पति केस में वादी था उस पर लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा था बात ना मानने पर भोला यादव ने पीड़िता के पति को खेत में बुलाकर मारकर जला डाला’

आजाद समाज पार्टी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र में घटी यह घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि कानून-व्यवस्था की घोर विफलता और अपराधियों के बेखौफ होने का प्रतीक भी है।’

इसके अलावा यूपी कांग्रेस, सदफ अफरीन, आदिल, योगिता, जफर, द मुस्लिम, मुस्लिम स्पेस ने भी यही दावा किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 19 जनवरी 2025 को प्रकाशित इन रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनपुरी में थाना बिछवां क्षेत्र में साजिद की हत्या उसकी पत्नी आमना और उसके प्रेमी सुमित ने की थी।

एसपी ने बताया कि जांच में मामला कुछ अलग ही निकला। बताया कि मृतक की पत्नी आमना भोला यादव से बदला लेना चाहती थी। साथ ही वह उससे रुपये व प्लाट भी ऐंठना चाह रही थी। उसने अपने प्रेमी सुमित कश्यप के साथ योजना बनाई। योजना अनुसार, सुमित ने उसके पति साजिद के साथ इंजन चोरी करने का प्लान बनाया। सुमित ने आमना को नींद की गोलियां लाकर दीं। 16 जनवरी की देर शाम को आमना ने अपने पति के खाने में नींद की दो गोलियां मिला दीं। इसके बाद साजिद इंजन चोरी करने के लिए घर से निकल गया। सुमित खेत पर पहुंचने में लेट हुआ तो साजिद ने खुद की इंजन खोल लिया और सुमित का इंतजार करने लगा। सुमित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाया और अपनी बाइक खड़ी कर साजिद के पास पहुंचा। अब तक साजिद को गोलियों का नशा हो चुका था। उसने नशे में सुमित से उसकी पत्नी से रिश्ता रखने के लिए झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस पर सुमित ने इंजन खोलने वाले लोहे के रिंच से साजिद के सिर पर प्रहार किया। साजिद के बेहोश होने पर सुमित ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।

मोबाइल से मिले सीडीआर से घटना की सच्चाई खुल गई। पुलिस ने साजिद की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। हत्याकांड में प्रयोग की गई नींद की गोलियां और मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

दावा यूपी के मैनपुरी में साजिद की पत्नी के साथ गैंगरेप हुआ था। इस घटना का गवाह महिला का पति साजिद था, अब साजिद को आरोपी भोला यादव ने जिंदा जलाकर मार दिया।
हकीकतसाजिद की हत्या उसकी पत्नी और प्रेमी सुमित ने की थी।दोनों मिलकर भोला यादव से रुपये व प्लाट ऐंठना चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *